मेरी माटी, मेरा देश, के अंतर्गत जगह-जगह हुए कार्यक्रम, कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी, कटेहरी में सीडीओ रहे मौजूद

 मेरी माटी, मेरा देश, के अंतर्गत  जगह-जगह हुए कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी, कटेहरी में सीडीओ रहे मौजूद 






अंबेडकर नगर । 


जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अकबरपुर नगर वासियों के साथ मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। 

यह कलश यात्रा नगर पालिका अकबरपुर के सभी वार्डों में निकाली गई। इसके अतिरिक्त सभी नगर पालिकाओं/ नगर पंचायतो/ ब्लाकों पर भी कलश यात्रा निकाली गई। 

वही कटेहरी ब्लॉक परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने अमृत कलश यात्रा निकाली तथा पंच प्रण लिए गए।  वीरों को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अवधेश द्विवेदी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश राम समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

      बताते चलें कि आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम तथा जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका में आयोजित किया जाएगा। 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वर्तमान में ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा एवं मुठ्ठी भर मिट्टी/ अक्षत का संग्रह किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों तथा आमजनमानस को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु अपील की है। विद्यालयो के प्रार्थना के बाद माटी गायन, सेल्फी विद पंच प्रण, जिलेवार पुरस्कार वितरण, लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों/ नगर पंचायतो को पुरस्कृत करना, स्लोगन/ निबंध लेखन प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस , एन वाई के एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जाय। स्कूल एवं कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाए आयोजित की जाएगी। छात्र और शिक्षक पंच प्रण प्रतिज्ञा लेंगे, सेल्फी अपलोड करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन