Posts

Showing posts from July, 2023

अत्याचारियों को भारतीय वीर कभी छोड़ा नहीं करते : उधम सिंह

Image
 अत्याचारियों को भारतीय वीर कभी छोड़ा नहीं करते :  उधम सिंह शहीद उधम सिंह की पुण्य तिथि पर विशेष  शहीद उधम सिंह - जीवन परिचय         जन्म- 26 दिसम्बर, 1899         शहीद- 31 जुलाई, 1940 उधम सिंह, जिन्होंने लंदन जाकर जलियांवाला नरसंहार का बदला लिया   साल 1919 बैसाखी का दिन पंजाब के अमृतसर में हजारों की तादाद में लोग एक पार्क में जमा हुए थे। रॉलेट एक्ट के तहत कांग्रेस के सत्य पाल और सैफुद्दीन किचलू को अंग्रेजों ने अरेस्ट कर लिया था। लोग वहां दोनों की गिरफ्तारी के खिलाफ शांति से प्रोटेस्ट कर रहे थे। जनरल डायर अपनी फौज के साथ वहां आ धमका और घेर लिया पूरे बाग को। उसने न तो प्रदर्शनकारियों को जाने के लिए कहा और न ही कोई वार्निंग दी। डायर ने बस एक काम किया अपनी फौज को फायरिंग करने का ऑर्डर दिया। फिर शुरू हुआ नरसंहार। अंग्रेजों ने उन मासूम लोगों पर दनादन गोलियां चलाईं। उस फायरिंग में बहुत लोगों की जानें गईं। बाग का इकलौता एक्जिट गेट अंग्रेजों ने बंद कर रखा था। लोग बचने के लिए पार्क की दीवार पर चढ़ने लगे। कुछ जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए। गोरों की इस हरकत से सब गुस्साए बैठे थे  पर इस घटना से

कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आई का बारिश में खतरा ज्यादा : डॉ शुभम वर्मा

Image
 कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आई का बारिश में खतरा ज्यादा : डॉ शुभम वर्मा  बाराबंकी। देशभर में हो रही लगातार बारिश के कारण अचानक आँखों के इस संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आई की समस्या के कारण आँखों में लालिमा, खुजली और आँखों से पानी आते रहने की समस्या होती है कुछ मामलों में इसके गंभीर रूप लेने का भी खतरा हो सकता है।  संक्रमित व्यक्ति को देखने से नहीं होता संक्रमण  होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शुभम बताते है कि आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे व्यक्तिगत चीजों को साझा करने स्वच्छता का ध्यान ना रखने, आँखों की सफाई न रखने, दूषित व्यक्ति को छूने के बाद उसी हांथ से आँखों को छूने से होता है बिना निकट संपर्क में आए संक्रमण का जोखिम नहीं होता है य़ह एक गलतफहमी है कि आँखों में देखने से आई फ्लू फैल सकता है जब तक आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आँखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में नहीं आते तब तक संक्रमण का जोखिम नहीं होता है। खुद से ना ले कोई दवाएं  होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शुभम आगे बताते है य

दिव्यांग बच्चों को हीनता से मत देखें बल्कि इनको प्रोत्साहित करें : सुधा जायसवाल

Image
  बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र दहिला में समेकित शिक्षा के माध्यम से एक दिवसीय पेरेंट्स काउंसलिंग अभिमुखीकरण खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, श्रीमती सुधा जायसवाल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की तथा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे अभिशाप नहीं है उन्होंने दिव्य अंगों के साथ जन्म लिया है, यह सबसे अलग बच्चे होते है, इनको हीन भावना से मत देखे बल्कि इनको प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने दें। खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा  कि आप सबने अरुणिमा सिन्हा, रविन्द्र जैन, गीत और संगीतकार जैसे बहुत सी दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों के विषय में सुना होगा जिनका नाम आज सारी दुनिया में मशहूर है इसलिए आप भी अपने बच्चो को हौसला दे और उनके रोल मॉडल बने। इसी क्रम में मॉडल पर्शन के रूप में आमंत्रित फूलचंद, प्रमोद कुमार वर्मा दिनेश कुमार यह सभी दिव्यांग होते

विकास दृष्टि संस्था द्वारा देश व प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित करने वाली महान विभूतियों को किया गया सम्मानित

Image
लखनऊ(उमेश यादव)। विकास दृष्टि संस्था द्वारा  30 जुलाई 2023 को सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री शीतला प्रसाद शुक्ल की जयंती मनाई जाती रही है। इसमें श्री शीतला प्रसाद शुक्ल भारत भास्कर और श्री शीतल प्रसाद शुक्ल नूर-ए-हिन्द अवॉर्ड दिया जाता रहा है। इस वर्ष उनकी पत्नी श्रीमती प्रभावती शुक्ला (जो कि लोक संगीत की विशेष ज्ञाता थी) के पंचतत्त्व में विलीन हो जाने के कारण उनके नाम को सम्मिलित करते हुए इस अवार्ड का नाम श्री शीतल - प्रभा भारत भास्कर अवार्ड एवं श्री शीतल - प्रभा नूर - ए - हिंद अवार्ड रख दिया गया है। यह कार्यक्रम बड़े उत्साह से राधा कमल मुखर्जी सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया। इस जयंती का आयोजन संस्था की अध्यक्षा डॉ शोभा त्रिपाठी व सचिव डॉक्टर सरला शर्मा द्वारा, डॉक्टर अखिलेश मिश्र (आई ए एस) के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरिओम, आई ए एस रहे। कार्यक्रम का आरंभ प्रतिभा गुप्ता की वाणी वंदना से हुआ। इसके उपरांत सरला शर्मा ने मातृ वंदना और डॉक्टर शोभा दिक्षित भावना नें पितृ वंदना पढ़ी। इसी समय मास्टर आराध्य प्रवीण नें सरस्वती को समर्पित तबला वादन करके सबका मन मोह ल

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री को दिया 45 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Image
 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री को दिया 45 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन  बाराबंकी।  शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक के प्रांतीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र के निर्देश पर प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों एवं कर्मचारियों से संबंधित 45 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। संगठन के प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने बेसिक शिक्षा मंत्री को मांगपत्र माध्यम से बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों का समाधान  अति आवश्यक है ताकि शिक्षक कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर सकें। संगठन ने कहा कि कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है अतः उत्तर प्रदेश में भी 01अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाये, प्रदेश सरकार के अन्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी निःशुल्क

सामूहिक विवाह में इस बार दिखेगी नई छटा

Image
 सामूहिक विवाह में इस बार दिखेगी नई छटा - 15 अगस्त से शुरू होगा पंजीकरण ट्रस्ट ने बनाई रणनीति रिपोर्ट चंद्रप्रकाश बसखारी अंबेडकर नगर।  अपनी दिवंगत मां की स्मृति में गरीब बेटियों की शादी का संकल्प लेकर कार्य कर रहे वरिष्ठ युवा समाजसेवी शरद यादव इस बार 3 नवंबर को फिर एक नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में कुछ अलग ही छटा नजर आएगी। अपने उसी संकल्प के तहत वे तीसरी बार 21 गरीब बेटियों की शादी राजसी ठाठ बाट से कराने जा रहे हैं। जिसके लिए 15 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।      इस बार होने वाले समारोह के बाबत आज संपन्न प्रभावती एक कैलाश ट्रस्ट की बैठक में जरूरी रणनीति बनाई गई। जिसमें बताया गया कि सेवा की एक सार्थक सोच लेकर निकले शरद यादव ने सामूहिक विवाह का वह खाका तैयार किया है जिसके तहत गरीब बेटियों की शादी राजे रजवाड़ों की भांति आयोजित समारोह में की जाएगी। तीन नवम्बर को होने जा रहे त्रितीय सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक दूल्हे को एक एक शानदार रथ पर और दुल्हन को अलग-अलग डोली में बिठाकर विवाह स्थल तक ले जाया जाएगा। साथ ही तमाम

समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस नवयुवक का अंतिम संस्कार

Image
 समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस नवयुवक का अंतिम संस्कार अंबेडकरनगर दिनांक 25.7.2023 को रेलवे स्टेशन अकबरपुर प्लेटफार्म नंबर 7 पूर्वी छोर पर अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी लावारिस नवयुवक का शव शिनाख्त हेतु 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था शिनाख्त न होने के कारण आज दिनांक 28.7.2023 को लगभग 5:00 बजे शव को जौहरड्डीह घाट पर समाजसेवी बरकत अली समाजसेवी मकनू सिंह पप्पू खान वकील अहमद सोहराब हसन थाना जीआरपी अकबरपुर हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश गिरि हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह ने लावारिस नवयुवक का शव हिंदू रीति रिवाज के साथ से अन्तिम संस्कार कराया गया

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक

Image
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक अगस्त महीने में कार्ड बनाने के लिए चलेगा अभियान ब्रिजेश सिंह,अंबेडकर नगर।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद के ऐसे परिवार जिनके एक आयुष्मान कार्ड बन गए हैं उस परिवार के समस्त सदस्य के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 01 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिए गए।ऐसे समस्त लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा बहू ,पंचायत सहायक, सी एच ओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) एवं आयुष्मान मित्र से सहयोग लेते हुए पंचायत भवन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए ।         इन लोगों का आरोग्य कार्ड हर ग्राम पंचायत की पंचायत भवन पर पंचायत सहायक द्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्र के द्वारा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सी एच ओ द्वारा बनाए जाने के सख्त निर्देश द

कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

Image
अंबेडकर नगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की स्थिति, लक्ष्य के सापेक्ष एम बिलिंग की स्थिति,लक्ष्य के सापेक्ष वितरण हानियों (Distribution Loss) की स्थिति,लक्ष्य के सापेक्ष एण्टी एण्ड सी० लॉस की स्थिति, संग्रह दक्षता (Collection Efficency), लक्ष्य के सापेक्ष थ्रू रेट की स्थिति,रू एक लाख से अधिक बकाये वाले उपभोक्ताओं से वसूली की स्थिति, आर०सी० के सापेक्ष वसूली की स्थिति की विस्तार से समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वसूली में तेजी लाया जाए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,अधीक्षण अभियंता विद्युत अंबा प्रसाद वशिष्ठ, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक

Image
 अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक समस्त बैंको के जिला समन्यवको के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जनपद में फसल बीमा योजना हेतु नई कम्पनी इफको टोकियो का चयन किया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंको को निर्देशित किया गया कि निर्धारित तिथि तक सभी संबंधित कृषकों के फसलों का बीमा कराना एवं योजना अंतर्गत अपने निर्धारित दायित्वों का ससमय निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र कृषक फसल बीमा के लाभ से जनपद में वंचित न रहे।      साथ ही साथ कृषक उत्पादक संगठन(एफ पी ओ) की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 55 एफपीओ रजिस्टर्ड हैं, जिसमें 41एफ पीओ शक्ति पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। 23 एफपीओ को फॉर्म मशीनरी बैंक पर 80% अनुदान के रूप में 12 लाख प्रति एफ पी ओ अनुदान दिया जा चुका है। जनपद में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 12 एफपीओ का चयन किया जाना है, जिसमें प्राइवेट संख्या चार कार्य कर रही हैं। दो संस्था कौश

विभिन्न योजनाओं से जोड़कर बढ़ाए समूह की महिलाओं की आय : गन्ना आयुक्त

Image
 विभिन्न योजनाओं से जोड़कर बढ़ाए समूह की महिलाओं की आय : गन्ना आयुक्त चीनी मिल हैदरगढ़ का गन्ना आयुक्त ने किया निरीक्षण, गन्ना किसानों की सुनी समस्याएं समूह की महिलाओं का बढ़ाया मनोबल हैदरगढ़, बाराबंकी(राकेश पाठक)।  प्रदेश के गन्ना आयुक्त ने जनपद का भ्रमण करते हुए हैदरगढ़ चीनी मिल का विधिवत निरीक्षण करते हुए अभिलेखों की जांच पड़ताल की साथ में अपर गन्ना आयुक्त (समिति) वी. बी. सिंह एवं अपर गन्ना आयुक्त (विकास) वी. के. शुक्ला भी मौजूद रहे।  भ्रमण के दौरान गन्ना आयुक्त द्वारा जनपद बाराबंकी स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, बाराबंकी व गन्ना विकास परिषद, बाराबंकी के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके बाद गन्ना आयुक्त एवं अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा गन्ना ग्राम नानमऊ में चल रहे 63 कालम खतौनी, सर्वे सट्टा प्रदर्शन में पहुंचकर उपस्थित गन्ना कृषकों से उनके सर्वे सट्टा से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी की। नानमऊ में ही चल रहे महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से किये गये सिंगल बड सीडलिंग उत्पादन की तैयारी एवं बि

थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/23 धारा 3(1) धारा उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के वाँछित अभियुक्त हरिनारायण जायसवाल पुत्र परमेश्वर जायसवाल को किया गया गिरफ्तार

Image
  अम्बेडकरनगर ।  अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम मे आज दिनांक 27.07.23 को थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हरिनारायण जायसवाल पुत्र परमेश्वर जायसवाल नि0ग्राम रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष को स्टेशन तिराहा मालीपुर के पास से समय सुबह 04.10 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।   *विवरण नाम पता अभियुक्त –* 01. हरिनारायण जायसवाल पुत्र परमेश्वर जायसवाल नि0ग्राम रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर  । *विवरण अपराधिक इतिहास –* 01. मु0अ0सं0-45/23  धारा-457/380/411 भादवि थाना मालीपुर जनपद अम्बेड़करनगर । 02. मु0अ0सं0 53/23 धारा-379/457/380/411भादवि थाना पवई आजमगढ़ । 03. मु0अ0सं0 48/23 धारा- 379 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर । 04. मु0अ0सं0-145/23  धारा - 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना मालीपुर जनपद अम्बेड़करनगर ।

अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई फतेहपुर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

Image
  बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फतेहपुर की एक आवश्यक बैठक बीआरसी फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार अंजान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा,  पदोन्नति, स्थानांतरण प्रोन्नत वेतनमान, विद्यालय के समय परिवर्तन आदि के साथ 18 सूत्री मांगों पर विचार करते हुए आगामी रणनीति तय की गई जो निम्नवत है, प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत अपने अपने क्षेत्र के संबंधित विधायक को 10 से 15 अगस्त के मध्य 18 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपना, 4 सितंबर 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना तथा मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन का प्रेषण, सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशक बेसिक निशातगंज पर धरना, 23 अगस्त 2023 को अयोध्या में  मंडलीय अधिवेशन में शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना। इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारिणी फतेहपुर बाराबंकी के पदाधिकारी सहित ब्लॉक के शिक्षक डॉ अशोक कुमार, अफजाल अहमद, नारा

शिक्षामित्र केयर समिति के पदाधिकारियों ने मृतक शिक्षामित्र के परिजनों से मुलाकात कर व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
अंबेडकर नगर।  शिक्षामित्र केयर समिति अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक व शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ,शिक्षामित्र केयर समिति बसखारी के ब्लॉक संयोजक आनंद कुमार सिंह, शिक्षामित्र सुरेंद्र कुमार यादव, सतीश चंद्र शुक्ल ने  प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर भरौटिया में कार्यरत मृतक शिक्षामित्र स्वर्गीय राम सकल के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य व ब्लॉक संयोजक आनंद कुमार सिंह ने मृतक शिक्षामित्र के आश्रितों को अहैतुक सहायता हेतु सहयोग करते हुए शिक्षामित्र व शिक्षकों से स्वैच्छिक रूप से अहैतुक सहायता प्रदान करने हेतु सहयोग करने की अपील किया है। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने बताया कि मृतक शिक्षामित्र स्वर्गीय राम सकल शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य थे। जिनका सहयोग अलर्ट जारी करने हेतु समिति के प्रदेश कमेटी को विचार करने के लिए सूचना प्रेषित करते हुए समिति द्वारा सहयोग दिलाए जाने की मांग किया है।

उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

Image
  अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु/ व्यापारी बंधु के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित ऋण योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत योजना से पात्रों को शत-प्रतिशत जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना से पात्रों को निरंतर आच्छादित किया जाए। शासन के मंशा अनुसार शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों को देने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकों में लंबित  प्रकरण को सत प्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित वादों का निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मौके पर उपस्थित उद्योग बंधुओं को नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किए जाने के संबंध में तथा

मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल- 115 मोबाइल बरामद

Image
 मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल- 115 मोबाइल  बरामद  कीमत लगभग 28 लाख 75 हजार रूपये  अंबेडकर नगर।           अम्बेडकरनगर पुलिस  की मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा 115 मोबाइल बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक  अजीत कुमार सिन्हा  ने बताया कि जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर  पुलिस कार्यालय पर गठित  मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल-115 अदद मोबाइल को (कीमत करीब 28 लाख 75 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया ।

संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव ने किया भीटी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण

Image
 संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव ने किया भीटी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, रामनगर, अंबेडकर नगर।  मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के निर्देश पर रामनगर ब्लॉक के संयुक्त खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने 10:15 पर पंचायत भवन पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत सहायक साक्षी मिश्र मौजूद रही। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। पंचायत सहायक साक्षी मिश्र द्वारा बताया गया  पंचायत भवन में वीएलई की सुविधा उपलब्ध है ।  जाति, निवास प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित शुल्क  पर जाति निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी पंचायत सहायक को निर्देश दिए। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है वही जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए ₹30 का सरकारी शुल्क निर्धारित है। सयुक्त खंड विकास अधिकारी ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि आवास के लाभार्थियों से किसी भी प्रकार की धन उगाही नही की जाय। यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो धारा 122 बी के तहत कार्यवाही की जाएगी।

बीआरसी निन्दूरा सहित आधा दर्जन स्कूलों का बीएसए ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Image
  बाराबंकी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुद्धवार को  विकासखंड निंदूरा के प्राथमिक विद्यालय हेमा पुरवा, प्राथमिक विद्यालय बसारा, प्राथमिक विद्यालय विसई, उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकैतगंज, कमपोजिट विद्यालय चकिया एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समस्त विद्यालयों में अध्यापक उपस्थित पाए ग मध्यान भोजन योजना अंतर्गत मेनू के अनुसार तहरी बनाई गई एवं दूध का वितरण किया गया है। विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष 55 से 60 प्रतिशत तक छात्र उपस्थित पाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा शिक्षण की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए छात्रों का शैक्षिक मूल्यांकन किया गया बच्चों की शैक्षिक संप्राप्ति का स्तर ठीक पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश प्रदान किया गया कि बच्चों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन करते हुए स्तर के अनुरूप उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करते हुए मेंस्ट्रीमिंग की जाए, सघन अभिभावक संपर्क के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा समस्त को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से अ

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में दो दिवसीय सचल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

Image
  बाराबंकी।  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा, बाराबंकी में जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी ओपी त्रिपाठी के निर्देशन में  आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज लखनऊ के सौजन्य से दो दिवसीय सचल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डॉ0 सुविद्या वत्स के कुशल नेतृत्व में किया गया, प्रदर्शनी में उक्त संस्थान द्वारा एक बस के अंदर व बाहर उच्च स्तर के मॉडल लगाए गए। प्रदर्शनी का शीर्षक मैजिकल एवरीडे लाइफ है,  कक्षा नौ से 12 तक जो विज्ञान विषय में रुचि रखते हैं उन सभी बच्चों के लिए तथा जो भी व्यक्ति अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही। विकासखंड देवा के सभी राजकीय अशासकीय एवं वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र और छात्राओं के लिए प्रमुख रूप से बहुत ही उपयोगी रही। विद्यालय की 504 छात्राओं तथा कुमारी सुनीता वर्मा, शोभा सिंह, सुनीला कुमारी, अनामिका वर्मा, सरोज, शीतल, श्वेता, कंचन दुबे सहित सभी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

सिद्धार्थ के 3 गोल से अयोध्या की हॉकी टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

Image
  जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता संपन्न बाराबंकी। जवाहर नवोदय विद्यालय, सोनिकपुर, बाराबंकी में दो दिवसीय क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें बालक वर्ग से 27 व बालिका वर्ग से 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें 3 अनुरक्षकों की भी उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में जनवि श्रावस्ती और जनवि अयोध्या के बीच मैच खेले जाने वाले बालक वर्ग के फाइनल मैच के परिणामस्वरूप जनवि अयोध्या ने विजय प्राप्त किया। सिद्धार्थ के अकेले 3 गोल से अयोध्या की हॉकी टीम ओवरऑल चैंपियन बन गयी। इस अवसर पर पूर्व पीईटी अध्यापक एन के सिंह ने कहा कि प्राचार्य वी के यादव के निर्देशन में विद्यालय की समस्त प्रबंधन कमेटियों का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। भोजन व्यवस्था बहुत ही उत्तम एवं सराहनीय रही एवं भोजनालय कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ही उत्तम रहा। विद्युत, जल एवं आवासीय सुविधा बहुत ही प्रशंसनीय रही। हम समस्त खिलाड़ी, अनुरक्षक एवं निर्णायक मंडल विद्यालय व्यवस्था की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हैं।  श्रीमती सविता यादव, श्रीमती फरीदा कमाल,  श्रीमती शालिनी साहू, श्रीमती शिक्षा रानी, श्रीमती पू

जनपद में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में आला अधिकारी साबित हो रहे हैं फिसड्डी

Image
 जनपद में भ्रष्टाचार पर  अंकुश लगाने में  आला अधिकारी साबित हो रहे हैं फिसड्डी जिलाधिकारी के आदेश की सभी तहसीलों में उड़ाई जा रही है धज्जियां जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर, प्राइवेट मुंशी के सहारे की जा रही है  बड़े पैमाने पर धन उगाही अंबेडकरनगर।  जनपद अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार चरम पर है। 17 जून 2023 को जिला अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद के सभी तहसीलों को पत्र भेजकर प्राइवेट मुंशी रखने वाले अधिकारियों  और कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात की गई थी। जिला अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि बाहरी व्यक्ति तथा प्राइवेट मुंशी तहसील के किसी भी पटल पर यदि पाए जाते हैं तो पटल के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन यह आदेश हवा हवाई साबित हुआ।  ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत दाउदपुर का है जहां के निवासी विपिन ने अपर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्त के कार्यालय में तैनात प्राइवेट मुंशी पर ₹50000 घूस मांगने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ता ने अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता  को इस भ्रष्टाचार से अवगत कराया । अपर जिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस को बुलाकर

निपुण अभियान को सफल बनाने हेतु बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे अभिभावक : वी पी सरोज

Image
 निपुण अभियान को सफल बनाने हेतु बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे अभिभावक : वी पी सरोज प्राथमिक विद्यालय मर्दापुर में अभिभावक - शिक्षक बैठक आयोजित बाराबंकी। मंगलवार को विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय मर्दापुर में अभिभावक - शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। अभिभावक - शिक्षक बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के वरिष्ठ एवं विद्यालय के संरक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान राम नरेश यादव एवं पंचायत सचिव वीरेंद्र प्रताप सरोज की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बैठक की शुरुआत प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय में अबतक के विकास कार्यों की कार्ययोजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करते हुए की गयी।बच्चों का नामांकन, उपस्थित एवं ठहराव आदि पर चर्चा की गयी। डीबीटी के सम्बंध में जानकारी प्रदान करने के साथ निपुण भारत अभियान सहित ऑपरेशन कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु चल रही शारदा योजना एवं दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम की जानकारी साझा की गयी। बैठक में उपस्थित

श्रावण मास में शिव पूजा का जानिये वैज्ञानिक महत्व

Image
 श्रावण मास में शिव पूजा का जानिये वैज्ञानिक महत्व   शास्त्रों में कहा गया है कि श्रावण(सावन) का महीना भगवान शिव का महीना होता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु पाताल लोक में रहते हैं, इसी वजह से इस महीने में भगवान शिव ही पालनकर्ता होते हैं और वहीं भगवान विष्णु के भी कामों को देखते हैं, यानि सावन के महीने में त्रिदेवों की सारी शक्तियां भगवान शिव के पास ही होती है। यह जानकारी वैदिक विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ भरत राज सिंह ने एक बातचीत में दी। सावन में भगवान शिव की पूजा का खास महत्त्व डॉ सिंह बताते हैं कि शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है। वेदों में इन्हें रूद्र नाम से पुकारा गया है। अब आपको कुछ ऐसे काम बताते है, जिन्हे सावन में करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं जैसे सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा की जाती है, लिंग सृष्टि का आधार है और शिव विश्व कल्याण के देवता है। शिवलिंग से दक्षिण दिशा में ही बैठकर पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होती है। शिवलिंग पूजन के समय भक्त को भस्म का त्रिपुण्ड लगाना चाहिए, रूद्राक्ष की माला पहननी चाहिए और बिना कटेफटे हुये बेलपत्र अर

जिलाधिकारी ने निवेशकों के साथ की समीक्षा बैठक

Image
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, अंबेडकर नगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत जनपद के निवेशकों द्वारा दाखिल किए गए एमओयू की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित निवेशकों से बिंदुवार आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजस्व ,विद्युत, पशुपालन, हथकरघा तथा वन विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए गए कि निवेशको से संबंधित फाइल का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिससे शासन की मंशा अनुरुप अधिक से अधिक निवेशक अपने इकाइयों को जनपद में स्थापित कर सकें तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए निवेशकों के कठिनाइयों को दूर कराएं। साथ ही साथ एल डी एम को निर्देशित किया गया कि बैंकों से संबंधित समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारण कराएं। बैठक के दौरान अपर Vजिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,उपायुक्त जिला उद्योग, डी सी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, एमओयू दाखिल करने वाले नि

समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस पुरुष का अंतिम संस्कार

Image
  अंबेडकरनगर दिनांक 20.7.2023 को शाम लगभग 5:30 बजे सलोना घाट के पास नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बढ़ते हुए आ रहा था स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना इब्राहिमपुर के उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह कांस्टेबल मंगल यादव कांस्टेबल अनुराग मौर्या मौके पर पहुंच कर शव को पहचान हेतु पोस्टमार्टम हाउस अकबरपुर में शिनाख्त के लिए 72 घंटे अज्ञात शव को रखवा दिया गया था शिनाख्त न होने के कारण आज दिनांक 24.7.2023 को समय लगभग 4:00 बजे अमरोहा घाट पर समाजसेवी बरकत अली समाजसेवी मकनू सिंह, पप्पू खान, मोहम्मद दानिश, सौरभ हुसैन के साथ कांस्टेबल मंगल यादव कांस्टेबल अनुराग मौर्य के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  बाराबंकी। जवाहर नवोदय विद्यालय, सोनिकपुर, बाराबंकी में दिनांक 24 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश रावत रहे। उनके साथ मंचासीन बेलहरी गांव के पूर्व प्रधान चंद्रशेखर सिंह भी उपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर, बाराबंकी के 5 खिलाड़ी, जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या के कुल 23 एवं जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती के कुल 14 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्व खेल शिक्षक एन० के० सिंह के निर्देशन में खेल आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ मैच श्रावस्ती एवं अयोध्या के मध्य दोपहर 3:30 बजे आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य वी० के० यादव ने विधायक, पूर्व प्रधान, समस्त अनुरक्षक एवं समस्त टीमों का स्वागत किया। माननीय  विधायक ने 2 हाई मास्ट फ्लड लाइट 20 दिनों के अंदर लगवाने का वादा किया, 1500 वर्ग फुट का प्रयोग शाला  बनाने एवं  त्रिवेदीगंज हाईवे से नवोदय विद्यालय से होकर जाने वाली जर्जर  रोड  संबंधी ज्ञापन को स्वीकार किया। मानक के अनुसार बिजली विद्यालय को प्र

जनता को इलाज देने वाला जिला अस्पताल खुद बीमार जिसे है चिकित्सा की जरूरत

Image
अम्बेडकर नगर। जनता को इलाज देने वाला जिला अस्पताल खुद बीमार जिसे है चिकित्सा की जरूरत। जनपद का ज्योति बाई फुले जिला अस्पताल जहां लोग इलाज कराने के लिए आते हैं वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल के बगल में जो नालियां बनी है उसमें बरसात ना होने के बावजूद भी नालियों में सड़ा पानी से भरा नजर आया जो कि बदबू दे रहा है । जनपद में जिलाधिकारी ने आने के बाद प्रथम औचक निरीक्षण बिना किसी को सूचना दिए किया था और सख्त निर्देश भी दिए थे की अस्पताल की व्यवस्था में जो कुछ कमियां हैं उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए। तब लोगों ने यह महसूस किया था कि जिलाधिकारी जो आए हैं बहुत ही तेजतर्रार हैं लेकिन आने के कुछ दिन उपरांत ही जैसे ही कुछ समय बीता धीरे-धीरे स्थित जस की तस होती नजर आ रही है। बाहर से चमकने वाले जिला अस्पताल अगल बगल सड़े और बदबूदार पानी इकट्ठा होने से संक्रमण रोग के बढ़ने की आशंका है। क्या जनपद में आने के बाद सभी अधिकारी कुछ दिन हनक बनाते हैं और मीडिया में छा जाते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे गुमनाम होते नजर आते हैं।

बीडीओ व बीईओ ने किया वृक्षारोपण

Image
  बाराबंकी। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला व ब्लॉक संसाधन केंद्र दहिला के प्रांगण में पौध रोपण का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें नवागत खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज अदिति श्रीवास्तव व नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में फाईकस रबड़ प्लांट, कंजी, अंबार, अमरूद, गुलमोहर आदि पौधोंरोपण का वृहद भंडारा किया गया। इस मौके पर पंचायत सहायक हरिमोहन सक्सेना, ग्राम सभा दहिला प्रधान प्रदीप यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, सहायक अध्यापक हेमन्त कुमार, सुनील कुमार, मृदुला सागर, हरिकेश द्विवेदी, ए आर पी शिवसागर सिंह, अजय कुमार, ललित वर्मा, उदयराज, गुलाम आलम आदि मौजूद रहे।

नवनियुक्त जिला महासचिव ने समाजवादी पुराधाओं के स्मृति स्थलों पर पुष्पांजलि अर्पित कर लिया आशीर्वाद

Image
  बाराबंकी। समाजवादी पुरोधा व पूर्व सांसद स्वर्गीय राम सेवक यादव के सुपौत्र नवनियुक्त सपा जिला महासचिव हिमांशु यादव ने समाजवादी पुरोधाओं की समाधि स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदनोपरान्त नवनियुक्त सपा  जिला महासचिव हिमांशु यादव ने समाजवादी पुरोधा व पूर्व सांसद स्वर्गीय राम सेवक यादव एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रदीप कुमार यादव की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया। धनोखर चौराहे पर स्वर्गीय राम सेवक यादव जी की मूर्ति पर माल्यर्पण कर  आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने उद्बोधन में सपा जिला महासचिव हिमांशु यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूँगा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी की विजय होगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी  शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह यादव, सपा युवजन जनसभा के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन, छात्र सभा पूर्व जिला अध्यक्ष आकाश यादव,  पव्वा यादव स

जिलाधिकारी ने मुसहर परिवारों के लिए खोले अपने द्वार

Image
अंबेडकरनगर।   जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अभिनव पहल पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समाज के बराबर सम्मान दिलाने हेतु आज जिलाधिकारी आवास पर मुसहर समुदाय के साथ भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी आवास पर हनुमान मंदिर पर मुसहर समुदाय के साथ सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड समाप्ति के उपरांत हवन, पूजन मुसहर समुदाय के साथ किया गया तथा तिलक लगाकर हनुमान चालीसा एवं वस्त्र वितरित किया गया     *पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत* फूल बरसा कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वागत किया गया।     *जिलाधिकारी की मुसहर परिवारों से अपील* जिलाधिकारी महोदय ने मुसहर समुदाय के लोगों अपील करते हुए कहा कि आप भी अपने बच्चों को अच्छे से शिक्षा दे जिससे आप के समुदाय से भी आईएएस, पीसीएस,डॉक्टर, इंजीनियर तथा अध्यापक बने। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने से किसी भी मुसहर समुदाय के बच्चे की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। जिला प्रशासन सदैव सहायता करने के लिए तत्पर रहेगा।इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से मुसहर परिवार के लोगों का जिले में बढ़ रहा है सम्मान और धीरे-धीरे समा

महिला की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बारमद

Image
 महिला की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार,  घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बारमद अम्बेडकर नगर।  दिनांक 30.06.2023 को आवेदिका/आगन्तुका राधिका पत्नी स्व0 लौटन निवासी आसोपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के लिखित प्रा0पत्र के आधार पर थाना अलीगंज पर गुमशुदा अंजू की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी जिसकी जांच व तलाश के दौरान जानकारी हुई कि गुमशुदा अंजू सरैना हॉस्पिटल मकदूम नगर थाना क्षेत्र अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर इलाज के लिए गयी थी जहाँ से पति हीरालाल पुत्र बाबूराम निवासी बनियानी थाना हंसवर जिला अम्बेडकरनगर (जिससे जरिये दूरभाष सम्पर्क में थी) द्वारा अपने अर्टिगा वाहन से पहुँचकर इलाज के बहाने ले जाकर कहीं छिपा दिया था व प्रताणित कर रहा था। उक्त जांच के आधार पर निरीक्षक रामउग्रह कुशवाहा द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज गुमशुदगी को तरमीम कर मु0अ0सं0 158/23 धारा 365/498A भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था जिसकी जांच की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 02.07.2023 को गुमशुदा अंजू के पति हीरालाल यादव द्वारा अपनी मो0सा0 की डिग्गी में सुसाईड नोट पूर्व से लिखकर रखकर आत्महत्या के लिए सरयू नदी विल्हर घाट थाना क्षेत्र धनघटा के पुल

आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार कब्जे से लूट के 42,150 रु0 नकद बरामद, अंकित यादव उर्फ टोनी पुत्र हरिशचन्द नि0ग्राम मधुबाना थाना जहागीरगंज तथा संतोष प्रजापति पुत्र स्व0 झिनकू प्रजापति नि0 लखनडीह थाना जहागीरगंज मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार

Image
आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार कब्जे से लूट के 42,150 रु0 नकद बरामद,  अंकित यादव उर्फ टोनी पुत्र हरिशचन्द नि0ग्राम मधुबाना थाना जहागीरगंज तथा  संतोष प्रजापति पुत्र स्व0 झिनकू प्रजापति नि0 लखनडीह थाना  जहागीरगंज मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार   अम्बेडकर नगर।            घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.07.2023 को सुबह आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मसेना मिर्जापुर के निकट रोड पर एक व्यक्ति द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि वह समय करीब 10:30 बजे अपने जन सेवा केंद्र में वितरण करने के लिए 68,000 रुपए बैंक से निकालकर ले जा रहा था तभी रास्ते में दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे उसका लैपटॉप और रुपए छीन लिए गए उक्त सूचना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 200/23 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम दो अज्ञात बाइक सवार थाना को0 आलापुर जनपद अंबेडकरनगर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी इसी क्रम में लूट की घटना के सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित एवं घटना के समय मौजूद लोगों