बारात में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार


*जनपद अम्बेडकरनगर थाना को0 अकबरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सनी वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा को एक अदद नाजायज पिस्टल .315 बोर व कुल 08 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार।*


अम्बेडकरनगर।


 थाना को0 अकबपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लाला का पुरवा में अलीगंज से एक बारात आई है जिसमें एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर आया है और फायरिंग कर रहा है मुखबिर की सूचना पर दो आरक्षियों द्वारा उक्त बारात मे सादे वस्त्र में बारात में पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति स्टेज के ऊपर से फायरिंग कर रहा है एक-दो फायरिंग वहीं मौजूद लोगों के ऊपर चल गई जिससे वह लोग घबराकर हट गए उक्त फायरिंग उस व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से की जा रही है तथा इधर-उधर भी फायरिंग कर रहा है मौके की गंभीरता को देखते हुए थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बताये गये उक्त स्थान पर पहुँचकर उक्त सम्बन्धित व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सनी वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा नि0 माधवपुर थाना अलीगंज जनपद अंबेडकर नगर उम्र 22 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी ली गई तो कमर के पास पेट की फैट में एक अदद अवैध पिस्टल बरामद हुआ पिस्टल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा पिस्टल को खोलकर देखा गया तो मैगजीन में 08 अदद जिंदा कारतूस लगा हुआ तथा दाहिने जेब की तलाशी ली गई तो तीन अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ पकड़े गए व्यक्ति से पिस्टल के पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त पिस्टल व कारतूस मेरे चाचा अरविंद वर्मा की है वह कहीं से लाए हैं मुझे नहीं पता पकड़े गए व्यक्ति को जुर्म धारा व कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 01:10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया है तथा उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 141/25,धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय किया गया ।


*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*

01. सनी वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा नि0 माधवपुर थाना अलीगंज जनपद अंबेडकर नगर उम्र 22 वर्ष


*आपराधिक इतिहास-*

01-मु0अ0सं0-41/25 धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर।


*विवरण बरामदगी—*

1.  1 अदद अबैध पिस्टल .32 बोर 

2.  3 अदद खोखा कारतूस 

3.  8 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर


*विवरण गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*    

1. श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना को0 अकबरपुर

2. उ0नि0 श्री इसहांक खां

3. उ0नि0 श्री स्वतन्त्र मौर्य

4. हे0का0 आशुतोष तिवारी

5. हे0का0 रामअवध पाल

6. का0 सोनू यादव

7. का0 नसीम                 

8. का0 शशिकान्त मौर्य

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन