Posts

Showing posts from July, 2025

कासिमाबाद के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक शिक्षा रत्न से सम्मानित विजय शंकर यादव की मनाई गई जयंती

Image
  मरदह – स्थानीय शिक्षा क्षेत्र कासिमाबाद के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक शिक्षा रत्न से सम्मानित विजय शंकर यादव जी, जिनका नाम ही शिक्षा के लिए समर्पण की पहचान बन गया है। आज उनकी 69वीं जयंती बड़ी ही श्रद्‌धापूर्वक मनाई गई। वहीं छात्रों एवं शिक्षकों ने उनके कार्यो को याद करते हुए उनकी कमी महसूस की साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा भी लीं। जहाँ बच्चों ने पौधारोपण कर इन्हें याद किया. वहीं बच्चों ने गाँव में घूम-घूमकर शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास भी किया, साथ ही उनके शिक्षा सभी के लिए ही ऐसा विचार जो कि संस्थापक महोदय ने हमारे लिए दिया था उसे लोगों के साथ सांझा भी किया और उपहार भी दिये गये साथ ही बच्चों को चाकलेट भी बांटी गई।। इस अवसर पर निर्देशक राम लखन यादव जी, प्रधानाचार्या श्रीमती एकता सिंह एवं शिक्षकों ने द्वाबों संग उन्हें याद कर उनके छोड़े कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया ।