शिक्षामित्र केयर समिति के पदाधिकारियों ने मृतक शिक्षामित्र के परिजनों से मुलाकात कर व्यक्त किया शोक संवेदना
अंबेडकर नगर।
शिक्षामित्र केयर समिति अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक व शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ,शिक्षामित्र केयर समिति बसखारी के ब्लॉक संयोजक आनंद कुमार सिंह, शिक्षामित्र सुरेंद्र कुमार यादव, सतीश चंद्र शुक्ल ने प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर भरौटिया में कार्यरत मृतक शिक्षामित्र स्वर्गीय राम सकल के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य व ब्लॉक संयोजक आनंद कुमार सिंह ने मृतक शिक्षामित्र के आश्रितों को अहैतुक सहायता हेतु सहयोग करते हुए शिक्षामित्र व शिक्षकों से स्वैच्छिक रूप से अहैतुक सहायता प्रदान करने हेतु सहयोग करने की अपील किया है। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने बताया कि मृतक शिक्षामित्र स्वर्गीय राम सकल शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य थे। जिनका सहयोग अलर्ट जारी करने हेतु समिति के प्रदेश कमेटी को विचार करने के लिए सूचना प्रेषित करते हुए समिति द्वारा सहयोग दिलाए जाने की मांग किया है।
Comments