देवा मेला में स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

 देवा मेला में स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां




बाराबंकी(सरला यादव)।  मंगलवार को देवा मेला के आडिटोरियम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राधेश्याम गौड़ ने किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय धौरमऊ के छात्रों ने शिव तांडव, कर मैदान फतेह और अन्य गीत प्रस्तुत किये। यूपीएस कुरौली के छात्रों पर्यावरण नाटिका प्रस्तुत की। प्राथमिक विद्यालय तासपुर की छात्राओं ने,  छोटा बच्चा जान के हमको ना कोई आंख दिखाना रे, पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कंपोजिट स्कूल सरसौंदी के छात्रों ने बेखौफ जीना मुझे और उंगली पकड़ के चलना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए।  राजकीय बालिका इंटर कालेज देवा की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। पीएस मुजफ्फरमऊ के छात्रों ने जलवा जलवा और कस्तूरबा देवा की छात्राओं ने नगाड़े संग ढोल बाजे पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। रामसेवक इंटर कालेज के छात्रों ने प्रदूषण पर नाटिका प्रस्तुत की। दर्शकों ने तालियां बजा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी राम नरायण यादव , सुषमा सेंगर, डॉ सुविद्या वत्स, चंद्रभान सिंह, लक्ष्मी सिंह, ए आर पी जितेन्द्र यादव, प्रियंका सिंह, शीला सिंह आदि मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन