शिक्षा चौपाल में सम्मानित हुए निपुण छात्र व अभिभावक

 शिक्षा चौपाल में सम्मानित हुए निपुण छात्र व अभिभावक 




बाराबंकी(सरला यादव)। विकास खंड त्रिवेदीगंज की माह अक्टूबर 2023 की शिक्षा चौपाल ग्राम पंचायत भिलवल में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय भिलवल में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेन्द्र कुमार और ग्राम प्रधान प्रहलाद शरण जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया। बैठक में एआरपी शिवसागर सिंह ने बैठक के उद्देश्यों और उसकी महत्ता और रीड एलांग ऐप, दीक्षा ऐप निपुण लक्ष्य ऐप के संबंध में उपस्थित अभिभावकों  को जानकारी देने के साथ ही ऐप्स का डेमो करते हुए उन्हें डाउनलोड करने और प्रयोग करने की विधि भी अभिभावकों को बताई। एआरपी रेनू सिंह ने निपुण लक्ष्य, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिकाओं तथा डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग और स्टेशनरी हेतु अभिभावकों के खाते में सरकार द्वारा प्रेषित धनराशि की जानकारी देते हुए उसे बच्चों के हित में प्रयोग करने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं में सतत सुधार एवं संतृप्तीकरण हेतु माह जून 2018 से ऑपरेशन कायाकल्प के प्रारंभ की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से चरणबद्ध रूप से संतृप्त करने की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने, घर पर उनके शैक्षिक कार्यों की जांच करने तथा विद्यालय के अध्यापकों से लगातार संपर्क बनाए रखने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने  परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की दो सेट यूनिफॉर्म, जूता मौजा, स्वेटर, बैग और स्टेशनरी के लिए सरकार द्वारा अभिभावकों के खाते में प्रतिवर्ष डीबीटी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बारह सौ रुपए भेजे जाने की जानकारी देते हुए सभी अभिभावकों को यह धन कृषि या अन्य कार्यों में न खर्च करके सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों की आवश्यकताओं में व्यय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि आप सबके सहयोग के बिना बच्चों का अपेक्षित उन्नयन संभव नहीं है। बच्चों में अनंत क्षमताएं हैं। इन्ही बच्चों  में से योग्य शिक्षक, चिकित्सक, इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी राजनीतिज्ञ तथा कुशल कृषक  बन सकते हैं इसलिए आप सभी लोग  अपने बच्चों को उपयुक्त वातावरण और सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी अभिभावकों को इस हेतु शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को विद्यालय भेजने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाई अच्छी होती है तो निश्चित ही आपको हमारे परिषदीय विद्यालय की शिक्षा तुलनात्मक रूप से उससे अच्छी और उत्कृष्ट मिलेगी। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भिलवल के समस्त शिक्षकों द्वारा किए जा रहे हो कार्यों की प्रशंसा भी की। प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के बच्चों द्वारा अभिभावकों को प्रेरित करने वाला मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया एआरपी अनीता गुप्ता द्वारा प्रिंट रिच सामग्री,  निपुण सूची, निपुण तालिका, पुस्तकालय, खेल सामग्री और खेल गतिविधियों, आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालय से वापस घर जाने पर बच्चों के प्रति उनके उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। तथा प्राथमिक विद्यालय  मकनपुर के बच्चों ने डीबीटी पर लघु नाटक प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के निपुण बच्चों और अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं  महिला अभिभावकों को विद्यालय की संगीता यादव द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान प्रहलाद शरण जायसवाल ने ग्राम पंचायत में अवस्थित विद्यालयों में अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नोडल शिक्षक हेमन्त कुमार एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। शिक्षा चौपाल समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम आयोजिका संगीता यादव द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन