श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय द्वितीय इन्ट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न
श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय द्वितीय इन्ट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न
बाराबंकी(उमेश यादव)। श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के इन्स्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में 15 अक्टूबर 2023 से चल रही 3 दिवसीय द्वितीय इन्ट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता बुद्धवार 18 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। इस मौके पर जजों के रुप में आमन्त्रित मुख्य अतिथि श्री चन्द्र पाठक, पूर्व जिला न्यायाधीश, एवं अन्य पांच लोगों की बैंच ने फाइनल राउंड की विजेताओं का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया। मूट कोर्ट को आर्डिनेटर अभिनव मिश्रा ने कुशल संचालन और टीमों में सामंजस्य का प्रदर्शन किया, आर ए ऋषिकेश, अर्चिता श्रीवास्तव, आदर्श मिश्रा, लक्ष्मण सिंह एवं अन्य 21 लोगों ने टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उपरोक्त निर्णायक मंडल एवं चांसलर इजी० पंकज अग्रवाल, प्रो० चांसलर इजी० पूजा अग्रवाल एवं वाइस चांसलर प्रो० डॉ डी० के० शर्मा ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए, उनको उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन, ने ऐसे शैक्षणिक माहौल के निर्माण हेतु , चांसलर, प्रो चांसलर, एवं बाइस चांसलर और मीडिया पार्टनर्स को धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता में विजेता के रूप में टीम आई एल एस 15 बीए एल एल बी(ऑनर्स) चतुर्थ वर्ष के विराट सिंह, साक्षी सिंह और शास्वत त्रिवेदी विजेता रहे, और वहीं उपविजेता के रूप में टीम आई एल एस 08 बीए एल एल बी(ऑनर्स) तीसरे वर्ष के अक्षिता मिश्रा, आयुष त्रिपाठी और निवेश पांडेय तथा टीम 09 बी बी ए एल एल बी (ऑनर्स) चतुर्थ वर्ष की श्रुति मिश्रा, हर्ष वर्धन, तथा तनुश्री यादव रही। सभा को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन ने क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन के लिए संस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कार्यक्रमों की सफलता को यूनिवर्सिटी के पाज़िटिव माहौल का असर बतलाया, और कहा कि बाकी कोर्सेज के प्रैक्टिकल की भांति विधि शिक्षण जगत में मूट कोर्ट ही वास्तविक प्रयोगशाला है जहां से निर्भीक, अनुशासित, व्यावहारिक एवं शिष्टाचार से युक्त कुशल एडवोकेट एवं न्यायाधीशो का निर्माण सम्भव है। उन्होंने संस्था में अध्ययनरत हाल में ही ज्यूडिशियरी परीक्षाओं में सफल 8 छात्र छात्राओं का उदाहरण छात्रों के सामने रख कर उनसे प्रेरणा लेकर आगे की तैयारी करने को प्रोत्साहित किया।
Comments