चिर्रा न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित
चिर्रा न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित
बाराबंकी। विकास खंड पूरेडलई के न्याय पंचायत चिर्रा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक कंपोजिट स्कूल चिर्रा में शासन के अनुसार आयोजित एजेंडे के तहत मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट नवीन कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई रमेश चन्द्रा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ राकेश द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार, प्रवक्ता व मेंटर लालचन्द्र एवं बीईओ रमेश चन्द्रा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। बैठक में दिसंबर 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर चर्चा की गई। निपुण बनाने हेतु एजेंडावार बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों द्वारा चर्चाएं हुई। बैठक में मुख्य रूप से डॉ राकेश यादव, मोहम्मद अशरफ, नोडल सतीश यादव, अंकित, जितेन्द्र प्रसाद, डॉ राम आशीष यादव, सज्जन कुमार एवं चिर्रा न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थिति रहें।
Comments