ब्लॉक स्तरीय खेलों में चिर्रा न्याय पंचायत रही ओवर ऑल चैम्पियन

 ब्लॉक स्तरीय खेलों में चिर्रा न्याय पंचायत रही ओवर ऑल चैम्पियन


पूरेडलई की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न 





बाराबंकी। मंगलवार को विकास खंड पूरेडलई की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता रानीमऊ क्रीडांगन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हुई। ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख दृगपाल सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की।इसके उपरांत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विकास खंड से आये सैकडों बच्चों ने अपनी अपनी मेधा का परिचय देते हुए खेल भावना से खो खो, कबड्डी, रंगोली, चित्रकला, दौड़, पीटी, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर संरक्षक विजय प्रताप सिंह, यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राकेश यादव, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अवधेश यादव, मनोज मिश्रा, मोहम्मद अशरफ, आदि सहित शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। ब्लॉक स्तरीय इस क्रीड़ा एवं खेल कूद प्रतियोगिता में चिर्रा न्याय पंचायत ओवर ऑल चैंपियन रही। न्याय पंचायत चिर्रा के खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल सतीश यादव और प्रभारी खेलकूद डॉ राकेश यादव व अमृत लाल यादव ने विजेता छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें जिला स्तर पर भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन