अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध
अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध
वन विभाग को किया गया सुपुर्द
दिनांक 4.12.24 को एक हिमालयन गिद्ध घायल अवस्था में शाम 4 बजे ,ग्राम टंडवा शुक्ल पोस्ट भरत पुर थाना राजेसुलतान पुर मे मिला। ग्राम टंडवा शुक्ल निवासी हिमांशु मिश्र एवम शशांक मिश्र द्वारा तत्काल जिला वन अधिकारी को सूचित किया गया। वन विभाग की टीम ने घायल गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित जगह भेजा।
Comments