धर्मांतरण के मामले में 4 गिरफ्तार

 



अंबेडकरनगर। 


मालीपुर पुलिस टीम द्वारा  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2023 धारा 323/504/506 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को आज उनके घर ग्राम सैदपुर उमरन व कैंथी नसीरपुर से सुबह करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अभियुक्तगण के पास से धर्म परिवर्तन से सम्बन्धित धार्मिक ग्रंथ 04 अदद बाइबिल व एक अदद छोटी बाइबिल बरामद हुई जिस पर सचित्र ईसा मसीह की फोटो छपी हुई है व 05 अदद ईसा मसीह की सचित्र फोटो कैलेन्डर नुमा बरामद किया गया है ।


*विवरण नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –*

*1.* माधव पुत्र मतऊ निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।

*2.* राम सुरेश पुत्र सुखराज निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।

*3.* संदीप पुत्र स्वारथ निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।

*4.* गिरिजा प्रसाद पुत्र बृजलाल नि0 कैथी नसीरपुर (उसकी) थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।


*विवरण बरामदगी –*

*1.* ग्रंथ 04 अदद बाइबिल व 01 अदद छोटी बाइबिल बरामद हुई जिस पर सचित्र ईसा मसीह की फोटो छपी हुई है ।

*2.* 05 अदद ईसा मसीह की सचित्र फोटो कैलेन्डर

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन