बेसिक शिक्षा की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अपना दमखम

 बेसिक शिक्षा की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अपना दमखम




बाराबंकी। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हरख (सतरिख) में जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी एवं जूडो की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें जिले के समस्त ब्लॉकों से परिषदीय बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे एवं खंड शिक्षा अधिकारी हरख अर्चना, जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक एवं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज विजेता तथा बंकी उपविजेता एवं बालिका वर्ग में फतेहपुर विजेता एवं बंकी की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज विजेता एवं दरियाबाद उप विजेता तथा बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज विजेता तथा पूरेडलई उप विजेता रही। जूडो प्रतियोगिता में 20 किलो भार वर्ग में बालिका वर्ग सविता 25 से 30 किलो भार वर्ग में लक्ष्मी 30 से 35 किलो भार वर्ग में उम्मे हबीबा 35 से 40 किलो भार वर्ग में तैयबा तथा 40 प्लस भार वर्ग में स्वाति ने बाजी मारी। इसी प्रकार बालक वर्ग में 20 किलो भार वर्ग में अमरजीत 25 से 30 किलो भार वर्ग में अतुल कुमार 30 से 35 भार वर्ग में शनि 30 से 40 भार वर्ग में ऋषभ और 40 प्लस भार वर्ग में अभय कुमार ने बाजी मारी। इस मौके पर ऋषि टंडन, कुलदीप सिंह, संतोष शर्मा, मनोज कुमार चौधरी, संजीव चौधरी, शेर सिंह, शाहरुख, हरिकिशन, आदित्य आफताब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन