Posts

Showing posts from October, 2023

देवा मेला में स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Image
 देवा मेला में स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां बाराबंकी(सरला यादव)।  मंगलवार को देवा मेला के आडिटोरियम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राधेश्याम गौड़ ने किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय धौरमऊ के छात्रों ने शिव तांडव, कर मैदान फतेह और अन्य गीत प्रस्तुत किये। यूपीएस कुरौली के छात्रों पर्यावरण नाटिका प्रस्तुत की। प्राथमिक विद्यालय तासपुर की छात्राओं ने,  छोटा बच्चा जान के हमको ना कोई आंख दिखाना रे, पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कंपोजिट स्कूल सरसौंदी के छात्रों ने बेखौफ जीना मुझे और उंगली पकड़ के चलना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए।  राजकीय बालिका इंटर कालेज देवा की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। पीएस मुजफ्फरमऊ के छात्रों ने जलवा जलवा और कस्तूरबा देवा की छात्राओं ने नगाड़े संग ढोल बाजे पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। रामसेवक इंटर कालेज के छात्रों ने प्रदूषण पर नाटिका प्रस्तुत की। दर्शकों ने तालियां बजा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी राम नरायण यादव , सुषमा सेंगर, डॉ सुविद्या वत्

जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने किया देवा मेला का उद्घाटन

Image
 जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने किया देवा मेला का उद्घाटन               बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले देवा मेला एवं प्रदर्शनी का आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जिलाधिकारी बाराबंकी की धर्मपत्नी डॉ0 सुप्रिया कुमारी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जनपद के प्रसाशनिक, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

सूफी संत के वालिद दादा मियां की याद में लगने वाले 10 दिवसीय देवा मेले की हुई शुरुआत

Image
 सूफी संत के वालिद दादा मियां की याद में लगने वाले 10 दिवसीय देवा मेले की हुई शुरुआत  बाराबंकी(सरला यादव)। जो रब है, वही राम है। का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के वालिद दादा मियां की याद में शुरू होने वाले 10 दिवसीय देवा मेले की औपचारिक शुरुआत सोमवार से हो गई है। इस दस दिवसीय देवा मेले में सूफ़ी संत के लाखों अनुयायी देश विदेश से अपनी हाजिरी लगाने के लिये आते है। और सूफ़ी संत का पैगाम जो रब है, वही राम है। का संदेश लेकर जाते है। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के इस संदेश को दुनिया भर में लाखों करोड़ों लोगों ने आत्मसात किया और सूफी संत के मुरीद बन गए। सूफी संत की तमाम विस्तृत शिक्षाओं को दो शब्दों में समेटकर रब व राम को एकाकार करने की पहल भले ही इस संत ने अपनी तरह अकेले शुरुआत की, पर आज लाखों करोड़ों की तादात में लोग इसे दिलों में बसाये उनके आस्ताने पर खिंचकर चले आते हैं। हाजी वारिस अली शाह ने अपने अनुयायियों को जो संदेश दिया उसने समयानुसार लोगों के विश्वास को और मजबूत किया। यही कारण है कि आज भी उनकी दरगाह पर बहुत सी ऐसी रस्में देखने को मिलती है जो इस्लाम में कहीं और नहीं मिलती।

मेट्रो में बत्तमीजी करने वाले लड़के के गाल पर ऐक्ट्रेस शिखा ने जड़ा तमाचा सिखाया सबक

Image
 मेट्रो में बत्तमीजी करने वाले लड़के के गाल पर ऐक्ट्रेस शिखा ने जड़ा तमाचा सिखाया सबक लखनऊ। यूँ तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्राओं के दौरान होने वाली अजीब ओ गरीब घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं लेकिन कोई सिलेब्रिटी के साथ कुछ ऐसा घट जाए और वीडियो वायरल हो जाये तो उस सिलेब्रिटी को अक्सर जनता के सामने आकर घटना का सच साझा करना पड़ता है। जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं इस खबर के पढ़े जाने से पहले किसी को भी यह नहीं पता है कि उसमें मास्क और गॉगल्स पहने दिखने वाली लड़की और कोई नहीं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा हैं। जी हाँ, वही शिखा मल्होत्रा जिन्होंने कोरोना काल में अपनी नर्सिंग की डिग्री का सही इस्तेमाल करते हुए मुम्बई के  बीएमसी अस्पताल के कोविड आईसीयू में करीब 10 महीनों तक बिना सैलेरी मरीजों की सेवा की थी और उसके लिए उन्हें तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोगों से सराहना भी मिली और पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथों कोरोना योद्धा का पुरस्कार भी मिला था। अब इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाई क्या दे रहा है

जल जीवन मिशन के तहत निजी संस्था द्वारा भियाव विकासखंड में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

Image
 जल जीवन मिशन के तहत निजी संस्था द्वारा भियाव विकासखंड में चलाया गया जन जागरूकता अभियान अंबेडकर नगर।  जल जीवन मिशन हर घर नल योजना अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकास खंड में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भियाव विकासखंड के  ग्राम पंचायत रामगढ़ में  सिंह सेवा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनता को  जल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान सचिव एके सिंह  ज्ञानमती बुधराम मनोज गुप्ता रामकुमार दयाशंकर सर्वेश सुनील प्रमोद कुमार आदि भारी तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक्शन एड और यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना किशोरी समूह और बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा

Image
 एक्शन एड और यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना किशोरी समूह और बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा  बाराबंकी। शनिवार  28 अक्टूबर 2023 को विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत मंजीठा में, यूनिसेफ द्वारा संचालित एक्शन एड नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यालय महिला प्रवेश से बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी प्रियंका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, अभिभावक, एसएमसी, किशोरी के साथ फोकस ग्रुप डिस्कशन के संदर्भ में गांव के हितधारकों के साथ समूह केंद्रित वार्ता शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकार के विषय पर बैठक का आयोजन जिसका उद्देश्य है कि सभी प्रतिभागी यह संकल्प लें कि उनके घर या पड़ोस में बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चों पर किसी भी तरह कि हिंसा न हो। जिला समन्वयक मीना पाल द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी के दुष्परिणाम पर चर्चा की गई एवं बच्चों पर हो रही हिंसा को लेकर उन्हें जागरूक किया गया तथा उन्हें ग्रामीण स्तरीय बाल संरक्षण समिति के बारे में जानकारी दी गयी तथा उसके गठन का उद्देश्य के बारे में बताया गया उसके पश्चात उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न

धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

Image
 धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती रिपोर्ट बृजेश सिंह, आलापुर, अंबेडकर नगर।  आलापुर तहसील परिसर में महर्षि वाल्मीकि जयंती तहसील प्रशासन द्वारा मनाई गई। सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया इसके बाद तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी रामनगर हौसला प्रसाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार वर्मा तथा तहसील के अन्य कर्मचारियों द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात तहसील परिसर स्थित मंदिर में बाल्मीकि रामायण का पाठ तहसीलदार पद्मश श्रीवास्तव द्वारा शुरू कराया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार राज कपूर नायब तहसीलदार कौशल कान्त मिश्र कानू नगो मुन्नीलाल, लेखपाल दयाशंकर राम सजीवन वर्मा विनोद गोस्वामी तारकेश समेत अधिवक्ता बंधु एवं तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बेसिक शिक्षा की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अपना दमखम

Image
 बेसिक शिक्षा की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अपना दमखम बाराबंकी। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हरख (सतरिख) में जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी एवं जूडो की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें जिले के समस्त ब्लॉकों से परिषदीय बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे एवं खंड शिक्षा अधिकारी हरख अर्चना, जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक एवं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज विजेता तथा बंकी उपविजेता एवं बालिका वर्ग में फतेहपुर विजेता एवं बंकी की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज विजेता एवं दरियाबाद उप विजेता तथा बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज विजेता तथा पूरेडलई उप विजेता रही। जूडो प्रतियोगिता में 20 किलो भार वर्ग में बालिका वर्ग सविता 25 से 30 किलो भार वर्ग में लक्ष्मी 30 से 35 किलो भार वर्ग में उम्मे हबीबा 35 से 40 किलो भार वर्ग में तैयबा तथा 40 प्लस भार वर्ग में स्व

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

Image
 मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन बाराबंकी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी को नमन, वीरों एवं वीरांगनाओ का वन्दन एवं सम्मान देने के लिए जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से अमृत कलश देश प्रेम की भावना के साथ भारत माता की जय एवं हाथों में तिरंगा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम में लाया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के वीर, वीरंगनाओ एवं अमर वीर बलिदानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित आकर्षक कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत से मिट्टी एवं अक्षत से भरा अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से लाये गये अमृत कलश को जनपद से अमृत कलश पूरे सम्मान के साथ पहुँचाया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में राज्यमंत्री, सांसद, जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति सहित सम्मानित जन प्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग कि

शिक्षा चौपाल में सम्मानित हुए निपुण छात्र व अभिभावक

Image
 शिक्षा चौपाल में सम्मानित हुए निपुण छात्र व अभिभावक  बाराबंकी(सरला यादव)। विकास खंड त्रिवेदीगंज की माह अक्टूबर 2023 की शिक्षा चौपाल ग्राम पंचायत भिलवल में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय भिलवल में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेन्द्र कुमार और ग्राम प्रधान प्रहलाद शरण जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया। बैठक में एआरपी शिवसागर सिंह ने बैठक के उद्देश्यों और उसकी महत्ता और रीड एलांग ऐप, दीक्षा ऐप निपुण लक्ष्य ऐप के संबंध में उपस्थित अभिभावकों  को जानकारी देने के साथ ही ऐप्स का डेमो करते हुए उन्हें डाउनलोड करने और प्रयोग करने की विधि भी अभिभावकों को बताई। एआरपी रेनू सिंह ने निपुण लक्ष्य, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिकाओं तथा डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग और स्टेशनरी हेतु अभिभावकों के खाते में सरकार द्वारा प्रेषित धनराशि की जानकारी देते हुए उसे बच्चों के हित में प्रयोग करने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्या

सरोजनीनगर में बेसिक शिक्षा की नयी पहल, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के तैयारी हेतु करायी गयी मॉक परीक्षा

Image
 सरोजनीनगर में बेसिक शिक्षा की नयी पहल, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के तैयारी हेतु करायी गयी मॉक परीक्षा लखनऊ(सरला यादव)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के तैयारी के क्रम में लखनऊ जिले के विकासखण्ड सरोजनी नगर में नयी पहल के तौर पर परीक्षा में आवेदन कराये गये सभी 601 छात्रों के लिये शिवानी पब्लिक स्कूल, बेती, सरोजनी नगर में दिनाँक 26 अक्टूबर 2023 को मॉक परीक्षा करायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर, आर पी  यादव द्वारा बताया गया कि परीक्षा में विकास खण्ड के सभी 59 पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालयों के 571 छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मॉक परीक्षा का भ्रमण अजय कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा किया गया। प्राचार्य डायट लखनऊ अजय कुमार सिंह द्वारा उक्त अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये विकासखण्ड में संचालित शैक्षिक कार्यक्रमों एवं गुणवत्तापूर्ण प्रयासों की सराहना की गयी। विदित हो कि जनपद में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 हेतु सर्व

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित

Image
 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित बाराबंकी। शारदीय नवरात्र की विजयादशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दुर्गा पूजा पंडालों में नवरात्रि के प्रथम दिन से चल रही पूजा समाप्त होने के बाद भक्तों ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। थाना क्षेत्र मसौली के कल्याणी नदी घाट पर लगभग 5 दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दोपहर बाद से ही भक्तों ने ट्रैक्टर, ट्रक व अन्य साधनों से माता  की प्रतिमाओं के साथ जयकारा लगाते हुए पुलिस द्वारा निर्धारित मार्ग से विसर्जन स्थल की ओर चल दिए रास्ते में माता के भक्तों ने खूब अमीर गुलाल उड़ाया। कहीं पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए तहसील स्तर के अधिकारी व  सीओ हर्षित चौहान, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे। थाना क्षेत्र जहांगीराबाद के कल्याणी नदी के नेवादा व चिलहाटा घाट पर दर्जनों दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। थाना क्षेत्र देवा के रेठ नदी के सरैंया घाट पर इंस्पेक्टर देवा, पंकज सिंह की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्

जल जीवन मिशन के तहत लोगों किया गया जागरूक

Image
  अंबेडकर नगर।  जल जीवन मिशन, हर घर जल, परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिगिरियावा, विकास खंड भीटी, जनपद  अंबेडकर नगर में आई एस ए मां दुर्गा शिक्षा सेवा संस्थान बस्ती द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रामीण समुदाय को शुद्ध जल के सेवन से होने वाले लाभ तथा दूषित जल के सेवन से होने वाले रोगों तथा बीमारियों के बारे में जागरूक किया तथा जल शुल्क के बारे में बताया गया ग्रामीण समुदाय को पानी की टंकी से प्राप्त होने वाले जल के उपयोग करने तथा उसके देखभाल एवं रखरखाव के बारे में बताया गया बैठक में संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री राजकुमार श्री सुभाष सिंह एवं सामुदायिक कार्यकर्ता श्री नीलम के द्वारा जागरूक किया गया। 

तमसा नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित जगह का उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने किया दौरा

Image
तमसा नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित जगह का उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने किया दौरा कटेहरी, अम्बेडकर नगर।  श्रवण श्रेत्र में  मूर्ति विसर्जन हेतु तमसा नदी के घाट की साफ-सफाई की गई। कटेहरी के खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने चियूटी पारा के ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि रास्ते को पूर्ण रूप से ठीक कर दिया जाए, जहां कहीं भी गड्ढे हैं उनको पूर्ण रूप से समतल कर दिया जाए जिससे  मूर्ति विसर्जन के लिए आने वाले वाहन तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।   इस मौके पर उपजिलाधिकारी  अकबर पुर , क्षेत्राधिकारी अकबर पुर  अकबरपुर कोतवाल तथा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित

Image
 ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित बाराबंकी। शनिवार को विकास खंड हरख में ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतरिख में कराया गया। ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में समस्त न्याय पंचायत स्तर पर विजेता 32 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के विकास के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्पेलिंग लिखवाई गई। प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय पचासी की श्रेया, उच्च प्राथमिक स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तमारसेपुर की आकांक्षा वर्मा, कंपोजिट विद्यालय(6 से 8) में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर की रोली तथा कंपोजिट विद्यालय(1 से 5) में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद की वर्तिका विजेता रही, जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर ए आर पी श्री अमित वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, संकुल शिक्षक सुप्रभा तिवारी एवं ऋषि टंडन उपस्थित रहे।

महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत विकासखंड मुख्यालय से निकाली गई रैली

Image
 महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत विकासखंड मुख्यालय से निकाली गई रैली कटेहरी, अम्बेडकर नगर।  मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के निर्देश पर दिनांक 20/10/2023 को मिशन शक्ति के अन्तर्गत विकास खंड कटेहरी मुख्यालय से स्टेशन रोड तक रैली निकाली गई। जन जन की यही पुकार, नारी सम्मान नारी सम्मान । महिलाओं को दो सम्मान, तभी बनेगा देश महान, जैसे अनेकों नारे गूंजते रहे।  खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली मे रामदेव जनता इन्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेहरी,के बालिकाओं सहित पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं उर्मिला देवी, पूनम वर्मा अर्चना तिवारी,साविस्ता परवीन खंड शिक्षा अधिकारी,नीतू ब्लाक मिशन मैनेजर एवं रचना सचान पशुधन प्रसार अधिकारी, अनिल सिंह ग्राम विकास अधिकारी, मिथिलेश यादव, कंचन यादव,नेहा सिंह एवं भारी संख्या में अहिरौली थाना की महिला पुलिस रैली मे सम्मिलित रहीं।

खंड विकास अधिकारी ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण

Image
 खंड विकास अधिकारी ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण कटेहरी, अम्बेडकर नगर।  खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने पियारे पुर माडल शाप का निरीक्षण किया। छत स्तर तक निर्माण कार्य हो चुका है। कार्य प्रगति पर है। खंड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि समय से कार्य पूरा कर लिया जाए। इसके बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा  प्रतापपुर चमुरखा गौशाला का निरीक्षण किया गया। गौशाला में कुल 117 गोवंश संरक्षित पाये गये। जिसमें से 02 गोवंश बीमार पाये गये, जिसका इलाज पशु डाक्टर द्वारा किया गया है। भूषा, हरा चारा एवं पोषाहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय द्वितीय इन्ट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न

Image
 श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय द्वितीय इन्ट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न  बाराबंकी(उमेश यादव)।  श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के इन्स्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में 15 अक्टूबर 2023 से चल रही 3 दिवसीय द्वितीय इन्ट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता बुद्धवार 18 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। इस मौके पर जजों के रुप में आमन्त्रित मुख्य अतिथि श्री चन्द्र पाठक, पूर्व जिला न्यायाधीश, एवं अन्य पांच लोगों की बैंच ने फाइनल राउंड की विजेताओं का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया। मूट कोर्ट को आर्डिनेटर अभिनव मिश्रा ने कुशल संचालन और टीमों में सामंजस्य का प्रदर्शन किया, आर ए  ऋषिकेश, अर्चिता श्रीवास्तव, आदर्श मिश्रा, लक्ष्मण सिंह एवं अन्य 21 लोगों ने टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उपरोक्त निर्णायक मंडल एवं चांसलर इजी० पंकज अग्रवाल, प्रो० चांसलर इजी० पूजा अग्रवाल एवं वाइस चांसलर प्रो० डॉ डी० के० शर्मा ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए, उनको उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन, ने ऐसे शैक्षणिक माहौल के निर्माण हेतु , चांसलर,  प्रो चां

चिर्रा न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित

Image
 चिर्रा न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित बाराबंकी। विकास खंड पूरेडलई के न्याय पंचायत चिर्रा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक कंपोजिट स्कूल चिर्रा में शासन के अनुसार आयोजित एजेंडे के तहत मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ  वरिष्ठ प्रवक्ता डायट नवीन कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई रमेश चन्द्रा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ राकेश द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार,  प्रवक्ता व मेंटर लालचन्द्र  एवं बीईओ रमेश चन्द्रा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। बैठक में दिसंबर 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर चर्चा की गई। निपुण बनाने हेतु एजेंडावार बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों द्वारा चर्चाएं हुई। बैठक में मुख्य रूप से डॉ राकेश यादव, मोहम्मद अशरफ, नोडल सतीश यादव, अंकित, जितेन्द्र प्रसाद, डॉ राम आशीष यादव, सज्जन कुमार एवं चिर्रा न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थिति रहें।

बहुता न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित

Image
 बहुता न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज की न्याय पंचायत बहुता की मासिक शिक्षक संकुल बैठक यूपीएस दीवानगंज में शासन के अनुसार आयोजित एजेंडे के तहत मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। बैठक में दिसंबर 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर चर्चा की गई। निपुण बनाने हेतु एजेंडावार बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों द्वारा चर्चाएं हुई। बैठक में मुख्य रूप से एस आर जी राहुल शुक्ल,  वरिष्ठ शिक्षक विनय त्रिवेदी, नोडल संकुल शिक्षक प्रदीप गुप्ता, दया शंकर सिंह, राज कुमार गुप्ता, प्रदीप यादव, उमेश चन्द्र, शिक्षिका रुचि सहित न्याय पंचायत के शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षा मित्र उपस्थिति रहें।

बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

Image
 बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के  प्रति किया गया जागरूक  मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुई चौपाल बाराबंकी(सरला यादव)। रविवार को जैदपुर थाना अंतर्गत मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलंबन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक कर बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत दौलतपुर में ग्राम प्रधान अतुल वर्मा (पप्पू) तथा कोतवाली प्रभारी जैदपुर अनिल कुमार पांडे  की उपस्थिति में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की चौपाल लगा कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रही योजनाओं जिसमें आवास योजना, सुकन्या योजना, वृद्धा योजना, समेत आपातकालीन नंबर 1090, 112, 1076, 108, 102, 181, 1930 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक करने के साथ महिलाओं से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया। इस दौरान उप निरीक्षक  शिवनाथ, महिला आरक्षी, कांस्टेबल सुशील, पूर्व प्रधान कृष्ण पाल, धर्मानंद वर्मा, कमलेश वर्मा, अरविंद वर्मा, रामदास गौतम, मुनीर, रमेश गौतम बजरंग, छोटू वर्मा सहित क्षेत्र की महि

हरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति जागरूकता रैली का किया गया शुभारंभ

Image
 हरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति जागरूकता रैली का किया गया शुभारंभ बाराबंकी(सरला यादव) शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण रैली को बाराबंकी से जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, उप जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, क्षेत्राधिकार पुलिस नगर श्रीमती बीनू सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में महिला पुलिस जवान, आंगनबाड़ी बहनें, स्वयं सहायता समूह की दीदियां,  महिला कर्मचारी, स्कूल की छात्राओं आदि द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर मंत्री  सतीश चंद्र शर्मा  ने कहा कि आज मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश के सभी जनपदो में भी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया जिसे मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा साकार किया गया है। महिलाओ को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे है। हमारी बहन बेटियां सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही है। प्

जिलाधिकारी ने किया दरवन झील का निरीक्षण

Image
जिलाधिकारी ने किया दरवन झील का निरीक्षण पर्यटक एवं पक्षी विहार के रूप में विकसित होगी झील मत्स्य पालन को दिया जाएगा बढ़ावा सर्दियों में साइबेरियन पक्षी का होता है जमावड़ा  अंबेडकर नगर।   दरवन झील को पर्यटन स्थल एवं पक्षी विहार के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में तहसील अकबरपुर के अंतर्गत दरवन झील के सौंदर्यीकरण हेतु दरवन झील में ही विस्तृत कार्ययोजना बनाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा एनटीपीसी से बाढ़ निर्माण के बारे में चर्चा, कृषि विभाग से फसल की उपज के बारे चर्चा, झीलों की साफ सफाई के बारे में चर्चा तथा साथ ही साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि छोटे-छोटे तालाबों को बंध बना करके मछली पालन किया जा रहा है।उसे बड़े झील के रूप में विकसित कर मछली पालन किए जाने के कार्य योजना बना कर मछली पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा दरवन झील का निरीक्षण भी किया गया। यह दरवन झील उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर जिले की अ

निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 बच्चों के नेत्र का हुआ परीक्षण

Image
 निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 बच्चों के नेत्र का हुआ परीक्षण लखनऊ। रायबरेली जिले में, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी आई हॉस्पिटल एवं रायन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों के लिए एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। शिविर में कुल 450 बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया। इस मौके पर वरिष्ट चिकित्सक डॉ. रश्मि रंजन ने बच्चों में होने वाली नेत्र समस्याओ के बारे में जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल मिस सदफ खान ने आगे भी इस तरह के नेत्र शिविर करने का अनुरोध किया। इन्दिरा गांधी आई हॉस्पिटल के मैनेजर सचिन कुमार ने हॉस्पिटल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। यह शिविर यतींद्र, रुबीना, लक्ष्मी सिंह एवं आलम खान के सहयोग से आयोजित किया गया।

तनावमुक्त जीवन जीने के लिए योग है वरदान : योगाचार्य पं नवीन

Image
 तनावमुक्त जीवन जीने के लिए योग है वरदान : योगाचार्य पं नवीन लखनऊ। बुद्धेशवर मंदिर स्थित सीताकुंड पर निरंतर योग कक्षा का संचालन योगाचार्य पं नवीन(नर्सिंग आफीसर, यू पी) और योग शिक्षिका पूजा यादव द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सभी आयुवर्ग के योग साधक योग करके स्वस्थ्य जीवन शैली अपना रहे है। योगाचार्य पं नवीन जी बताते है की तनावमुक्त, रोगमुक्त और स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए योग प्राणायम बहुत ही आवश्यक है। जिसको अपनाकर ह्रदयाघात और अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है और  सुखमय, आनंदमय जीवन के साथ साथ दिनचर्या को सुधारा जा सकता है। संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सुखवीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटापे को कम करने और फिटनेस के लिए ऐरोबिक जुम्बा डांस भी हफ्ते में दो दिन करवाते है। अंत में सिंहासन एवं हास्य आसन के पश्चात शांति पाठ के साथ योग कक्षा संपन्न हो जाती है।

जनपद के न्यूनतम उपस्थिति वाले तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के निलंबन के निर्देश

Image
 जनपद के न्यूनतम उपस्थिति वाले तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के निलंबन के निर्देश 31 दिसंबर 2023 तक शत प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाना अनिवार्य : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार बाराबंकी(सरला यादव)। बुद्धवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सर्वप्रथम निपुण लक्ष्य की समीक्षा की, जिसमें बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि 31 दिसंबर, 2023 तक एआरपी, एसआरजी तथा संकुल शिक्षकों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों को अनिवार्य रूप से निपुण बनाना है तथा मार्च 2024 तक अवशेष विद्यालयों की कार्ययोजना बनाकर निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि प्रधानाध्यापक, एआरपी, एसआरजी, संकुल शिक्षक 31 दिसंबर, 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त नहीं करते है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विकास खण्ड के समस्त प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश प्रेषित कर दे कि 31 दिसम्बर 2023 तक शत प्रतिशत बच्चों

श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सीओ के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
 श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सीओ के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित बाराबंकी(उमेश यादव)। बुद्धवार को देवा रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सीओ डॉक्टर बीनू सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के महत्व के बारे में समझाते हुए सड़क के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों  के अच्छे भविष्य के लिए सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने कामना की और उन्हें लाभकारी महत्वपूर्ण बातें बताई। सीओ ने बताया कि जो विद्यार्थी अपने साधन से आते हैं जैसे कोई मोटरसाइकिल, से तो कोई कार से आता है उन विद्यार्थियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है, अगर ट्रैफिक जाम है या काफी भीड़ के कारण साधन नहीं निकल पा रहे हैं तो कोई जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है थोड़ी देर में ही सही लेकिन सुरक्षित वह सलामत अपने गंतव्य तक पहुँचे। जो रोड पर फोन और एयर फोन का इस्तेमाल करके चलते हैं उनका ध्यान भटक जाता है और इसी के कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसीलि

नेता जी के विचार और सिद्धांत आज भी जीवंत है : ज्ञान सिंह

Image
 नेता जी के विचार और सिद्धांत आज भी जीवंत है : ज्ञान सिंह बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने छात्र राजनीति से पॉलिटिक्स में कदम रखा था। यूपी की राजनीति में उन्हें पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता माना जाता है। मंगलवार को नेता जी की याद में सदर विधानसभा के ग्राम चंदौली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सपा नेता ज्ञान सिंह यादव के संयोजक में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने अपने महबूब नेता को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के संयोजक सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने बुजुर्गों का सम्मान कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्रद्धांजलि सभा में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि आज एक वर्ष पूर्व नेता जी ने हम सभी का साथ छोड़ दिया था, लेकिन नेता जी के विचार और सिद्धांत हम सब के बीच आज भी जीवंत है। नेता जी के पिता चाहते थे कि उनका पुत्र पहलवान बने लेकिन स्वर्गीय मुलायम सिंह पहलवान के साथ ही राजनीति के सबसे बड़े पहलवान बन कर उभरे। नेताजी ने सामाजिक न्याय की बात कर दलितों, पिछड़ों को हमेशा जोड़ने का कार्य किया। उन्हों

ब्लॉक स्तरीय खेलों में चिर्रा न्याय पंचायत रही ओवर ऑल चैम्पियन

Image
 ब्लॉक स्तरीय खेलों में चिर्रा न्याय पंचायत रही ओवर ऑल चैम्पियन पूरेडलई की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न  बाराबंकी। मंगलवार को विकास खंड पूरेडलई की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता रानीमऊ क्रीडांगन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हुई। ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख दृगपाल सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की।इसके उपरांत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विकास खंड से आये सैकडों बच्चों ने अपनी अपनी मेधा का परिचय देते हुए खेल भावना से खो खो, कबड्डी, रंगोली, चित्रकला, दौड़, पीटी, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर संरक्षक विजय प्रताप सिंह, यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राकेश यादव, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के

डायट गनेशपुर में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण संपन्न

Image
 डायट गनेशपुर में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण संपन्न बाराबंकी(सरला यादव)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर में परिषदीय अध्यापकों को 5 दिवसीय जीवन कौशल स्वजागरूकता कौशल, पारस्परिक संबंध कौशल, भावना प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, समानुभूति, संप्रेषण कौशल को गतिविधियों के माध्यम से इस प्रकार सिखाया गया कि अपने विद्यालय के बच्चों में भी कौशलों से संबंधित गुण विकसित कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान डायट प्राचार्य हरिकेश यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वाहन करने में यह सभी कौशल योगदान देंगे। प्रभावी संप्रेषण, पारस्परिक संबंध कौशल, से हम अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को न केवल निपुण बनाएंगे बल्कि भाषा और गणित के ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक जीवन का पाठ इन कौशलों के माध्यम से पढ़ाएंगे। तनाव प्रबंधन के द्वारा जितना हम तनाव से दूर रहेंगे उतने बेहतर तरीके से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में मदद कर पाएंगे। प्रशिक्षण समन्वयक नवीन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, ने प्रशिक्षण को सभी के लिए उपयोगी व व्यावहारिक बताया। सैद्धांतिक विषयों से अलग यह प्रशिक्षण व्यक

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
 मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी में प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स के कुशल निर्देशन में जनपदीय स्वास्थ्य टीम के प्रभारी डॉ विनोद कुमार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया, डॉ अंकिता, डॉ विस्मिलाह नाज, डॉ प्रशांत चतुर्वेदी सहित विद्यालय की शिक्षिका कुमारी सुनीता वर्मा, नीरज, अकीला बानो रही मौजूद।

जीजीआईसी देवा की छात्राओं ने किया थाने का विजिट

Image
 जीजीआईसी देवा की छात्राओं ने किया थाने का विजिट बाराबंकी। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी की छात्राओं को प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देवा का भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने थाने की कार्यप्रणाली और थाने को देखा, थाना इंचार्ज पंकज सिंह ने छात्राओं को थाने की गतिविधियों को बताया इस अवसर पर रचना सान्याल, कंचन दुबे, सरोज सहायक अध्यापक सहित विद्यालय की छात्राएं रही मौजूद और थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।

मेरी माटी, मेरा देश, के अंतर्गत जगह-जगह हुए कार्यक्रम, कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी, कटेहरी में सीडीओ रहे मौजूद

Image
 मेरी माटी, मेरा देश, के अंतर्गत  जगह-जगह हुए कार्यक्रम कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी, कटेहरी में सीडीओ रहे मौजूद  अंबेडकर नगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अकबरपुर नगर वासियों के साथ मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश यात्रा निकाली गई।  यह कलश यात्रा नगर पालिका अकबरपुर के सभी वार्डों में निकाली गई। इसके अतिरिक्त सभी नगर पालिकाओं/ नगर पंचायतो/ ब्लाकों पर भी कलश यात्रा निकाली गई।  वही कटेहरी ब्लॉक परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने अमृत कलश यात्रा निकाली तथा पंच प्रण लिए गए।  वीरों को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अवधेश द्विवेदी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश राम समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।        बताते चलें कि आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम तथा जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे

खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र के निर्देशन में विकास खंड त्रिवेदीगंज गढ़ रहा है नित नई सफलता

Image
 खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र के निर्देशन में विकास खंड त्रिवेदीगंज गढ़ रहा है नित नई सफलता  बाराबंकी। रविवार को आयोजित जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में विकास खंड त्रिवेदीगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। नवाचारी खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व और प्रेरणास्रोत से विकास खंड त्रिवेदीगंज को एक और नई उपलब्धि प्राप्त कर उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ के प्रधानाध्यापक विजय कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्यरत रसोइया राजू गिरी ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय और विकास खंड का मान बढ़ाया है।बताते चले की रविवार को जनपद के समस्त विकास खंड से रसोइयों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया किया था जिसमें त्रिवेदीगंज से रसोइया राजू गिरी ने भी हिस्सा लिया था। जिन्हें जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और साथ ही पच्चीस सौ रुपए की धनराशि और सम्मान पत्र से नवाजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पी एम पोषण का कार्य देख रहे कार्यालय सहायक अनुपम अवस्थी विकास खंड के प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत समस्त रसोइयों का इस

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महिला शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

Image
 पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महिला शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन बाराबंकी(सरला यादव) 9 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की बाराबंकी इकाई द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित सांसद उपेंद्र सिंह रावत के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन डाक द्वारा भेजा गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस समाप्त कर दी गई और नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू कर दी गई है, जो शिक्षक कर्मचारी समाज को स्वीकार नहीं है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ अन्य संबद्ध संगठनों के आंदोलन ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार बार आकृष्ट कराता रहा है परंतु अभी तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई है, कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है, राज्य कर्मचारी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी द्वारा अपना पूरा जीवन प्रदेश के विकास एवं योजना के क्रियान्वयन म