बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुई चौपाल
बाराबंकी(सरला यादव)। रविवार को जैदपुर थाना अंतर्गत मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलंबन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक कर बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत दौलतपुर में ग्राम प्रधान अतुल वर्मा (पप्पू) तथा कोतवाली प्रभारी जैदपुर अनिल कुमार पांडे की उपस्थिति में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की चौपाल लगा कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रही योजनाओं जिसमें आवास योजना, सुकन्या योजना, वृद्धा योजना, समेत आपातकालीन नंबर 1090, 112, 1076, 108, 102, 181, 1930 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक करने के साथ महिलाओं से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया। इस दौरान उप निरीक्षक शिवनाथ, महिला आरक्षी, कांस्टेबल सुशील, पूर्व प्रधान कृष्ण पाल, धर्मानंद वर्मा, कमलेश वर्मा, अरविंद वर्मा, रामदास गौतम, मुनीर, रमेश गौतम बजरंग, छोटू वर्मा सहित क्षेत्र की महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहीं।
Comments