Posts

Showing posts from June, 2023

आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने के संबंध में ज्ञापन

Image
  अंबेडकरनगर।  समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने के संबंध में  जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन दिनांक 28.06.2023 को सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है। जो बेहद गंभीर है दुखदाई मुद्दा है। भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ व मुख्यमंत्री महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था। परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है शासन प्रशासन की शिथिलता पूर्ण के कारण ही यह घटना घटित हुई है । शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता

भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश घर-घर बांटे जा रहे हैं पत्रक

Image
  अंबेडकर नगर ।  केंद्र सरकार की 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गांवों और शहरों की बूथों पर सघन सम्पर्क कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों बताकर उक्त के सम्बंध संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्रक को वितरित कर रहे हैं।           विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के नगर मण्डल की बूथ संख्या 38 बरवा नासिरपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, पूर्व पार्षद विजय कुमार भुर्जी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अतुल मिश्र,शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश तिवारी,रमेश मिश्र,राजित राम वर्मा के साथ जन सम्पर्क करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश के साथ देश और समाज हित में लगातार काम कर रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बीते 9 सालों में देश में अभूतपूर्व विकास किया गया है।मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।मोदी जी की सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना में 17 करोड़ से भी अधिक किसानों का बीमा करवाया है।80 करोड़ देश वासियों को खाद्य सुरक्षा ग

थाना को0 अकबरपुर के गैगस्टर एक्ट के अभियोग में वाछित रू0 25 हजार का इनामिया अभियुक्त मो0 इसरार पुत्र दरगाही पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार।

Image
            अंबेडकरनगर।   थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जाफरगंज रेलवे क्रासिंग के पास खंडवा मोड़ पर वाँछित अभियुक्त अपराधी का इंतजार कर रहे थे कि तभी रेलवे क्रासिंग की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आते हुए दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम को देखकर खंडवा जाने वाली सड़क पर तेज गति से मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा और मोटर साइकिल को तेजी से मोड़ते समय मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये रुकने के लिये कहा गया तो  पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को नियत्रित करने हेतु आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें उक्त अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है । *पूछताछ का विवरण-* पुलिस पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम मो0 इसरार पुत्र दरगाही निवासी लोरपुर ताजन थाना को

जिला नगरीय अभिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित

Image
अंबेडकर नगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय अभिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि द्वितीय किश्त के सत्यापन के लिए 495 लाभार्थियों की सूची प्रेषित की गयी है, जिसमें से 198 लाभार्थियों की जाँच / सत्यापन आख्या प्राप्त है। न०पा०परि० जलालपुर, न०पा०परि० टाण्डा, नगर पंचायत इल्तिफातगंज, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, नगर पंचायत जहाँगीरगंज व नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की जाँच /सत्यापन आख्या लम्बित है।तृतीय किश्त के सत्यापन के लिए 1902 लाभार्थियों की सूची प्रेषित की गयी है, जिसमें से 572 लाभार्थियों की जाँच / सत्यापन आख्या प्राप्त है। न०पा०परि० अकबरपुर, नगर पंचायत इल्तिफातगंज व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जाँच / सत्यापन आख्या लम्बित है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय का जिन लाभार्थियों का द्वितीय, तृतीय किस्त लंबित है उसका सत्यापन कराते हुए है जल्द से जल्द किस्त जारी किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बै

मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के क्रियान्वयन का प्रस्ताव अनुमोदित

Image
  मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना में 18 वर्ष से 60 वर्ष आयु के सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमियों द्वारा आवेदन किया जा सकेगा। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे सूक्ष्म उद्यमियों को आच्छादित किया जायेगा जो जी0एस०टी0 विभाग के द्वारा संचालित व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं हैं। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्गीकृत उद्यमी को निम्नानुसार लाभ देय होगाः दुर्घटना के फलस्वरूप मृत्यु होने पर 05 लाख रुपये। दुर्घटना के फलस्वरूप स्थायी अपंगता पर 05 लाख रुपये। दुर्घटना के फलस्वरूप आंशिक स्थायी अपंगता पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण -पत्र में उल्लिखित दिव्यांगता प्रतिशत के अनुसार। दुर्घटना होने की दशा में पीड़ित के परिवार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था में आवेदन करने के उपरान्त समस्त प्रपत्रों की एक प्रति सम्बन्धित जिले के उपायुक्त उद्योग को प्रस्तुत की जाएगी। पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमी की दुर्घटना होने की दशा में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, उपायुक्त उ

1922 प्रतिकार चौरी चौरा सिर्फ़ हमारा इतिहास ही नहीं बल्कि अंग्रेजों के ज़ुल्म का पलटवार है : रवि किशन

Image
          मल्टीटैलेंटेड अभिनेता सह भाजपा सांसद रवि किशन आज की तारीख़ में एक फ़ायरब्रांड नेता के तौर पर भारतीय राजनीतिक पटल पर उभर कर सामने आए हैं। भोजपुरी, हिंदी, मराठी, बंगाली सहित तमाम भारतीय भाषाओं में सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रवि किशन एक देशभक्ति से सराबोर नई फ़िल्म लेकर आए हैं। उनकी देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा थियेटर में प्रदर्शन के लिए तैयार है जो आगामी 30 जून को पैन इंडिया एक साथ रिलीज़ की जा रही है। फ़िल्म आज़ादी की लड़ाई के दौरान घटित हुई एक सत्य घटना पर आधारित है जिसका केंद्रबिंदु गोरखपुर के पास स्थित चौरी चौरा स्टेशन है। जहाँ आज़ादी की लड़ाई में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ब्रिटिश पुलिस चौकी में आग लगा दिया था जिसमें 22 अंग्रेज पुलिस कर्मचारी जिंदा जलकर मर गए थे।चौरी चौरा में हुए उस ऐतिहासिक घटना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 2022 में इस फ़िल्म का फिल्मांकन उत्तरप्रदेश में ही शुरू कर दिया गया था। अब यह फ़िल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है जिसको आगामी 30 जून से थियेटर में देखा जाएगा। आने वाले दिनों में जब ये फ़िल्म थियेटर में प्रदर्शित ह

एनटीपीसी टांडा में परियोजना प्रमुख के साथ ग्रामीण हितधारकों की बैठक का आयोजन

Image
टांडा अंबेडकर नगर।  एनटीपीसी-टाण्डा में परियोजना प्रमुख श्री बी.सी.पलेई की अध्यक्षता में ग्रामीण हितधारकों (ग्राम प्रधान) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के गावों के लिए किये गये विविध कार्यों एवं उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं पर निर्मित एक लघु फिल्म दिखाई गई।   इसके उपरान्त एक-एक करके सभी प्रधानों से गावों के समुचित विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये, जिसमे सभी ग्राम प्रधानों ने एनटीपीसी के सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया एवं अपने सुझाव प्रबंधन के समक्ष रखे।  इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री पलेई ने कहा कि एनटीपीसी अपनी परियोजनाओं के आसपास अवस्थित गावों के विकास एवं ग्रामवासियों की खुशहाली में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामवासियों को साथ में लेकर गावों में विकास करने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।   इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (मा0सं0) श्री रजनीश कुमार खेतान द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में

जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण , जिला न्यायाधीश , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

Image
  रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,अंबेडकरनगर।  मा0 जिला न्यायाधीश श्री पदम नारायण मिश्र, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर श्री अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर श्री अजीत कुमार सिन्हा व अपर जिलाधिकारी श्री सदानंद गुप्ता द्वारा जिला कारागार अम्बेडकरनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में बंद बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक/पुरुष बैरक/किशोर बैरक के निरीक्षण के साथ ही जेल कैम्पस में ही संचालित डिस्पेन्सरी का भी निरीक्षण किया तथा डिस्पेन्सरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने महिला बैरक मेें पहुंच कर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा उन्हें सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं समय पर मुहैया कराये जाते रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मा0 मुख्य न्य

जिलाधिकारी के बार-बार आदेश के बावजूद भी नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अधिकारी नहीं ले रहे हैं रुचि

Image
अकबरपुर, अंबेडकरनगर।  सार्वजनिक नाली को ठीक कराने के बाबत नगर पालिका परिषद अकबरपुर और जिलाधिकारी महोदय को बार-बार शिकायत करने के बाद भी पीड़ित को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। प्रार्थी के के मौर्या ने  नाली की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका से लेकर जिलाधिकारी तक का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर नगर पालिका को आदेश भी दिया गया लेकिन अभी तक नाली जस की तस है। कागजों में नाले की खुदाई भी नगर पालिका द्वारा करवा दी गई, उस पर ह्यूम पाइप  का कार्य भी करवा दिया गया। लेकिन हकीकत में मौके पर कोई भी ह्यूम पाइप मौजूद नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो पाइप नगर पालिका द्वारा लगवाया गया था उसे कुछ लोगों द्वारा हटा दिया गया।  मामला कटारिया याकूबपुर वार्ड नंबर 7 विजय गांव नगर पालिका परिषद अकबरपुर का है।  शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि वार्ड नंबर 7 में पानी निकार्सी हेतु नाली  का निर्माण किया गया तथा नगर पालिका द्वारा ह्युम पाइप (सीमेंट पाइप) डाल दिया गया था जिसमे विपक्षी ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रा पल्टन व राकेश कुमार व अनुप कुमार आत्मज श्री राम लौटन एंव परिवार के अरन स

भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, भीम आर्मी के जिला सचिव रजत आर्य ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा देने की मांग की

Image
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,अंबेडकरनगर।  उत्तर प्रदेश में सहारनपूर के देवबंद इलाके में भीम आमी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे। हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फार्यरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं। चंद्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां से शुरुआती इलाज के बाद सहारनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। | अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। वही अंबेडकरनगर में भीम आर्मी के नेताओं ने इस मामले की कड़ी शब्दों में निंदा की है भीम आर्मी के जिला सचिव रजत आर्य ने कहा हक अधिकारों की आवाज़ उठाना इतना बड़ा गुनाह हो गया कि इस तरह के कायराना हरकतों पर उतर आये।  चन्द्रशेखर आज़ाद की हत्या का प्रयास करते हुए उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला किया गया है प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को जेल की सलाख़ों के पीछे डालने का काम करें। मुख्यमंत्री जी  से अनुरोध

रवि यादव ने उत्तरप्रदेश में शुरू की फिल्म नीलकण्ठ की शूटिंग

Image
           बाराबंकी। यश एन्ड राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म नीलकण्ठ की शूटिंग रवि यादव ने उत्तर प्रदेश में मुहूर्त के साथ ही शुरू कर दिया है। फ़िल्म में चम्बल बॉय रवि यादव व अभिनेत्री आँचल पाण्डेय की मुख्य भूमिका है। अभिनेत्री आँचल पांडेय की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है। इसके पहले उन्होंने अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अब वे फिल्म नीलकण्ठ के साथ भोजपुरी फिल्मों में अपने सफर की शुरुआत कर रही हैं। फ़िल्म नीलकण्ठ एक बड़े बजट की भोजपुरी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश में ही विभिन्न लोकेशन्स पर लगभग 40 से 45 दिनों तक चलेगी। इस फ़िल्म में अभिनेता रवि यादव ने तीन तरह के अलग अलग क़िरदार प्ले किये हैं। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए रवि यादव ने बताया कि तीन तरह के किरदार एक ही फ़िल्म में निभाना अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है। इसके पहले भी रवि यादव कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। फिल्म के निर्माता राकेश सिंह ने बताया अच्छी फिल्में बनाने से भोजपुरी समाज में शुधार होगा और इस फिल्म  का फोटो और  पोस्टर एक साथ शूटिंग पूरा होने के बाद आउट किया जायेगा। तब तक दर्शक खुद ही अनुम

एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

Image
  एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 30- 06- 2023  राजकीय आईटीआई टांडा अंबेडकर नगर कार्यालय, जिला सेवायोजन अधिकारी, अम्बेडकरनगर जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सेवायोजन कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा दिनॉकः 30.06.2023 को पूर्वाहन 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला परिसर- राजकीय आई०टी०आई0 टाण्डा, अम्बेडकरनगर में आयोजित होगा। उक्त रोजगार मेले में देश व प्रदेश के निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पसुपथनाथ बायोटेक्नोलाजी प्रा०लि०, निमसन हर्बल इण्डिया, जेपी मैनेजमेन्ट मार्कोंटिंग प्रा०लि, ब्राइट फयचर आग्गेनिक हर्बल प्रा०लि०, ओरियण्ट इलेक्टानिक सर्विस, हाईटेक इम्प्लाई मैनेजमेंट सर्विस,जेपी मैनेजमेंट मार्केटिंग प्र०लिo आदि कंपनियों इस जनपद के बेरोजगार पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को सेवायोजित करने हेतु प्रतिभाग करेंगी। मेले में 18 से 40 वर्ष तक अय के कक्षा 10वीं / 12वी उत्तीर्ण व अन्य उच्चतर योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर

आईसीटी के प्रयोग से बदल रही है प्राथमिक शिक्षा

Image
          हेमन्त कुमार,  सहायक अध्यापक       यूपीएस - दहिला,  विकास खंड - त्रिवेदीगंज, बाराबंकी देश की प्राचीन संस्कृति एवं शिक्षा प्रणाली अत्यंत गौरवशाली रही है। पुराने समय में भी देश में ज्ञान का प्रचार प्रसार बहुत था। समय के साथ साथ देश की शिक्षा प्रणाली में भी परिवर्तन होते रहे है। आधुनिक शिक्षा में सामान्य तौर पर व्यवसायिक तकनीकी शिक्षा और स्किल्स डेवलपमेंट शिक्षा आदि को शामिल किया जो माध्यमिक शिक्षा के बाद दी जाने लगी। इस प्रकार की शिक्षा यूनिवर्सिटीज, वोकेशनल क्लासेज और टेक्निकल इंस्टीट्यूट जैसी संस्थाओं द्वारा संचालित की जाने लगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सभी शिक्षकों और बच्चों में डिजिटल लर्निंग गैप को कम करने एवं डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने की बात कही गई है। यही वजह है की आज प्राथमिक विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लासेज चल रही है और ज्यादा से ज्यादा आई सी टी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) संसाधनों का उपयोग बढ़ा है इसका मुख्य कारण यह है कि आज के बच्चों का मानसिक विकास पूर्व के समय की तुलना मे तेजी से हो रहा है। डिजिटल कंटेंट से बच्चे आकर्षित होते हैं और जल्दी

21 जून से 30 जून तक घर घर सम्पर्क अभियान जारी

Image
  अंबेडकर नगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की कार्यकाल पूरा करने पर भाजपा पूरे माह विभिन्न अभियान चला रही है।21 जून से 30 जून तक घर घर सम्पर्क अभियान चल रहा है।        भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने घर घर सम्पर्क अभियान के अंतर्गत टांडा विधान सभा क्षेत्र के सुलेमपुर शक्ति केंद्र में लोगों से सम्पर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से देश के विकास की गंगा गांवों और शहरी क्षेत्रों में बहाई है वह ऐतिहासिक विकास और उपलब्धियों के रूप में जाना जायेगा।कहा कि भाजपा सरकार ही देश की विकास यात्रा को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।पूर्वर्ती विपक्षी सरकारों ने दशकों सत्ता में रहने के बाद भी देश का विकास नहीं किया।उन्होंने संपर्क अभियान में लोगों से केंद्र में पुनः भाजपा की सरकार बनाने का अनुरोध किया।             लोक सभा विस्तारक राकेश गुप्ता,सह जिला मीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक,सभासद प्रदीप मिश्र,वार्ड अध्यक्ष अनिकेत अग्रहरि के साथ अकबरपुर नगर के बूथ संख्या 98 रसूलाबाद में 100 घरों के 234 लोगों से सम्पर्क कर भाजपा की केंद

मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल 121 बरामद, 02 गिरफ्तार

Image
    जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  संजय राय के पर्यवेक्षण में जनपद अम्बेडकरनगर के  विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल-121 अदद मोबाइल को (कीमत करीब 18 लाख 15 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया। जिसमें थाना जहांगीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पहाड़ी पुत्र बाबूराम लोना नि0 ग्राम सेमऊर खानपुर थाना हंसवर को थाना जहांगीरगंज व मोबाइल रिकवरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया एवं थाना इब्राहिमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू शर्मा उर्फ आदर्श शर्मा पुत्र वीरेन्द्र मोहन शर्मा नि0 ग्राम भैरोपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को थाना इब्राहिम

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Image
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2023-24 के अनुपालन में श्री पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.06.2023 को बाल सम्प्रेक्षण गृह, अयोध्या में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। इस शिविर में श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, प्रभारी अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह, अयोध्या एवं अन्य बाल अपचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुये श्री कमलेश कुमार मीर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर ने बताया कि कोविड- 19 में जो बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं उनके जीवन को संवारने हेतु उ0प्र0 सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस तत्परता का मूल उद्देश्य परेशान बच्चों को तत्काल मदद पहुंचाना है उनको गलत हाथों में जाने से बचाना है इस योजना के तहत अनाथ ह

अरुणोदय पब्लिक स्कूल ने 121 विभूतियों को किया सम्मानित

Image
जनकल्याण किसान एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हुए सम्मानित बाराबंकी।  जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड बंकी क्षेत्र स्थित अरुणोदय पब्लिक स्कूल द्वारा पौधरोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के तहत विद्यालय प्रांगण में चौपाल लगाकर महिला थानाध्यक्ष श्रीमती आशा शुक्ला द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए सभी हेल्पलाइन व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बेटे और बेटियों में समानता रखते हुए उनको उच्च शिक्षा दिलाई जाए। प्रधानाचार्य ने सभी महिलाओं और पुरुषों को मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प भी दिलाया। वहीं जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही एक पौधरोपण अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव वा सभी पदाधिकारियों का पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़ता कदम

एनटीपीसी टांडा में उत्साहपूर्वक मनाया गया 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
  अंबेडकरनगर।  एनटीपीसी टांडा में 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 उत्साहपूर्वक मनाया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी टांडा टाउनशिप के उमंग स्टेडियम में प्रातः 06.00 बजे किया गया। योग प्रशिक्षक एवं पूर्व एनटीपीसी कर्मचारी श्री मोहिंदर सिंह द्वारा विविध योगासनों को अत्यन्त सहज एवं सुरुचिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक, श्री बी.सी. पलेई ने कहा कि इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय ‘‘हर आँगन योग‘‘ एवं “वसुधैव कुटुम्बकम हेतु योग” को याद रखें तथा सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य करें। योगाभ्यास कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं, के.औ.सु.ब. के जवान परिवार सहित उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षक श्री मोहिंदर सिंह ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य योग दिशा निर्देशों के अनुसरण में विविध आसनों का भलीभाति अभ्यास कराया। ध्यातव्य है कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 पर एनटीपीसी टांडा में 19 जून से 24 जून 2023 तक विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस

कृषि मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Image
  अंबेडकर नगर।  अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र के तीन द्विवसीय दौरे पर आए केंद्रीय कृषि एवम कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नगर के न्यू सर्किट हाउस में लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,लोक सभा प्रवास योजना संयोजक अवधेश 7द्विवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,लोक सभा मीडिया संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय,सह मीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक के साथ प्रेस वार्ता कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा किया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का 9 वर्ष का कार्यकाल विकास की ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है।10 वर्ष की बनी योजना का धन भी आवंटित किया और निश्चित अवधि में कार्य को पूरा करने को निश्चय किया।11करोड़ किसानों को ढाई करोड़ लाख रुपए सीधे खातों में जमा किया।2024 तक सभी के पास अपना पक्का मकान हो यह तय किया है।समग्र क्षेत्र, गांव,गरीब और किसान के जीवन में बदलाव आया है।उत्पाद की गुणवत्ता सुधरी है।सैन्य क्षेत्र की रक्षा उपकरण भारतीय हो इस पर तेजी से कार्य हो रहा है।देश में संसाधन को बढ

प्रशासन द्वारा जिला कारागार अम्बेडकरनगर का आकस्मिक निरीक्षण

Image
  अंबेडकर नगर।   जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर  अजीत कुमार सिन्हा द्वारा जिला कारागार अम्बेडकरनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक/पुरुष बैरक/किशोर बैरक, के निरीक्षण के साथ ही जेल कैम्पस में ही संचालित डिस्पेन्सरी का भी निरीक्षण किया तथा डिस्पेन्सरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने महिला बैरक मेें पहुंच कर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा उन्हें सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं समय पर मुहैया कराये जाते रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, प्रभारी जेल अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0 अकबरपुर व थानाध्यक्ष महिला थाना सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद

थाना समाधान दिवस का आयोजन

Image
  अंबेडकर नगर ।  जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए  थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया।         थाना जहांगीरगंज तथा थाना राजेसुल्तानपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।       थाना जहांगीरगंज में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर, थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे। तथा राजेसुलतानपुर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप

धर्मांतरण के मामले में 4 गिरफ्तार

Image
  अंबेडकरनगर।  मालीपुर पुलिस टीम द्वारा  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2023 धारा 323/504/506 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को आज उनके घर ग्राम सैदपुर उमरन व कैंथी नसीरपुर से सुबह करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अभियुक्तगण के पास से धर्म परिवर्तन से सम्बन्धित धार्मिक ग्रंथ 04 अदद बाइबिल व एक अदद छोटी बाइबिल बरामद हुई जिस पर सचित्र ईसा मसीह की फोटो छपी हुई है व 05 अदद ईसा मसीह की सचित्र फोटो कैलेन्डर नुमा बरामद किया गया है । *विवरण नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –* *1.* माधव पुत्र मतऊ निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर । *2.* राम सुरेश पुत्र सुखराज निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर । *3.* संदीप पुत्र स्वारथ निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर । *4.* गिरिजा प्रसाद पुत्र बृजलाल नि0 कैथी नसीरपुर (उसकी) थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर । *विवरण बरामदगी –* *1.* ग्रंथ 04 अदद बाइबिल व 01 अदद छोटी बाइबिल बरामद हुई जिस पर सचित्र ईसा मसीह की फोटो छपी हु

लोक तंत्र सेनानियों को किया गया सम्मानित

Image
  अंबेडकर नगर।  25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपात काल को भाजपा ने काला दिवस के रूप में नगर के लोहिया सभागार में लोक तंत्र सेनानियों को सम्मानित कर मनाया।कार्यक्रम में लोक तंत्र सेनानियों ने लोक तंत्र की हत्या कर लगाए गए आपात के दौरान दी गई यातनाओं का वर्णन कर अत्याचार के बारे में विस्तार से चर्चा किया।             मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय ने आपात काल की चर्चा करते हुए कहा कि लोक तंत्र की हत्या कर 25 जून 1975 को लगवाए गए आपात काल के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लोक तंत्र सेनानियों को भयानक यातनाएं दी गई थी।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014में प्रधामंत्री के रूप में लोक तंत्र की मंदिर सांसद को शाष्ट्रांग प्राणाम कर प्रवेश किया था।           विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि आपातकाल के दौरान भयानक यातनाएं झेलने वाले सेनानी सम्मान के पात्र हैं।      लोक तन्त्र सेनानी परिषद अध्यक्ष रमा शंकर गुप्ता एवम भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधान मंत्री

थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
अम्बेडकरनगर।  जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 25.06.2023 को थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/23 धारा 323, 504, 376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर में वांछित चल रहे अभियुक्त शिवम पुत्र रामसुधार निवासी ग्राम डैयाडीह थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबिर की सूचना पर कुर्की बाजार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री:बोले- गठबंधन ऐसी बारात जिसमें दूल्हे का पता नहीं, मैनपुरी भी नहीं बचा पाएगी सपा

Image
अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कोई भी गठबंधन हो जाए, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी चलेगी। इसमें सपा अपने परिवार की सीट मैनपुरी भी नहीं बचा पाएगी।दयाशंकर सिंह अकबरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देश का विकास किया वहीं विश्व में भारत का मान ऊपर बढ़ाया।जिले में एक सामूहिक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे गठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह ऐसी बारात है, जहां दूल्हे का पता नहीं और बाराती बारात लेकर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधन पहले भी हो चुके है, जहां सपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उनका नतीजा सब जानते है, क्या हुआ। चुनाव से पहले सब भाजपा के साथ आएंगे उन्होंने कहा कि कोई भी गठबंधन हो, लेकिन भाजपा इस बार फिर जीतेगी और पहले से ज्यादा सीट जीतेगी। इस बार मोदी की सुनामी चलेगी, जिसमें सपा अपने परिवार की सीट मैनपुरी भी नहीं बचा पाएगी। सुभासपा अध्

शिक्षकों की लंबित समस्याओं का अविलंब हो निस्तारण : सत्य प्रकाश

Image
  शिक्षकों की प्रांतीय बैठक में उठे ज्वलंत मुद्दे   लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय बैठक लखनऊ दारुलशफा ए ब्लॉक के कॉमन हाल में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों एवं मंडलों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का प्रारंभ देवरिया जनपद अध्यक्ष हेमा त्रिपाठी के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। बैठक का संचालन संगठन  प्रदेश महामंत्री अरूणेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। प्रांतीय महामंत्री ने सदन को सर्वप्रथम गत कार्यवाही से अवगत कराया तत्पश्चात संगठन की अद्यतन उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के द्वारा अब तक लगभग आधा दर्जन आदेश विभाग से कराए जा चुके हैं। संगठन शिक्षकों की समस्याओं को उचित पटल पर रखकर उनका हर संभव समाधान कराने का प्रयास करता है,  साथ ही उच्चाधिकारियों से मिलकर पूर्व में दिए गए मांगपत्रों की नियमित समीक्षा भी करता रहता है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व शिक्षकों व कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या पुरानी पेंश

लगातार हो रहे अवैध खनन पर थानाध्यक्ष अलीगंज ने कड़ी कारवाई करते हुए 4-5 ट्रैक्टर ट्राली लोडर मशीन को जब्त कर लिया

Image
अंम्बेडकरनगर।  थाना अलीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत  हिथूरी के रसूलपुर मोलनाचक में लगातार हो रहे अवैध खनन पर आखिरकार दबाव में आकर थानाध्यक्ष अलीगंज को कार्यवाही करनी ही पड़ी! थानाध्यक्ष अलीगंज ने कारवाई करते हुए बीती रात्रि में लगभग 4-5 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी खुदाई करने वाली लोडर मशीन को जब्त कर लिया और जब्त करते हुए रात्रि में ही थाना अलीगंज ले गयी,ग्रामीणों की माने तो इस क्षेत्रों में लगभग महीनों से रात्रि के समय में चोरी चुपके से अवैध खनन किया जा रहा था लेकिन कई प्रयासों के बाद थाना अलीगंज को आखिरकार सफलता मिल ही गयी!रसूलपुर मोलनाचक के आस पास के क्षेत्रों में  रात्रि के समय बड़े पैमाने पर खनन माफिया ऐक्टिव होकर खनन का काम कर रहे हैं सवाल यह उठता है कि बीट सिपाही क्या कर रहा है बीट सिपाही सोता रहा अवैध खुदाई हो रहा!सूत्रो की माने तो ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए सेटिंग करने का प्रयास किया जा रहा है! देखना यह होगा कि कारवाई होती हैं या बस खानापूर्ति करके ट्रैक्टर ट्राली छोड़ दिया जायेगा!

अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर

Image
 अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर योगा.....ये करने से ही होगा खुद से खुद को जानो तुम  अब खुद को पहचानो तुम  जीवन जीना - जीना है  हंसते -  हंसते जीना है  सारे ग़म अब दूर करो तुम  कर योगा मजबूत बनो तुम  कर योगा मजबूत बनो तुम कर योगा मजबूत बनो तुम ये करने से ही होगा ये योगा  ये योगा ये योगा जो - जो रोज नहीं आएंगे  योग नहीं वो कर पाएंगे  ज्यों - ज्यों बढ़ती उमर जाएगी  त्यों - त्यों वो पछतायेंगे  इसीलिए मैं कहता हूँ   लीन योग में मैं रहता  हूँ  लीन योग में मैं रहता  हूँ  लीन योग में मैं रहता  हूँ  ये करने से ही  होगा ये योगा ये योगा ये योगा योग दिवस हम मना रहे हैं  दुनिया को दिखला रहे हैं  जो हैं अब तक दूर - दूर  हम उनको भी बता रहे हैं  आओ मिलकर सभी करेंगे हम ऐसी मिशाल बनेंगे   हम ऐसी मिशाल बनेंगे  हम ऐसी मिशाल बनेंगे  ये करने से ही होगा  ये योगा ये योगा ये योगा अरविन्द अंजान शिक्षक एवं समाजसेवी

हटाये गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के अधीक्षक डॉ भास्कर

Image
  अंबेडकर नगर।  आखिरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को पैसे के लेनदेन के मामले में अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। बताते चलें कि बीते दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के अधीक्षक डॉ भास्कर द्वारा एक पैसे के लेनदेन के मामले का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे, जहां कुछ ने लोगों ने इसे घूसखोरी के मामले से जुड़ा हुआ बताया, वही अधीक्षक ने सफाई देते हुए बताया कि यह उधारी के पैसे का लेनदेन था। फिलहाल वीडियो की वायरल होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा ने इन्हें पद से हटाते हुए डॉ पी के बादल को प्रभारी अधीक्षक का चार्ज दिया है, और अगले आदेशों तक डॉक्टर भास्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में सम्बद्ध किया है। इस मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा यह मामला किस प्रकार से जुड़ा हुआ है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कमेटी गठित की गई है,कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास- साकेत मिश्र

Image
   अंबेडकर नगर।  पूरे जून माह चलने वाले केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र की विधान सभाओं में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सम्मेलन को शनिवार को विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के संयोजन में सम्पन्न लाभार्थी सम्मेलन को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र ने सम्बोधित किया।        विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 साल के 9 प्रमुख आधार सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण,नवाचार,दृढ़ इच्छा शक्ति,भ्रष्ट्राचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस,नीतिगत पहल,साहसिक निर्णय तथा सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। आज भारत प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है।विकास की यह अभूतपूर्व यात्रा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हुआ है। कहा कि पिछले 9 साल में 3 करोड़ से अधिक घर बना कर गरीबों को दिया।महिलाओं को घरों की मालकिन बनाया।प्रधान मंत्री किसान स

राज्यसभा सदस्य बृज लाल ने अकबरपुर और टांडा में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन को किया सम्बोधित

Image
अंबेडकर नगर।            प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवम राज्य सभा सदस्य बृज लाल ने अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड परिसर और टांडा विधान सभा क्षेत्र के बनहवा बाबा इण्टर कालेज में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का 9 साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा। कहा कि भाजपा सरकार ने 9 साल में बेमिसाल कार्य किया है।समाज वादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी।माफिया अतीक अहमद,ददुआ,फूलनदेवी जैसे लोग समाजवादी सरकार की देन हैं।कहा कि अयोध्या की विकास के लिए 1082 करोड़ की 82 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में 33 लाख 500 करोड़ के निवेश की सहमति उद्योग पतियों ने दी है।      भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि,कार्यक्रम संयोजक सहित उपस्थित सरकारी योजनाओं के सैकड़ों लाभार्थियों स्वागत करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग की शादी अनुदान हेतु 4242 लाभार्थियों को 848.40 लाख रुपए दिया।किसान सम्मान निधि,ब