नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अयोध्या ।
प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 20.08.23 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 473/23 धारा 363 आईपीसी संशोधित धारा 363/376 (3) व धारा 3(ख)/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी जैन मंदिर चैराहा रायगंज थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को रानोपाली के पास रेलवे क्रासिंग टेढी बाजार के आगे वाले चैराहे के पास से दिनांक 30.08.23 को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश।
Comments