सरोजनीनगर में बेसिक शिक्षा की नयी पहल, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के तैयारी हेतु करायी गयी मॉक परीक्षा

 सरोजनीनगर में बेसिक शिक्षा की नयी पहल, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के तैयारी हेतु करायी गयी मॉक परीक्षा



लखनऊ(सरला यादव)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के तैयारी के क्रम में लखनऊ जिले के विकासखण्ड सरोजनी नगर में नयी पहल के तौर पर परीक्षा में आवेदन कराये गये सभी 601 छात्रों के लिये शिवानी पब्लिक स्कूल, बेती, सरोजनी नगर में दिनाँक 26 अक्टूबर 2023 को मॉक परीक्षा करायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर, आर पी  यादव द्वारा बताया गया कि परीक्षा में विकास खण्ड के सभी 59 पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालयों के 571 छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मॉक परीक्षा का भ्रमण अजय कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा किया गया। प्राचार्य डायट लखनऊ अजय कुमार सिंह द्वारा उक्त अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये विकासखण्ड में संचालित शैक्षिक कार्यक्रमों एवं गुणवत्तापूर्ण प्रयासों की सराहना की गयी। विदित हो कि जनपद में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 हेतु सर्वाधिक आवेदन पत्र विकास खण्ड सरोजनी नगर से कराये गये है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर, आर पी यादव द्वारा बताया गया कि गत् वर्ष भी जनपद में सर्वाधिक 69 छात्रों का चयन विकासखण्ड सरोजनी नगर से हुआ था। परीक्षा के आयोजन मे एआरपी श्रीमती शुचिता त्रिपाठी, एआरपी उदय प्रताप सिंह, शिवानी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीमती पुनीता मिश्रा सहित श्रीमती नीलम पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र तिवारी, मनोज कुमार, संजय यादव, राजकुमार, विजय कुमार सहित विकासखण्ड के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन