Posts

Showing posts from August, 2023

बहन ने पौधे को भाई मान बांधी राखी

Image
 बहन ने पौधे को भाई मान बांधी राखी बाराबंकी। भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के रिश्ते से परिपूर्ण रक्षाबंधन पर्व पर जहां सभी बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा कराती हैं। वहीं एक बहन प्रति वर्ष रक्षाबंधन के दिन पौधा रोपित कर उसे भाई मानते हुए राखी बांधती है। जी हां हम बात कर रहे हैं पर्यावरण प्रेमी एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की। जिनकी पत्नी राजेश्वरी देवी प्रतिवर्ष अपने मायके बिबियापुर मजरे निगरी विकासखंड बंकी में रक्षाबंधन के दिन पौधा रोपित कर उसी में राखी बांधकर भाई के प्रति अपने प्रेम की आस्था जताती हैं।आपको बताते चलें कि राजेश्वरी देवी के भाई रेलवे विभाग में सर्विस करते थे। सन 2017 में उनका ड्यूटी के दरम्यान गोरखपुर में ट्रेन दुर्घटना के दौरान देहांत हो गया था। तभी से राजेश्वरी देवी भाई की यादगार में प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन अपने मायके में पौध रोपण करके उसमें राखी बांध कर अपने इकलौते भाई के प्रति अपना प्यार जताती है। राजेश्वरी देवी की सोच है कि सभी बहने यदि रक्षाबंधन पर्व पर एक एक पौधा रोपित करें तो हमारे पर्यावरण संरक्षण को विशेष बल म

बीईओ की कलाई पर बच्चों ने बांधा रक्षासूत्र, मिला आशीर्वचन

Image
 बीईओ की कलाई पर बच्चों ने बांधा रक्षासूत्र, मिला आशीर्वचन सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चें स्टार ऑफ द मंथ से हुए सम्मानित मसौली, बाराबंकी(राम सरन मौर्या)। विकास खण्ड मसौली के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। बुद्धवार को विकास खण्ड मसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज, करपिया, बडगांव, इचौलिया, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर सरैया, सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों ने शून्य निवेश आधारित राखियों को शिक्षकों की मदद से तैयार कर रक्षाबंधन पर्व मनाया। तो उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज के बच्चों द्वारा तैयार राखियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने अपनी कलाई में बंधवाई। भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को जन्मदिन के अवसर पर बर्थ डे चाइल्ड व अगस्त माह में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया और बच्चों को आशीर्वचन देकर उपहार भी भेंट किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रक्षा बंधन त्योहार पर अहिरौली थाने के पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया

Image
अम्बेडकर नगर। जनपद में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटेहरी स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा रक्षा बंधन पर कार्यक्रम अहिरौली थाने पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ मनाया। बी के साधना राखी के आध्यात्मिक भाव का स्पष्टीकरण किया। ईश्वरीय संदेश सुनाया और बताया कि सच्ची राखी एक परमात्मा ही सबको बांधता है और वही हमारी सबकी रक्षा करता है और रक्षा बंधन पवित्र बंधन है, जो भाई बहन का बंधन प्यार रक्षा और पवित्रता का संदेश देता है। बी के सुमन दीदी ने बताया आज के समय में सभी रिश्ते कैसे पवित्र हो रहे हैं और परमात्मा ज्ञान सबको पावन बनाता है। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। बी के सुमन ने अपने केंद्र संचालक के साथ महिलाओं और बालिकाओं समाजसेवियों सहित गणमान्य लोगों के कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन। इस बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने टांडा नगर मनाया रक्षाबंधन उत्सव

Image
 राष्ट्र में समाज की रक्षा के लिए संकल्प का उत्सव है_जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ जी प्रवीण तिवारी,अम्बेडकर नगर।  सरस्वती शिशु मंदिर टांडा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके विचार परिवार के सामाजिक संगठनों ने मिलकर समरसता के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन उत्सव को बड़े हर्ष के साथ मनाया,  इस मौके पर मुख्य वक्ता दशरथ कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा संघ द्वारा मनाए जाने वाले छह उत्सवों मे रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में 6 उत्सवों के क्रम में चतुर्थ स्थान पर आता है यह उत्सव रक्षा का संकल्प दिलाता है रक्षाबंधन सिर्फ भाई - बहन का ही उत्सव नहीं है अपितु राष्ट्र व समाज की रक्षा का भी संकल्प लिया जाता है इसलिए परम पवित्र भगवान ध्वज को रक्षा सूत्र बांधते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशाल हिंदू समाज को जागृत करने के लिए रक्षाबंधन जैसे उत्सव को प्रतिवर्ष मानता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू समाज के इस गौरवशाली एवं भावना प्रधान पर्व को व्यक्तिगत स्तर के स्थान पर सामाजिक स्तर पर मनाने की परंपरा डाली है कार्यक्रम की अध्यक्षता टांडा नग

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट, बाजारो ओर सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस बल की तैनाती

Image
प्रवीण तिवारी, अम्बेडकरनगर ।  जनपद में सुरक्षा के मद्देनजर अंबेडकर नगर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। ताकि भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन में कोई किसी भी प्रकार से भंग न डाल सके इसके लिए बकायदा अलग अलग इलाकों में सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है। भाई बहन के अटूट रिश्ते व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को लेकर एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता व कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर समस्त जिला पुलिस जहां सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है, वहीं असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने तथा उन पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस ने बाजारों में अपनी गश्त भी तेज़ कर दी है। सीओ सिटी सुरेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में लेडी सिंघम प्रियंका मिश्रा,कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय मय पुलिस फोर्स सहित थाना अकबरपुर क्षेत्र के बाज़ारों व अन्य मार्गो पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चला कर नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विशेष सावधानी व चौकसी रख कर संदिग्ध किस्म के

02 मोटर 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
प्रवीण तिवारी, अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध असलहों व अवैध असलहों के निर्माण की रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 उमेश कुमार वर्मा मय हमराही टीम द्वारा दिनांक 30.08.2023 को अभियुक्तगण 1. संदीप यादव पुत्र प्रेम कुमार यादव 2. भुल्लर उर्फ सम्प्रीत यादव पत्र प्रेम कुमार यादव 3.कल्लू उर्फ मोनू पुत्र धरमू उर्फ धर्मराज निवासीगण पूरे हजारी एन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को थाना स्थानीय के मु0अ0स 151/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0स 152/23 धारा 379 भादवि से संबधित चोरी गये माल की बरामदगी 02 अदद मोटर पम्प ,एक अदद सलाई रिंच व एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दोदा दूबे का पुरवा के पास थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में किया पेश । 

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  अयोध्या ।   प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 20.08.23 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 473/23 धारा 363 आईपीसी संशोधित धारा 363/376 (3) व धारा 3(ख)/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी जैन मंदिर चैराहा रायगंज थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को रानोपाली के पास रेलवे क्रासिंग टेढी बाजार के आगे वाले चैराहे के पास से दिनांक 30.08.23 को गिरफ्तार कर  न्यायालय  में किया पेश।     

व्यक्ति नौकरी से तो रिटायर्ड होता है, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारियों से नही : लेखाधिकारी

Image
 व्यक्ति नौकरी से तो रिटायर्ड होता है, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारियों से नही : लेखाधिकारी  बाराबंकी। वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक) कार्यालय बाराबंकी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक रोशन लाल वर्मा दिनांक 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं इस अवसर पर पर उनके स्टॉफ सहित शुभचिंतक शिक्षकों ने दो दिन पूर्व मंगलवार 29 अगस्त 2023 को विदाई पार्टी आयोजित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। आयोजित विदाई पार्टी में वित्त एवं लेखाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति सरकारी सेवा के पदीय दायित्वों से तो रिटायर्ड होता है, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारियों से कभी भी रिटायर्ड नहीं होता है। लेखाधिकारी ने कहा कि रोशन वर्मा को जो भी विभागीय जिम्मेदारियां दी गयी उनको उन्होंने समय से पूर्ण किया। कार्यालय का सभी स्टॉफ रोशन लाल वर्मा के कार्य व व्यवहार से काफी संतुष्ट रहता है। स्टॉफ के सभी सहयोगियों ने उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ से विजय , विनोद वर्मा, मोती लाल, मो इमरान, सहित  प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक त्रिवेदीगंज के अध्यक्ष शिव सागर सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष त्रिवेदीगंज उमेश यादव

मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल- 102 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल धारकों को सूचित किया गया

Image
अम्बेडकरनगर            जनपद अम्बेडकरनगर के  विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय पर गठित  मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से *कुल-102 अदद मोबाइल ( कीमत करीब 20 लाख 40 हजार रूपये ) को बरामद* कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया ।                                      

थाना को0 टाण्डा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 215/23 धारा-8/21 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
  अम्बेडकरनगर थाना को0 टाण्डा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हसनपुर सुन्थर नहर के पास से फूल कुमार पुत्र स्व0 जवाहर लाल नि0 मखदूमनगर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर आयु लगभग 28 वर्ष, को अलप्राजोलाम पाउडर,वजन 40  ग्राम, के साथ गिरफ्तार किया गया ।थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/23 धारा-8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।  अभियुक्तविवरण नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त- 01.फूलकुमार पुत्र स्व0 जवाहर लाल निवासी ग्राम मखदूमनगर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 28 वर्ष।  विवरण पंजीकृत अभियोग- 01.मु0अ0सं0 215/23 धारा-8/21 NDPS एक्ट थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। विवरण माल बरामदगी- 01.अलप्राजोलाम पाउडर   वजन 40  ग्राम  

माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Image
 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न बाराबंकी(उमेश यादव)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का विज्ञान और अंग्रेजी विषय आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 26 से 29 अगस्त 2023 को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ओ पी त्रिपाठी  जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रयोग आधारित एवं बच्चों के आसपास के परिवेश से विषय वस्तु को जोड़ते हुए शिक्षण कार्य करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य हरिकेश यादव द्वारा गतिविधि आधारित एवं टी. एल. एम. के प्रयोग द्वारा शिक्षक शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार, प्रवक्ता आनंद कुमार यादव, जहीर अहमद, राहुल सिंह सूर्यवंशी, महेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे।विज्ञान विषय हेतु  संदर्भदाता कुमार नंदन प्रधान एवं अभय प्रताप एवं अंग्रेजी विषय हेतु श्रीमती नीलम देवी, श्रीमती अंजुम फरहीन  एवं अतुल प्रकाश  वर्मा  के द्वारा कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

कौशल प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सबल व सशक्त बने महिलाएं : सहरिश सिद्दीकी

Image
 कौशल प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सबल व सशक्त बने महिलाएं : सहरिश सिद्दीकी रक्षाबंधन पर्व पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल का महिलाओं हेतु स्वावलंबन की दिशा में बढ़ते कदम लखनऊ। रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) तृतीय वाहिनी लखनऊ द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती, नगर लखनऊ व देवी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वाहिनी परिसर में निवास करने वाले सुरक्षा कर्मियों के महिला परिवारीजनों हेतु कौशल प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर सहरिश सिद्दीकी ने महिला स्वावलंबन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि वे कौशल प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से और अधिक सबल व सशक्त बन अपनी एक विशेष पहचान बनाएं। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया प्रारम्भ में 40 महिलाओं को 105 दिवसीय असिटेंट ड्रेस मेकर व ब्यूटी केयर असिस्टेंट का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि महिलाएं कौशल प्रशिक्षण के

किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : विक्रांत सैनी

Image
 किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : विक्रांत सैनी बाराबंकी। सोमवार को जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट का संगठन विस्तार करते हुए जिला कार्यालय बेगमगंज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत बंकी के चार सभासद और 24 कार्यकर्ता भाकियू हरपालगुट में आस्था जताई, और सदस्यता ग्रहण की। जिसमें सभासद चौधरी मोहम्मद इरफान मास्टर को बंकी नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। राहुल सभासद व मनीष गौतम सभासद व, पहले से सभासद अवधेश यादव और रामजी यादव को बंकी ब्लॉक उपाध्यक्ष और विनोद बाथम को नगर सचिव, मोहम्मद अज्जू नगर उपाध्यक्ष बंकी व, मोहम्मद नदीम नगर बंकी मीडिया प्रभारी, नीरज यादव, मुकेश यादव, सरवन कुमार यादव, मोहम्मद जुनेद, अरविंद यादव, बृजेश यादव, अरविंद यादव, रामचंद्र यादव, गोले यादव, शिव नारायण यादव, जिला अध्यक्ष विक्रांत सैनी ने बताया कि जनपद में किसान समस्याओं को लेकर आंदोलन और संघर्ष किया जा रहा है यदि अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो बाराबंकी जनपद मुख्यालय पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मुख्य रूप से जिला महासचिव र

जनकल्याण किसान एसोसिएशन 31 दिसंबर तक चलाएगा चंद्रयान3 सफलता सम्मान अभियान

Image
 जनकल्याण किसान एसोसिएशन 31 दिसंबर तक चलाएगा चंद्रयान3 सफलता सम्मान अभियान विद्यालयों के उत्कृष्ट छात्र होंगे सम्मानित बाराबंकी। चंद्रयान 3 की सफलता के उपलक्ष में जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा जहां अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन एवं विशाल सम्मान समारोह आयोजित कर 551 महान विभूतियों को टी शर्ट, प्रतीक चिन्ह, गोल्ड मेडल व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं सोमवार को संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने विकासखंड देवा स्थित प्रतिभा शिक्षा निकेतन नरैनी पहुंचकर विद्यालय के उत्कृष्ट टॉप 10 बच्चों देवांश सिंह, शुभम यादव, काव्या जायसवाल, उत्सव सिंह, उत्कर्ष मौर्या, खुशी मौर्या, अनुज्ञा वर्मा, मुइन अहमद, रिया यादव, सोनाक्षी श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल व फूल माला पहनाकर फूलमाला के चंद्रयान 3 सफलता सम्मान 2023 से सम्मानित किया साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्र कुमार वर्मा को भी प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर भव्य फूलमाला पहनकार सम्मानित किया। इसी क्रम में श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर में अध्यनरत उत्कृष्ट टॉप 10 बच्चों मोनिका यादव, प्रियंका यादव, काव्

विद्यालय और आंगनवाड़ी पर चलाया गया पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान

Image
 विद्यालय और आंगनवाड़ी पर चलाया गया पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान अंबेडकर नगर।  विकासखंड जलालपुर ग्राम पंचायत गोलपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर  न्यू जेनेसिस दिल्ली द्वारा मात्रृ समिति की बैठक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और किशोरियों की सहभागिता रही प्रशिक्षक सुमन सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता महिलाओं से संबंधित स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए पाइपलाइन वाटर सप्लाई का महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में आंगनवाड़ी तारा देवी सावित्री देवी सहायिका मानती ग्राम प्रधान श्री मनोज कुमार द्वारा विशेष सहयोग किया गया विद्यालय की टीम प्राथमिक विद्यालय पर स्वच्छता क्लब का गठन किया प्रशिक्षक ज्योति सिंह द्वारा सहायक अध्यापक शिवेंद्र विक्रम सिंह को अध्यक्ष छात्र आनशी को स्वच्छता प्रभारी छात्र आदित्य को विद्यालय स्वच्छता प्रभारी आंचल को स्वच्छता प्रभारी प्रिंस को पेयजल प्रभारी लकी कनौजिया को कक्षा स्वच्छता प्रभारी बनाया गया तत्पश्चात पेयजल एवं स्वच्छता पर आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अर्पिता ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय तथा आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रथम द्वितीय तृतीय

जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने 551 महान विभूतियों को किया सम्मानित

Image
 जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने 551 महान विभूतियों को किया सम्मानित चंद्रयान 3 की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ सम्मान समारोह  बाराबंकी(उमेश यादव)। चंद्रयान 3 की सफलता के उपलक्ष में जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा रविवार को विकासखंड बंकी के अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन द्वारा करीब 500 से अधिक महान विभूतियों को टी शर्ट प्रतीक चिन्ह, गोल्ड मेडल एवं सम्मान पत्र भेंट कर चंद्रयान 3 सफलता सम्मान 2023 से फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। संगठन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख देव ने चंद्रयान 3 की सफलता को अपने देश के लिए एक ऐतिहासिक सफलता बताया। मुख्य अतिथि ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि मैं संगठन की नीव से लेकर अभी तक संगठन का शुभचिंतक रहा हूं और आजीवन संगठन का शुभचिंतक रहकर संगठन को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सदैव सहयोग करता रहूंगा। वही संगठन की मार्गदर्शिका श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक

बेसिक के अध्यापक नीरज अग्निहोत्री माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को दे रहे हैं आईसीटी की ट्रेनिंग

Image
 बेसिक के अध्यापक नीरज अग्निहोत्री माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को दे रहे हैं आईसीटी की ट्रेनिंग  लखनऊ(उमेश यादव)। विकास खंड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय जौरास के सहायक अध्यापक नीरज अग्निहोत्री ने माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को आईसीटी की ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहें है। इसके तहत, कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य द्वारा नीरज अग्निहोत्री को एक विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही, इस पहल को सफल बनाने के लिए तीन अन्य विशेषज्ञ डॉ विनय पाठक, श्रीमती निशा सिंह एवं अनुपम चौधरी भी नियुक्त किए गए हैं। इस पहल के अंतर्गत, विभिन्न जिलों के माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को नवीनतम आईसीटी, शैक्षणिक उपकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट, डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को एक नई और प्रभावी शिक्षा पद्धति के लिए तैयार करने का उद्देश्य रखता है, जिससे वे विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर सकें। आईसीटी और शैक्षणिक उपकरणों का प्रयोग शिक्षा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को आधुनिक और इंटरैक्टिव पाठ्यक्

पिछड़ों के मसीहा स्वामी प्रसाद के बेटे का हर्षोल्लास से मनाया जन्मदिन

Image
 पिछड़ों के मसीहा स्वामी प्रसाद के बेटे का हर्षोल्लास से मनाया जन्मदिन लखनऊ(उमेश यादव)। पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वर्तमान विधान परिषद सदस्य, राष्ट्रीय महासचिव सपा स्वामी प्रसाद मौर्य के सुपुत्र अशोक मौर्य के जन्मदिन पर पिछड़े समाज के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पिछड़े समाज के लोगों ने उनके विपुलखंड गोमती नगर लखनऊ स्थित आवास पर जाकर धूमधाम से उत्कृष्ट मौर्य (अशोक मौर्य) का जन्मदिन मनाया।पूरे प्रदेश से आए हुए लोगों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ में केक काटकर अशोक मौर्य को खिलाया और उन्हें दीर्घायु होने की एवं भविष्य में बड़े नेता के रूप में स्थापित होने की शुभकामनाएं दी। प्रदेश के कोने कोने से जन्मदिन मनाने आए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसलर डॉक्टर सुखवीर यादव, सपा नेता सुधीर यादव उर्फ टनन बाला, छात्र नेता सौरभ मौर्य, कुंदन, मोनू यादव, छात्र नेता सुमित यादव, सपा नेता अर्जुन सिंह यादव एवं अमन यादव बाराती खेड़ा उन्नाव आदि सहित तमाम लोग सम्मिलित हुए।

ग्राम पंचायत विमावल में 19 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड

Image
 ग्राम पंचायत विमावल में 19 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड सचिव गिरीश चौधरी ने कार्ड धारकों को किया जागरूक पंचायत सहायक को तत्काल सभी लोगों के कार्ड बनाने के दिए गए निर्देश आलापुर अंबेडकर नगर।  उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार रामनगर विकासखंड के विमावल गांव में  गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान श्याम जी तिवारी ने बताया कि गांव में छूटे हुए लोगों के कार्ड बनाने के लिए घर-घर जाकर गोल्डन कार्ड के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वह पंचायत भवन पर पहुंचकर गोल्डन कार्ड बनवा ले।  पंचायत सहायक द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गांव के सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि गांव के लोग  आयुष्मान कार्ड के लाभ से  ठीक से परिचित नहीं है इसलिए मैंने लोगों को जानकारी दी और पंचायत भवन पर बैठकर  उनका गोल्डन कार्ड बनवाया।अश्विनी, महेंद्र, अरविंद, सुधा, अभिषेक,  सभा नारायण, राकेश, रामजतन, गुंजन, शिवराम, नीतीश कुमार, मुन्नी देवी, सुशीला देवी, सरस्वती देवी, नंदलाल, इस्रावती देवी समेत कुल 19 लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड आज बनाया गया।  आयु

आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित

Image
  बाराबंकी। शनिवार 26 अगस्त को यूआरसी नगर क्षेत्र में चल रहे आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने बड़े मनोयोग से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर पर एक एआरपी और एक ट्रेनर स. अ. जूनियर स्तर पर दो ए. आर. पी. और एक ट्रेनर स. अ. कुल 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता  नन्दन पांडे ने भी प्रमाण पत्र वितरित किया और अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों से विकास खंड स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से कराने और जो भी यहां सिखाया गया है। वैसे ही सभी नोडल टीचर्स शारदा आउट ऑफ स्कूल को  विस्तार रूप से बताने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षक  लक्ष्मी सिंह, पवन कुमार, सीमा सालवानी, राघवेन्द्र सिंह स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा, राज नारायण, सलीमुददीन,  निर्मल कुमार उपस्थित रहे।

विमावल ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट के लिए ग्राम सभा द्वारा लिया गया बिजली कनेक्शन

Image
 विमावल ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट के लिए ग्राम सभा द्वारा लिया गया बिजली कनेक्शन  ग्राम प्रधान  और सचिव ने की पुष्टि रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,आलापुर, अम्बेडकर नगर।  जनपद के रामनगर विकासखंड अंतर्गत विमावल गांव में स्ट्रीट लाइट के लिए विद्युत कनेक्शन लेने के बाबत ग्राम प्रधान श्याम जी तिवारी ने बताया की बिजली का कनेक्शन ले लिया गया है। बिजली विभाग के दफ्तर में शुल्क जमा किया जा चुका है।   इस बाबत सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा इस्टिमेट मिलने के बाद पैसा जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट ग्राम सभा द्वारा खरीदी गई है  और अब इसे ग्राम सभा में विभिन्न जगहों पर लगाया जाएगा।

मृतक शक्ति सिंह की पत्नी को बैंक के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दिया गया ₹40 लाख रुपए का चेक

Image
  अंबेडकरनगर ।  थाना हंसवर पर पी0आर0बी0 1673 पर नियुक्त आरक्षी शक्ति सिंह की दिनांक 21.11.2021 को समय 23.18 बजे ड्यूटी से वापस आते समय एक अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उक्त आरक्षी को दिनांक 25.08.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा व भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत आरक्षी मृतक शक्ति सिंह के परिवार आश्रित मृतक की पत्नी प्रिया देवी को दवा राशि 40 लाख का चैक प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक सिपाही शक्ति सिंह की पत्नी को आश्वासन देते हुए कहा की पुलिस विभाग आपके परिवार की हर संभव मदद करेगा। महोदय द्वारा मृतक सिपाही की पत्नी से परिवार की आर्थिक स्थिति बारे जानकरी लेकर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।

भारत का इन्वेस्टमेंट डिस्टिनेशन हब बन रहा यूपी, युवाओं के लिए भारी अवसर_लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

Image
  अंबेडकरनगर ।  प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अंबेडकरनगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण इस समय उत्तर प्रदेश भारत का इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन हब बन रहा है, जिससे प्रदेश का विकास हो रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद पहले भाजपा कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं-नेताओं से मुलाकात की। उसके बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचकर लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की। सपा बसपा सरकार में व्यापारी डरते थे प्रेसवार्ता के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की तो सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा कि जब इनकी सरकार थी तो प्रदेश में कोई निवेश करने के लिए आना पसंद नहीं करता था। जब से योगी की सरकार बनी है तब से यूपी में इन्वेस्टर आ रहे हैं, जिससे इस समय यूपी भारत का इन्वेस्टमेंट डिस्टिनेशन हब बन गया है। इससे जहां प्रदेश का विकास हो रहा है वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे यूपी नंबर वन बन रहा है।

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में लगाई गई ग्राम चौपाल

Image
 ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में  लगाई गई ग्राम चौपाल  ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता रहे मौजूद रामनगर अंबेडकर नगर।  25 अगस्त दिन शुक्रवार को विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा मदुवाना मे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने सर्वप्रथम सरकार की योजनाओं की जानकारी  ग्राम वासियों के साथ साझा की। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विकास विभाग सहित समूह एवं आंगनबाड़ी, एएनएम के द्वारा सरकार के योजनाओं की जानकारी चौपाल में गांव वासियों को दी गई। सचिन ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक का लाभ बीमार होने पर आयुष्मान कार्ड धारक को मिलता है। इसलिए  जिनका नाम आयुष्मान कार्ड की सूची में है वह जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा ले। गांव के लोगों ने आवास व शौचालय की मांग की जिसे सचिव द्वारा बताया गया कि शौचालय हेतु आवेदन ऑनलाइन करवाना होगा  एवं आवास के लिए भी संबंधित फार्म भरकर प्रधान के माध्यम से  विकासखंड में जमा करवा दिया जाएगा।

चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के लाइव प्रसारण को स्कूल के बच्चों ने देखा

Image
अकबरपुर, अम्बेडकर नगर।  चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग के लाइव को ग्रीफिन पब्लिक स्कूल, निकट लॉ कालेज, इल्तिफातगंज रोड, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर के सभी कर्मचारी एवं बच्चों ने देखा। विद्यालय के प्रबन्धक श्री प्रशान्त पाण्डेय, प्रधानाचार्य श्री थामस मोकतान, उप प्रधानाचार्य श्री शालू मिश्रा एवं अन्य अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने देश को समर्पित वैज्ञानिकों एवं इसरो में योगदान देने वाले सभी कर्मचारियों को सहृदय से धन्यवाद एवं हार्दिक शुभ कामनाएं ।

जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

Image
जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बाराबंकी। गुरुवार 24 अगस्त को यूआरसी नगर क्षेत्र में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राथमिक स्तर पर एक एआरपी और एक ट्रेनर स. अ. जूनियर स्तर पर दो एआरपी और एक ट्रेनर स. अ. कुल 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन के सम्बन्ध में एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पांडे ने बच्चों के विशेष प्रशिक्षण पर चर्चा की। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित लक्ष्मी सिंह, पवन कुमार, सीमा सालवानी, राघवेन्द्र सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को पी. पी. टी. के माध्यम से विस्तृत रूप से चर्चा की। स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा, राज नारायण, सलीमुददीन, मुकेश बाजपाई, निर्मल कुमार ने समर्थ ऐप एवं शारदा ऐप के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताया।

चंद्रयान के चंद्रमा पर उतरने के साक्षी बने शिक्षक व छात्र

Image
 चंद्रयान के चंद्रमा पर उतरने के साक्षी बने शिक्षक व छात्र बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय मर्दापुर के शिक्षक व छात्र बुद्धवार 23 अगस्त 2023 को भारत के चंद्रयान के सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतरने के साक्षी बने। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रताप सिंह व सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र ने इस गरिमामई उपलब्धि के विषय में छात्रों को विस्तार से बताते हुए कहा कि असफल होने के बावजूद निरंतर प्रयास करते रहने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है। चंद्रयान 2 की असफलता के बाद देश के वैज्ञानिकों ने हार नहीं मानी और रात दिन एक करके मिशन चन्द्रयान 3 को सफल बनाया। आज पूरी दुनिया भारतीय वैज्ञानिकों की जय जयकार कर रही है। इस अवसर पर बृजेन्द्र बहादुर सिंह सहित अभिभावक भी मौजूद रहे। चन्द्रयान 3 की सफलता पर शिक्षक व छात्रों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और राष्ट्रगान जन गण मन गाकर हर्ष व्यक्त किया।

नारी सम्मान के रक्षक थे भगवान श्रीकृष्ण : डॉ.सुखवीर यादव

Image
 नारी सम्मान के रक्षक थे भगवान श्रीकृष्ण : डॉ.सुखवीर यादव बाराबंकी। भगवान श्रीकृष्ण के विषय में चर्चा करते हुए संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसलर डॉ. सुखवीर यादव कहते हैं की 18 पुराणों में से कुछ पुराणों को छोड़कर लगभग सभी पुराणों में भगवान श्रीकृष्ण का वर्णन है, विशेष कर श्रीमद्भागवतपुराण में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष वर्णन है भगवान श्रीकृष्ण यादव श्रेष्ठ वसुदेव एवं देवकी की आठवीं संतान थे एवं उनका पालन पोषण नंद गोप एवं यशोदा के द्वारा किया गया। भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के बाल्यावस्था में ही नारी प्रेम एवं सम्मान की झलक देखने को मिल जाती है। श्रीकृष्ण सर्व समर्थ होते हुए भी अपनी माता यशोदा के प्रेम में बंधे हुए उनकी डांट फटकार सब कुछ असहाय बच्चों की तरह सहते हैं एवं अपनी माता को प्रसन्न करने का हर संभव प्रयास करते हैं वहीं दूसरी और अपनी प्रेमिका राधा जी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के प्रयास किया करते थे, कभी तो वह उनके सामने कान पकड़कर माफी मांगा करते थे और कभी राधा को प्रसन्न करने के लिए अपनी बांसुरी की मीठी और मधुर धुन सु

रूचिपूर्ण पद्धति अपनाए जिससे बच्चे ज्यादा सीख सके : जैनेन्द्र कुमार

Image
 रूचिपूर्ण पद्धति अपनाए जिससे बच्चे ज्यादा सीख सके :  जैनेन्द्र कुमार बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज की  न्याय पंचायत दहिला की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पट्टिय्याकू्ब में खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई  सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया उसके बाद बच्चो के द्वारा स्वागत गीत प्रतुस्त किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षको में हौसला अफजाई करते हुए कहा की बच्चो में सीखने की चाहत ज्यादा होती है इसलिए रूचिपूर्ण पद्धति अपनाए जिससे बच्चे ज्यादा सीख सके। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर द्वारा गतिविधि पर चर्चा की। प्राथमिक विद्यालय दहिला की शिक्षिका दीप्ति सिंह का टी एल एम प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय रहा। नोडल शिक्षक संकुल हेमन्त कुमार द्वारा बच्चों की उपस्थिति के बारे में बताया गया कि बच्चो से अगर आत्मीय संबंध नहीं है तो बच्चा स्कूल में ज्यादा नहीं रुकता है। इसके विपरीत अगर बच्चा शिक्षक से जुड़ाव से महसूस कर रहा है तो वह नियमित स्कूल पढ़ने आएगा। अन्त में कंपोजिट विद्यालय ध

न्याय पंचायत बेलहरा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित

Image
 न्याय पंचायत बेलहरा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित  बाराबंकी। विकास खंड फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय भटुवामऊ में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार और एआरपी कमलेश कुमार द्वारा मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ करते हुए राज्य परियोजना द्वारा निर्धारित एजेंडे के क्रम में सभी विद्यालयों से समस्याएं और सुझाव लिये गये। तथा प्रा. वि. बिहुरी की शिक्षिका श्रीमती स्नेहा बैसवार द्वारा और कम्पोजिट विद्यालय सिंघहा के शिक्षक विमल द्वारा शैक्षिक प्रस्तुतीकरण किया गया, टीएलएम निर्माण पर कार्य, प्रेरणा पोर्टल, डीबीटी ऐप, समर्थ एप निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप पर सूचना अपडेट तथा एप पर कार्य करने की स्थिति पर चर्चा, निपुण मिशन को सफल बनाने के लिए संकुल शिक्षकों द्वारा नवीन टी एल एम और विचारों का आदान प्रदान किया गया। बैठक में न्याय पंचायत बेलहरा के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिये मेजरमेंट कैम्प आयोजित

Image
 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिये मेजरमेंट कैम्प आयोजित बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत आज दिनांक 22 अगस्त को बीआरसी फतेहपुर में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण हेतु मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशानुसार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में तहसील फतेहपुर के 3 विकास खंड  फतेहपुर, सूरतगंज व निन्दूरा से आये 210 बच्चों का एल्मिको कानपुर से आई टीम राकेश कुमार पीएंडओ अशोक प्रताप सिंह आडियोलाजिसट वैभव शुक्ला डाटा मैन द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें से 20 बच्चों को कान की मशीन, 35 बच्चों को एम आर किट  40 बच्चों को ट्राई साइकिल 20 बच्चों को ब्रेल किट, 30 बच्चों को व्हील चेयर, 20 बच्चों को रोलेटर, 20 बच्चों को बैशाखी 10 बच्चों को कैलीपर के लिए कुल 175 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इन बच्चों को 9 नवंबर को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसी क्रम में 23 अगस्त को तहसील हैदरगढ़ में मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर

कांवड़ियों के द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने किया स्वागत

Image
  अंबेडकरनगर।  नागपंचमी के पर्व के अवसर पर कांवड़ में भरकर लायें गये पवित्र गंगाजल से कांवड़ियों ने अपने अपने क्षेत्र में स्थित शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए पुजा आराधना कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। इससे पूर्व रविवार की शाम तक अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचे कांवड़ियों दल के लोगो ने भक्तिमय धुनों व बोल-बम के गगनभेदी नारों के बीच ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाल कर बाजार व कस्बों में भ्रमण किया।भ्रमण करते हुए हज़ारों की संख्या में कांवड़ियों दल जब नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी बाजार में पहुंचा तो कांवड़ियों के द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभा यात्रा पर चेयरमैन ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। कांवड़ियों के स्वागत एवं पुष्पवर्षा के लिए क्षेत्र में कई मंच बनाए गए थे। जिस पर पुष्प वर्षा के साथ जलपान व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। पुष्प वर्षा के दौरान मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के साथ नगर पंचायत के सभासद एवं काफी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद थे। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही कांवड़ियों के लिए

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, सिपाही पर केस दर्ज

Image
अंबेडकरनगर  शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में हंसवर थाने में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि दबाव बनाने के बाद उसने कोर्ट मैरिज करने के बाद सिपाही ने दूरी बना ली है।आजमगढ़ की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि लगभग तीन वर्ष पहले हंसवर थाने में तैनात सिपाही अजय यादव से उसकी जान पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान शादी का झांसा देकर सिपाही ने अपने कमरे पर बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद उसका स्थानांतरण अलीगंज और फिर राजेसुल्तानपुर थाने में हो गया। युवती ने बताया कि दबाव बनाने पर उसने कोर्ट मैरिज तो की लेकिन उससे दूरी बना ली।युवती ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक करने के साथ मिलना भी बंद कर दिया। इस पर युवती ने अधिकारियों से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर हंसवर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन करने के साथ युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।

5 सितंबर 2023 को महामहिम राज्यपाल महोदय का अंबेडकर नगर दौरा

Image
5 सितंबर 2023 को महामहिम राज्यपाल महोदय का अंबेडकर नगर दौरा जिला प्रशासन ने तेज की महामहिम राज्यपाल के स्वागत की तैयारियां रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, अंबेडकर नगर । 5 सितंबर 2023 को महामहिम राज्यपाल महोदया के प्रस्तावित   कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारी बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 5 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का जनपद में दौरा प्रस्तावित है।        महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक,लोहिया भवन में अन्य कार्यक्रम के अतिरिक्त क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीपीआरओ, डीसीएनआरएल, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।         बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित

पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध है राष्ट्रीय संयुक्त मंच : डॉ राकेश सिंह

Image
 पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध है राष्ट्रीय संयुक्त मंच : डॉ राकेश सिंह बाराबंकी। उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बाराबंकी के जिला पंचायत भवन स्थित  कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय संयुक्त मंच(एनजेसीए) के तत्वावधान में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु भारत बंद एवं हड़ताल कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्थन अभियान को लेकर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में पेंशन बहाली आन्दोलन के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे जनजागरण, भारत बन्द एवं हड़ताल में शिक्षकों की अधिकाधिक सहभागिता, विभिन्न संगठनों से सहयोग आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अखिल भारतीय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम् प्रदेश अध्यक्ष उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर संगठन के जिलाध्यक्ष  डॉ. राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद बाराबंकी के समस्त विकास खण्ड के अध्यक्ष, मंत्री एवं पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षकों से पुरानी पेंशन बहाली प्रारूप पर हड़ताल में

विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को मिलेंगे उपकरण

Image
 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को मिलेंगे उपकरण दस विकास खंडों के बच्चों का हुआ परीक्षण बाराबंकी(सरला यादव)। समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत सोमवार को विकास खण्ड़ बंकी के  बीआरसी बड़ेल में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण हेतु मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशानुसार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के नेतृत्व में जनपद के 10 विकास खंड बंकी, मसौली, देवां, हरख, सिरौलीगौसपुर ,रामनगर , दरियाबाद, पूरेडलई, बनीकोडर व नगरक्षेत्र से आये 270 बच्चों का एल्मिको कानपुर से आई टीम राकेश कुमार पीएंडओ, अशोक प्रताप सिंह आडियोलॉजिस्ट, वैभव शुक्ला डाटा मैन द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों को कान की  मशीन, एमआर किट, ट्राई साइकिल, ब्रेल किट, व्हील चेयर, रोलेटर, बैशाखी, कैलीपर के लिए चिन्हित किया गया। इन बच्चों को 8 नवंबर को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने बताया कि  दिनांक 22 अगस्त को तहसील फतेहपुर और 23 अगस्त को तहसील हैदरगढ़ में मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना

संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर ने परखी पंचायत भवन की हकीकत

Image
    रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, आलापुर अंबेडकर नगर।  मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के निर्देश के क्रम में संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव ने मसेना मिर्जापुर पंचायत भवन पर शाम 4 बजे पहुंच कर जायजा लिया। पंचायत भवन में पंचायत सहायक प्रतिभा जायसवाल मौजूद रही। शौचालय केयरटेकर उर्मिला भी उपस्थित पाई गई। पंचायत सहायक द्वारा आज कोई भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया है इस हेतु  संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। वही सामुदायिक शौचालय में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम पाई गई। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक  सुचारू ढंग से पहुंचाया जाय,  इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि छम्य नहीं है।

जल मनुष्य को पुण्य कर्म करने की प्रेरणा देता है : डॉ सुखवीर यादव

Image
 जल मनुष्य को पुण्य कर्म करने की प्रेरणा देता है : डॉ सुखवीर यादव  संस्कृत वाङ्मय में जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा करते हुए संस्कृत के प्रोफ़ेसर डॉ सुखवीर यादव बताते हैं कि भारतीय संस्कृति पूजा प्रधान है, पूजा में जल का अपना ही महत्त्व है, किन्तु आधुनिक काल में जल को मात्र एक प्राकृतिक संसाधन माना जाना वस्तुतः एक आधुनिक उपभोक्तावादी सोच है। जिसके परिणामस्वरूप जल प्रदूषण, जल अपव्यय, अत्यधिक जल दोहन इत्यादि समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं। परन्तु प्राचीनकाल से लेकर आधुनिक काल तक भारतीय संस्कृत विद्वान जल की पवित्रता, दिव्यता एवं जीवनदायी गुणों के प्रति आस्थावान रहे हैं। वैदिक काल से ही जल के प्रति आस्थाभाव देखा जा सकता है।संस्कृत वाङ्मय के अनेक ग्रन्थों में कूप, तालाब, वापी, जलाशय इत्यादि के द्वारा जल को संरक्षित किया गया है। नदियों की पवित्रता को धार्मिक दृष्टि से देखा जाता रहा है। वापीकूपतडागानि देवतायतनानि च। अन्नपदानमारामाः पूतधर्मश्च मुक्तिदम्।।   जल में दया, करुणा, उदारता, परोपकार, अखण्ड प्रवाह और शीतलता ये सभी गुण विद्यमान रहते हैं। जल मनुष्य को पुण्य कर्म करने की प्रेरणा देता है। ज

संयुक्त खंड विकास अधिकारी ने किया पंचायत भवन का औचक निरीक्षण

Image
  रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,आलापुर अंबेडकर नगर।  मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के निर्देश के क्रम में संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव द्वारा विकासखंड रामनगर के रामनगर महुअर पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पंचायत सहायक उपस्थित मिली। VLE की सुविधा सुचारू रूप से चलती मिली। मौके पर समूह सखी भी उपस्थित रही। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन पर 10:00 से 5:00 तक अनिवार्य रूप से पंचायत सहायक उपस्थित रहे तथा आम जनमानस को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कमी ना रखी जाए।

कॉन्वेंट स्कूलों को मात दे रहा यूपीएस दहिला का सरकारी स्कूल

Image
  बाराबंकी (सरला यादव)। दृढ़ संकल्प हो तो दुविधा की बेड़िया भी टूट जाती हैं। महान साहित्यकार रामबृक्ष बेनीपुरी की इन पंक्तियों के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने चरितार्थ कर दिखाया।बाराबंकी के विकास खण्ड त्रिवेदीगंज में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला आज कॉन्वेंट स्कूलों को मात दे रहा है। यहां पर सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हेमन्त कुमार के नवाचारों और अभिनव प्रयोग से आज यह विद्यालय चर्चा का विषय बन गया है। विद्यालय में दो सौ साठ छात्र नामांकित है। जिसमें लगभग नब्बे प्रतिशत छात्र उपस्थित रहते है। शिक्षा और अनुशासन के मामले में भी अव्वल है। आसपास में दूर दूर तक कई निजी स्कूल है, फिर भी क्योंकि यहां के सभी ग्रामीण इसी स्कूल में अपने बच्चों को आठवीं तक की शिक्षा लेने के लिए भेजते हैं। यह सब संभव हो सका जज्बे और जुनून के पक्के शिक्षक हेमन्त कुमार के प्रयासों से। लगभग सात साल पहले से स्कूल में योगदान करने के लिए उन्होंने इसकी सूरत बदलने का संकल्प लिया और आज यह विद्यालय जिले का माडल सरकारी स्कूल बनकर उभरा है। विद्यालय के छात्र व शिक्षक विद्यालय की सफाई स्वयं मिलकर करते हैं और इसके लिए रोजाना 1

पूर्व मंत्री अजय राय को मिली उ.प्र की कमान, जश्न में डूबे सुल्तानपुर के कांग्रेसी मिठाई खिलाकर दी एक दूसरे को बधाई

Image
अजय राय के नेतृत्व में यूपी में लहराएगा कांग्रेस का परचम : अभिषेक सिंह राणा रिपोर्ट बृजेश तिवारी, सुल्तानपुर।  सुल्तानपुर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नवनियुक्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर शुक्रवार को सुल्तानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर  दर्ज़नों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं ने जश्न मनाया गया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए खुशी का इजहार करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित किया। ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री अजय राय को उत्तर प्रदेश काग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, वह दो बार वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर उनको उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा पूर्व मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को