पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महिला शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महिला शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
बाराबंकी(सरला यादव) 9 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की बाराबंकी इकाई द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित सांसद उपेंद्र सिंह रावत के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन डाक द्वारा भेजा गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस समाप्त कर दी गई और नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू कर दी गई है, जो शिक्षक कर्मचारी समाज को स्वीकार नहीं है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ अन्य संबद्ध संगठनों के आंदोलन ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार बार आकृष्ट कराता रहा है परंतु अभी तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई है, कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है, राज्य कर्मचारी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी द्वारा अपना पूरा जीवन प्रदेश के विकास एवं योजना के क्रियान्वयन में अर्पित करने के उपरांत उन्हें एवं उनके परिवार को बेसहारा छोड़ना न्याय संगत नहीं है इस ज्ञापन द्वारा शिक्षक कर्मचारी समाज मांग करता है कि हमें भी समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक मिलना चाहिए अतः उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं सांसद के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों को अपने परिवार का सदस्य मानने वाले प्रधानमंत्री से शिक्षक, कर्मचारी समाज का करबद्ध अनुरोध है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अलका गौतम के साथ शहनाज परवीन, लीलावती, श्वेता गुप्ता, शिल्पी वर्मा, प्रीति सिंह सेंगर, रंजना सहाय, रिचा सिंह, नजमुस सहर उस्मानी, उर्मिला वर्मा, शबाना परवीन, संगीता सिंह, रश्मि शुक्ला, संध्या रघुवंशी, हर्षिता मोदी इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments