Posts

Showing posts from April, 2024

कर्मठ ईमानदार रहले अधिकारी, नाम सुहेल वहीद अंसारी, सेवानिवृत्त समारोह में ग्रामीण युवा लोक मंच ने बांधा समा

Image
 कर्मठ ईमानदार रहले अधिकारी, नाम सुहेल वहीद अंसारी सेवानिवृत्त समारोह में ग्रामीण युवा लोक मंच ने बांधा समा बाराबंकी से उमेश यादव की रिपोर्ट।  सहायक निदेशक सूचना/ जिला सूचना अधिकारी सुहेल वहीद अंसारी के सेवानिवृत्ति पर उनके विदाई समारोह में सूचना कार्यालय के कर्मचारियों समेत तमाम पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ देकर उन्हे विदाई दी। वहीं जनपद के लोक कलाकारों ने भी आल्हा गाकर विदाई के लिखे विशेष गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। जिसपर सम्मानित हिन्दी दैनिक के संपादक राकेश यादव, सूचना विभाग के स्टाफ की तरफ से व रिटायर हो रहे अधिकारी की पत्नी की तरफ से उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तो ग्रामीण युवा लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा भी मुख्य कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया की अगुवाई में उन्हें स्मृति भेंट स्वरुप संविधान की प्रति भेंट की गई। बताते चले की सहायक निदेशक सूचना/ जिला सूचना अधिकारी बाराबंकी सुहेल वहीद अंसारी के विदाई समारोह के आयोजन को लेकर लोक कलाकारों का कार्यक्रम मंगलवार की पूर्वान्ह से ही कार्यालय परिसर में लगे टैण्ट में आरम्भ होकर माहौल को जहां विशेष बना रहा था।तो वहीं लखनऊ

टांडा ब्लाक के कई ग्राम सभाओं में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

Image
 टांडा ब्लाक के कई ग्राम सभाओं में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली टांडा अंबेडकर नगर।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मे भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव गांव विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसी कड़ी में खण्ड विकास अधिकारी टांडा राघवेंद्र सिंह एवं एडीओ आइएसबी अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नसरुल्लाहपुर, नाउसांडा में मतदाता जागरुकता अभियान रैली निकाली गई जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, बीएमएम, राष्ट्रीय अजीवीका मिशन की दीदीया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।

खंड विकास अधिकारी ने किया अखलाशपुर गौशाला का औचक निरीक्षण।

Image
 खंड विकास अधिकारी ने किया अखलाशपुर गौशाला का निरीक्षण। आलापुर अंबेडकर नगर।  तापमान बढ़ने के साथ ही खंड विकास अधिकारी ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर वहां मौजूद कर्मचारियों को चौंका दिया। गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे  रामनगर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद  अचानक अखलाशपुर गौशाला पहुंच गए । उन्होंने गौशाला में हरा चारा, पानी, भूसा, दाना आदि चीजों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा की गौशाला में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। हालांकि गौशाला में सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई ।

संत कबीर नगर के सांसद एवं भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने मनाई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

Image
संत कबीर नगर से अनिल चौधरी की रिपोर्ट संत कबीर नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वर्तमान सांसद और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने केक काटकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी।  जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे । ग्राम प्रधान सिकटहा रामतेरस व समाजसेवी शनिचरा बाबू के राजेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान गालिम पुर संजू देवी इसी क्रम में ग्राम पंचायत प्रजापतीपुर पुरुषोत्तम सिंह सैथवार , कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री सदानंद राव मास्टर साहब, समाजसेवी प्रमोद कुमार, रामनारायण, सूरज राव, दालसिंगार मूर्तिकार, अमरेश, पवन सिंह, प्रधान पुत्र  और भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे मंत्री कपिल देव ँकनौजिया , लोहरैया, मंडल अध्यक्ष, दिलीप राय, जिला पंचायत सदस्य, भावी, राजपाल चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रामनगर विकास खंड परिसर मे आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता अभियान* खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद तथा तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Image
 *रामनगर विकास खंड परिसर मे आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता अभियान*  *खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद तथा तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*   आलापुर अंबेडकर नगर।  विकासखंड रामनगर के दिवाकरा हाल में  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी रामनगर हौसला प्रसाद आलापुर के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुरेंद्र बहादुर विश्वकर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि समेत विकासखंड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने शिरकत की। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने cvigil App के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया एवं यह अनुरोध किया कि विकासखंड के कर्मचारी आम जनमानस में भी सिविल ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए और उसके प्रयोग के बारे में  आम लोगों को जागरूक करें । खंड विकास अधिकारी ने ईडीसी और पोस्टल वोट के बारे में सभी को जानकारी दी एवं वोट देने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात विकासखंड परिसर से रामनगर बाजार तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप त

जनपद अम्बेडकरनगर मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल- 185 मोबाइल बरामद

Image
          जनपद अम्बेडकर नगर में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुल)  विशाल पाण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्श्याम देव के पर्यवेक्षण में जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल-185 अदद मोबाइल ( कीमत करीब 37 लाख रूपये ) को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया ।                                        *बरामदकर्ता मोबाइल रिकवरी सेल टीम-* 01- प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 राजीव श्रीवास्तव  02-मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव  03-आरक्षी अंकुर यादव