Posts

Showing posts from November, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने आवास लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

Image
 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में  जिलाधिकारी ने आवास लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र   अंबेडकर नगर।   विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद अंबेडकर नगर के सात विकास खण्डों के 14 ग्राम पंचायतो खानशाह सलेमपुर, कुर्की मोहम्मदपुर (ब्लॉक अकबरपुर), पिपरी सैदपुर, अमिया बाभनपुर (ब्लॉक टांडा), अछती ,दिलावलपुर (ब्लाक रामनगर), दोमनेपुर, घाघूपुर (ब्लाक कटेहरी), गोलपुर, बरौली (ब्लॉक जलालपुर), बंदीपुर, भिटौरा दक्षिण (ब्लॉक भियांव), मिझौडा, विलोलपुर (ब्लॉक भीटी) में कार्यक्रम आयोजित की गई।           विकासखंड अकबरपुर के प्राथमिक विद्यालय/ग्राम पंचायत खानपुर शाह सुलेमपुर तथा विकासखंड कटेहरी के प्राथमिक विद्यालय/ ग्राम पंचायत डोमेनेपुर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कटेहरी के खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने 2023-24 के लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया, साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को भी सर्टिफिकेट दिये। कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रह

श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Image
 श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर  लखनऊ। सोमवार 20 नवम्बर 2023 को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के क्यू क्लब (स्वास्थ्य क्लब), राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एम०पी०एच० पाठ्क्रम में अध्ययनरत विद्याथियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक शोध संस्थान, लखनऊ के साथ मिलकर जे०पी० नगर कॉलोनी, तकरोही, इन्दिरा, लखनऊ में स्थानीय डूडा कॉलोनी, मायावती कॉलोनी एवं अन्य निवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय सहायता एवं जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उ‌द्घाटन जे०पी० नगर वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह, अमित वर्मा और होमेन्द्र मिश्र इत्यादि की उपस्थिति में किया। उन्होने स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर समाज की सेवा कर रहे हैं, और आज हमारे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने एम०पी०एच० पाठक्रम के पूर्व छात्र डॉ० अभिषेक मिश्र सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों

डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया पर कार्यक्रम आयोजित।

Image
 डेटाल बनेगा  स्वस्थ इंडिया पर  कार्यक्रम आयोजित।  रिपोर्ट चंद्र प्रकाश, हसवर, अंबेडकर नगर।  जनपद के बसखारी ब्लॉक अंतर्गत डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक की11 लीड गुलाबी दीदी का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जो अपने ब्लॉक की 800 से 1000 गुलाबी दीदी को डायरिया से बचाव व WHO के सात सूत्रों पर प्रशिक्षित करेंगी कार्यक्रम के प्रबंधक अमिताभ सिंह जी मौजूद रहे और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने ब्लॉक कंसलटेंट राम गोविंद मोर्य जी रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में साधु की मौत, लगभगतीन दिन पुराने शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए, हसवर थाना क्षेत्र के नरायण पुर पीतमपुर बाबा की कुटी महुआरी का मामला

Image
 संदिग्ध परिस्थितियों में साधु की मौत, लगभग तीन दिन पुराने शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए,  हसवर थानाक्षेत्र के नरायण पुर पीतमपुर बाबा की कुटी महुआरी का मामला रिपोर्ट चंद्र प्रकाश, हसवर, अंबेडकर नगर ।  संदिग्ध परिस्थितियों में साधू राम बचन मौर्य की मौत ,हंसवर थाना क्षेत्र नरायनपुर, प्रीतमपुर बाबा की कुटी महुआरी का है मामला, मशेना मिर्जापुर आलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे साधू राम बच्चन मौर्य। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष हंसवर ग्राम सभा नारायणपुर प्रीतमपुर के ग्राम प्रधान पति राधे मोहन पुत्र सोन ई ने लिखित तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही की माग की है । जिस पर  थाना अध्यक्ष ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।  अंबेडकर नगर 

…….जब बुजुर्ग महिला के हाथ में अर्जी देख रुक गए ज़िलाधिकारी, सुनीं समस्या

Image
…….जब बुजुर्ग महिला के हाथ में अर्जी  देख रुक गए ज़िलाधिकारी, सुनीं समस्या बाराबंकीः 08 नवम्बर।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में रोज की भांति जनता की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। जन सुनवाई समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी जब अपनी गाड़ी में बैठ कर जाने लगे, उसी समय एक बुजुर्ग महिला, श्रीमती रानी देवी पत्नी बुधसागर निवासी ग्राम सदरापुर परगना व तहसील फतेहपुर अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी को देख उनकी ओर बढ़ीं। जिलाधिकारी ने महिला के हाथ में अर्जी देख, अपनी कार रूकवाई और उनसे समस्या पूछी। फिर कार से उतर कर उनकी पूरी बात सुनी। बुजुर्ग महिला, श्रीमती रानी देवी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विपक्षीजन दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बुजुर्ग महिला की पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि तत्काल सघन जांच कराकर सम्बन्धित अधिकारी शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

एसएमएस में मनाया गया चंद्रशेखर वेंकट रमन का 136 वां जन्मदिन

Image
 एसएमएस में मनाया गया चंद्रशेखर वेंकट रमन का 136 वां जन्मदिन लखनऊ। सर सीवी रमन सेंटर फॉर रिसर्च एंड रिसर्च सेंटर, एसएमएस, लखनऊ में मंगलवार  07 नवम्बर 2023 को चंद्रशेखर वेंकट रमन का 136 वाँ जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने सभा में उपस्थित अध्यापको व सेंटर की टीम को उच्च गुणवत्ता के नवाचार पर अधिक बल दिए जाने की प्रेरणा दी।सीवी रमन रिसर्च सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर भरत राज सिंह ने सर सीवी रमन के जन्म व शोध पर प्रकाश डाला और बताया की उनका जन्म 7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था और बाद में उन्होंने भारत के अग्रणी भौतिकविदों में से एक बड़ा स्थान बनाया। उनके गहन अध्ययनों ने भौतिकी की दुनिया में एक क्रांति ला दी और उनसे पहले किसी ने यह नहीं समझा पाया था कि समुद्र नीला क्यों दिखाई देता है। परन्तु सीवी रमन को उनकी प्रकाश के प्रकीर्णन पर की गई इस खोज के लिए 1930 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वह प्रतिष्ठित पदक जीतने वाले एशियाई मूल के पहले व्यक्ति थे।प्रकाश के प्रकीर्णन की इस अनोखी खोज

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संविधान का हुआ लोकार्पण

Image
 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संविधान का हुआ लोकार्पण लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माo) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में लखनऊ दारुलशफा ए ब्लॉक में आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों एवं मंडलों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक का शुभारम्भ देवरिया जनपद की अध्यक्ष श्रीमती हेमा त्रिपाठी, मंडल पदाधिकारी श्रीमती गार्गी गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष गोण्डा श्रीमती किरन सिंह के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। बैठक में सर्वप्रथम संगठन के संविधान के नवीन संस्करण का लोकार्पण प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र एवं संविधान संशोधन परामर्श दात्री समिति के संयोजक गजेंद्र सिंह सेंगर के द्वारा किया गया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री अरूणेंद्र कुमार वर्मा ने सदन को सर्वप्रथम गत कार्यवाही से अवगत कराया तत्पश्चात संगठन की अद्यतन उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि  संगठन शिक्षकों की समस्याओं को उचित पटल पर रखकर उनका हर संभव समाधान कराने का प्रयास करता है साथ ही उच्चाधिकारियों से मिलकर पूर्व में

वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के छठवें प्री कॉन्फ्रेंस में आयोजित हुई अकादमिक पैनल बहस

Image
 वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के छठवें प्री कॉन्फ्रेंस में आयोजित हुई अकादमिक पैनल बहस  लखनऊ विश्वविद्यालय एवं श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी प्रोफेशनल रहे मौजूद लखनऊ। सोमवार 6 नवंबर 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय के जेके सभागार में वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के छठवें प्री कॉन्फ्रेंस में अकादमिक पैनल बहस आयोजित की गई जिसमें, सोशल वर्क विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी प्रोफेशनल मौजूद रहे। विश्व डीसास्टर मैनेजमेंट के छठे प्री कार्यशाला का संयुक्त आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय एवं श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड एवं यूपी सरकार के राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया। इस कार्यशाला को अलग अलग चार पैनल्स में बांटा गया था। अकादमिक और पेशेवर विशेषज्ञों ने दुनिया को बर्बादी से बचाने के अंत:अनुशासनिक शिक्षा के माध्यम से संभावित प्रयासों एवं उपायों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। उक्त कॉन्फ्रेंस का संबोधन फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के रिकॉर्डेड वीडियो के द्वारा हुआ। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजास

अस्पताल में गंदगी देख फिफरे डीएम, बोले सुधर जाओ

Image
 अस्पताल में गंदगी देख फिफरे डीएम, बोले सुधर जाओ नगर पंचायत हैदरगढ़ में पड़ाव अड्डा स्थल का किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश  हैदरगढ़ बाराबंकी। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार शुक्रवार को अचानक हैदरगढ़ दौरे पर निकले जहां उन्होंने नगर पंचायत हैदरगढ़ के पड़ाव अड्डा, साफ सफाई एवं कूड़ा निस्तारण ग्रह का निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए। नवागत जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने नगर पंचायत     हैदरगढ की सफाई व्यवस्था देखी संतुष्ट रहे। उसके बाद पड़ाव अड्डा, धान क्रय केंद्र, कूड़ा निस्तारण ग्रह का निरीक्षण किया नगर में निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी के साथ पड़ाव अड्डा हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया साथ ही पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही आलोक तिवारी को नगर के विकास में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुँचे डीएम गंदगी देख दंग रहे गए जिसपर उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाईं के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सकते में थे इसके बा

स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 की परीक्षा संपन्न

Image
 स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 की परीक्षा संपन्न बाराबंकी। शुक्रवार 3 नवम्बर 2023 को स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे एसईएएस 2023 की परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी द्वारा प्रदेश में आयोजित किया गया। प्राचार्य डायट हरिकेश यादव के नेतृत्व में बाराबंकी में 378 बेसिक स्कूल, 556 माध्यमिक स्कूल एवं  40 मदरसों के विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन कराया गया, जिसमें  डीएलएड प्रशिक्षुओ को फील्ड इन्वेस्टिगेटर बनाया गया था इनके द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर कक्षा 3 कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के  30 बच्चों की परीक्षा कराई गई है,  निदेशक एससीईआरटी डॉ पवन कुमार सचान, श्रीमती दीपा तिवारी  उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी द्वारा कंपोजिट विद्यालय संदौली उमरपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाराबंकी, कंट्रोल रूम जीजीआईसी का निरीक्षण किया गया साथ में प्राचार्य डॉयट हरिकेश यादव, डीआईओएस ओमप्रकाश त्रिपाठी, बीएसए संतोष कुमार देव पांडे, प्रधानाचार्य जीजीआईसी नंदिता, नवीन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता आदि उपस्थित रहे, जनपद में किसी भी समस्या का समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था जिसमें आनंद यादव प्रवक्ता डायट, महेंद्र यादव, जहीर अहमद अमि

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के साथ धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र के विकास के लिए किया निरीक्षण

Image
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के साथ धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र के विकास के लिए किया निरीक्षण अंबेडकरनगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर अंतर्गत ब्लाक कटेहरी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र के विकास के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्रवण क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। श्रवण क्षेत्र के गेट से नदी घाट तथा मंदिर तक इंटरलॉकिंग, मुख्य मार्ग से श्रवण क्षेत्र गेट तक पिच रोड के निर्माण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया, तथा नदी की साफ सफाई, अमृत सरोवर का निर्माण, मनरेगा पार्क के निर्माण हेतु खंड विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कटेहरी तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कार्य योजना तैयार किया जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा श्रवण क्षेत्र के परिसर की साफ सफाई हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। श्रवण क्षेत्र का घाट तीन नदियों से तमसा नदी, विसुही नदी तथा मडहा  नदी के उद्गम का पौराणिक संगम स्थल है। इस दौरान मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, खंड

देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये विविध शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
 देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये विविध शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम बाराबंकी। शुक्रवार 3 नवंबर 2023 को देवा मेला ऑडिटोरियम में  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश के अनुपालन में ओपी त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी एवं संतोष देव पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयुक्त तत्वधान माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज देवा द्वारा कव्वाली, अपने मां बाप का सम्मान करो, तथा सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रस्तुत किया गया। न्यू आदर्श शिक्षा मंदिर खेवली देवा द्वारा स्वीटी और काजल द्वारा गीत प्रस्तुत किए गये, केजीबी रामनगर द्वारा शिक्षा आधारित नाटक तथा केजीबी सूरतगंज द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा योग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय राय, ए आर पी जितेन्द्र बहादुर सिं

देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर नृत्यांजलि ग्रुप ने मचाया धमाल

Image
 देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर नृत्यांजलि ग्रुप ने मचाया धमाल बाराबंकी। शुक्रवार को देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर नृत्यांजलि ग्रुप ने खूब धमाल मचाया। नृत्यांजलि ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुति पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। नृत्यांजलि ग्रुप की निदेशिका रागनी श्रीवास्तव अपनी भारतीय संस्कृति, शास्त्रीय एवं लोकनृत्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से  विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है।  ग्रुप के प्रशिक्षित कलाकारों के द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले कई महोत्सवों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुति दी जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को देवा मेला 2023 के प्रतिष्ठित मंच पर ग्रुप के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।  उसके बाद घूमर नृत्य, एवं  अवधी गीतों पर लोक नृत्य रितिका मिश्रा, दीपा अवस्थी, श्वेता गुप्ता, प्रज्ञा अवस्थी और निखिल आदि द्वारा  प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का समापन गरबा एवं डांडिया नृत्य से किया गया।

बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव के नृत्य पर झूमें दर्शक

Image
 बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव के नृत्य पर झूमें दर्शक बाराबंकी। लोयला इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा 13 वर्षीय बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव ने जब देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी तो दर्शक झूम उठे। पर्णिका ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अयोजित होने वाले महोत्सव में कथक एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति देती आ रही है अब तक इन्होंने 50 से अधिक महोत्सव जैसे लखनऊ महोत्सव, ताज महोत्सव, अलीगढ़ महोत्सव, कानपुर देहात महोत्सव, रामपुर महोत्सव, महादेवा महोत्सव, औरैया महोत्सव, श्रावस्ती महोत्सव, विंध्य महोत्सव मिर्जापुर, कजली मेला महोबा, अमरोहा, इटावा, भदोही, चंदौसी, गोरखपुर, बस्ती, मगहर, एटा, नौचंदी मेला मेरठ, देवरिया, मुरादाबाद , देवा, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद इत्यादि में अपने नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है। पर्णिका नृत्य के साथ साथ ईटीवी बाल भारत पर दिखाए जाने वाले एनीमेशन पिक्चर में अपनी आवाज भी दे चुकी है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निपुण भारत के प्रचार प्रसार हेतु बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी काम कर चुकी है। इन्हे बह

खनन अधिकारी ने खनन कर रही दो जेसीबी पकड़ी

Image
 खनन अधिकारी ने खनन कर रही दो जेसीबी पकड़ी बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन का कार्य निरंतर जारी है। गुरुवार को किसान संगठन  व आस पास के किसानों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल व खनन अधिकारी से की थी। जिसे संज्ञान लेते हुए थाना क्षेत्र के सूतमिल के निकट स्थित सनेहीपुरवा गांव के पास कच्चे मार्ग की पटाई के कार्य में लगी दो जेसीबी को खनन अधिकारी ने पकड़ लिया और थाने में खड़ी करा दिया।परंतु गनौरा क्षेत्र में हो रहे खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सनेहीपुरवा व विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत गनौरा में मिट्टी खनन में लगे डम्परो से सड़के क्षति ग्रस्त होने, धूल से प्रदूषण फैलाने के साथ कर्बला की जमीन पर जबरन डम्पर निकालने की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने जिलाधिकारी, खनन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग प्रखंड 3 एवं आरटीओ विभाग से त्वरित कार्यवाही करते हुए डम्परो के चलने पर रोक लगाने की मांग की थी साथ ही डंपरों व मिट्टी खनन न रोकने पर प्रदर्शन की चे

स्कूली बच्चों ने देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Image
 स्कूली बच्चों ने देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां बाराबंकी। देवा मेला के तीसरे दिन बेसिक और माध्यमिक के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डे के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न समसामयिक विषयों पर मनमोहक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी। स्वागत गीत मां की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम की प्रस्तुति शिक्षिका श्रीमती समर फातिमा, स्वागतम प्राथमिक विद्यालय कैथा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। काबे की रौनक काबे का मंजर, नात को रहनुमा वारसी, खुशनुमा प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नारायणी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, लोक नृत्य -  ऐसा देश है मेरा, की प्रस्तुति कंपोजिट विद्यालय कुर्सी निंदूरा के बच्चों द्वारा की गई। नृत्य, देश रंगीला रंगीला को यूपीएस इसरौनी, विकासखंड निंदूरा द्वारा और कंपोजिट विद्यालय कुर्सी के छात्रों ने, धरती सुनहरी अंबर नीला ऐसा देश है मेरा, पर अपनी प्रस्तुति दी। कस्तूरबा गांधी विकासखंड फतेहपुर द्वारा नृत्य, जिस पे मर मिटे लहराओ झंडा, भगौली प्रसाद मेमोरियल स्कूल रामनग

31 दिसंबर तक किया जाएगा राशन कार्ड का सत्यापन

Image
 31 दिसंबर तक किया जाएगा राशन कार्ड का सत्यापन अंबेडकर नगर।   जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राशन कार्ड के सत्यापन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जनपद में प्रचलित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों/ लाभार्थियों का सत्यापन शासन के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2023 तक किया जाना है। जांच में अपात्र कर धारकों/ परिवारों के राशन कार्ड निरस्त करते हुए नियमानुसार पात्र परिवारों को समस्त खंड विकास अधिकारी/ अधिशासी अधिकारी स्तर से प्राप्त सूची के अनुसार जितनी संख्या में राशन कार्ड कटेंगे,उतने ही संख्या में जोड़े जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका कर्मचारीयो द्वारा राशन कार्ड का सत्यापन कराया जाए। शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का विशेष ध्यान दिया जाए।इस कार्य में किस

सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा विकासखंड टांडा में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

Image
 सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान  द्वारा विकासखंड टांडा में चलाया गया जन जागरूकता अभियान टांडा, अंबेडकर नगर।   ISA- सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान बस्ती द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर  विकास खण्ड- टांडा के ग्राम पंचायत- रायपुर में जल जीवन मिशन " हर घर जल " के जागरूकता प्रोग्राम के अन्तर्गत जल जनित बिमारी,जल संरक्षण, शुद्ध पाईप पेयजल की आपूर्ति एवं उसके रख रखाव,जल शुल्क,vwsc समिति के कार्य एवं जिम्मेदारी तथा जल जीवन मिशन के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी ISA सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित बैठक क्रार्यक्रम के माध्यम से दिया गया  जिसमें ग्राम प्रधान-फूलचंद्र , सचिव, टीम लीडर , Project Co-ordinator –राजेंद्र शुक्ल , कम्यूनिटी वर्कर-राजकुमार एवं हरिप्रसाद, रोशनी, सुनील, रेशमा, दिशांत, उजाला, सुनीता, राधिका, कुसुम, राम हरख और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे I

मिट्टी भरे डंपरों से सड़के हो रही क्षतिग्रस्त, जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने उठाई आवाज

Image
 मिट्टी भरे डंपरों से सड़के हो रही क्षतिग्रस्त, जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने उठाई आवाज बाराबंकी। मिट्टी खनन में लगे डंपरों के चलने से जहां ग्रामीण अंचलों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहीं डम्परो द्वारा खुली मिट्टी ले जाने के कारण उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों को प्रदूषण का भी दंस झेलना पड़ रहा है।उक्त के संबंध में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर ग्रामीण अंचलों की सड़कों पर डंपरों को प्रतिबंधित करने की मांग की है। ताजा मामला विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत गनौरा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहाँ मिट्टी खनन में लगे डम्परो से सड़के क्षति ग्रस्त होने, धूल से प्रदूषण फैलाने के साथ कर्बला की जमीन पर जबरन डम्पर निकाले जा रहे है। ग्रामीणों ने जब इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय पत्रकार एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव को अवगत कराया तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी बाराबंकी, खनन अधिकारी बाराबंकी, लोक निर्माण विभाग प्रखंड 3 बाराबंकी एवं आरटीओ विभाग 

आत्मरक्षा प्रशिक्षण - स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

Image
 आत्मरक्षा प्रशिक्षण - स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश  लखनऊ। सोशल अपलिफ्टमेंट  रिसर्च एंड एक्शन (सूत्र ) संस्था, कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश एवं जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड महोत्सव के द्वितीय दिवस पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण - स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण की थीम पर विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में युवराज विक्रम सिंह द्वारा तबला वादन किया गया जिसे बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो गूंज द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि अपने रोजमर्रा के जीवन में कैसे छोटे छोटे बदलाव करके आप एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। श्रीमती कस्तूरी सिंह, सचिव कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (महिला शाखा) ने कहा कि संस्थान द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण सूत्र संस्था के सहयोग से पूरे प्रदेश में प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उप

एक माह तक चलेगा चकमार्ग पटाई अभियान, चकमार्ग की पटाई में रोलर का भी किया जाएगा प्रयोग

Image
 एक माह तक चलेगा चकमार्ग पटाई अभियान चकमार्ग की पटाई में रोलर का भी किया जाएगा प्रयोग कटेहरी, अम्बेडकर नगर।  उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा जनपद में एक माह तक चकमार्ग पटाई अभियान चलाया जाएगा। चकमार्ग को मजबूती देने के लिए रोड रोलर का भी प्रयोग किया जाएगा। कटेहरी के खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि  चकमार्ग की पिटाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बार रोलर का भी प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की है की चकमार्ग की पटाई के कार्य में तेजी लाई जाय। यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी को तुरंत अवगत कराए। मौके पर ही समस्या का समाधान किया जाएगा।