Posts

Showing posts from February, 2024

संवाद दो पक्षीय हो जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके : बीएसए

Image
 संवाद दो पक्षीय हो जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके : बीएसए  बाराबंकी। मंगलवार 6 फरवरी 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बीआरसी केन्द्र, फतेहपुर पहुँच कर एफएलएन परीक्षण के विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी ली। प्रशिक्षकों और शिक्षकों के संतोषजनक जवाब से बीएसए सन्तुष्ट नजर आए। विकास खंड फतेहपुर के बीआरसी केंद्र फतेहपुर में खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, सुशील कनौजिया के निर्देशन में 4 दिवसीय फाउण्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफ़एल एन) के तीसरे फेरे का प्रशिक्षण चल रहा है, दो कक्षा कक्षों में प्रत्येक में 50 - 50 शिक्षक और शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। कक्षा प्रशिक्षण सत्र में शिक्षकों व सुगमकर्ताओं ने बीएसए का पंचताल से स्वागत किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बीएसए ने कहा कि संवाद एक पक्षीय न होकर दोनों तरफ से होना चाहिए जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके, समय मूल्यवान है इसका सदैव उपयोग करें, 32 घंटे का यह 4 दिवसीय प्रशिक्षण बहुत ही अहम है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह अपने स्त

समाजवादी लोग सरकार में आए तो अग्निवीर खत्म होगी और नौजवानों को पक्की नौकरी मिलेगी : अखिलेश यादव

Image
समाजवादी लोग सरकार में आए तो अग्निवीर खत्म होगी और नौजवानों को पक्की नौकरी मिलेगी : अखिलेश यादव  मेधावी छात्रों के लैपटॉप वितरण समारोह में बोले सपा मुखिया हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं  बाराबंकी (सरला यादव) 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि हमारा गठबंधन बीजेपी को हराए।बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है।भाजपा की मनमानी व अन्यायपूर्ण कार्यप्रणाली का विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं पर बदले की भावना से भाजपा सरकार ईडी व सीबीआई का साथ लेकर न्याय को दबाने का काम कर रही है। सरकार को किसी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए।मौजूदा सरकार बुलडोजर से सिर्फ तबाही ला सकती है, इससे समाज और देश नहीं चल सकता। आगे आक्रामक आवाज में सभा को संबोधित करते हुए कहा आज बुलडोजर इधर चल रहा कल उधर भी चल सकता है।भाजपा के लोग बेईमानी करके जीते है। अब भाजपा का छलावा जनता जान चुकी है। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर पंचायत बेलहरा में नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून द्वारा आयोजित मेधावी छात्रो को लैपट