मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

 मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन





बाराबंकी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी को नमन, वीरों एवं वीरांगनाओ का वन्दन एवं सम्मान देने के लिए जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से अमृत कलश देश प्रेम की भावना के साथ भारत माता की जय एवं हाथों में तिरंगा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम में लाया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के वीर, वीरंगनाओ एवं अमर वीर बलिदानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित आकर्षक कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत से मिट्टी एवं अक्षत से भरा अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से लाये गये अमृत कलश को जनपद से अमृत कलश पूरे सम्मान के साथ पहुँचाया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में राज्यमंत्री, सांसद, जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति सहित सम्मानित जन प्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ राज्यमंत्री, सांसद, जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने सभी सम्मानित जन का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि  देश की माटी एवं वीरों का वन्दन करने का यह अभियान हम सभी के अन्दर देश के प्रति सम्मान, स्वाभिमान एवं अमर वीर बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली का जज्बा पैदा करता है। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिका एवं नगर पंचायत से आये हुए सम्मानित जनपदवासियों एवं जन प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का यह आयोजन सम्पूर्ण जनपदवासियों, मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन एवं देश भक्ति की भावना के साथ भारत माता एवं देश का सिर ऊँचा रखने वाले वीर क्रान्तिकारियों, अमर शहीदों एवं वीरांगनाओं के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि तथा उनके बलिदानों को याद करने का पवित्र मिशन है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी जनपदवासियों, जन प्रतिनिधियों एवं मातृ शक्ति का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड व नगर पंचायत से लायी गयी पवित्र माटी एवं अक्षत अमृत वाटिका के लिए मंगायी जा रही है। पूरी दुनिया में एक मात्र हमारे देश भारत को अपनी मॉ मानने वाले वीर क्रान्तिकारी सपूतों ने जो बलिदान दिया है उन्हीं की याद में अमृत कलश यात्रा का यह अभियान प्रत्येक विकास खण्ड व नगर पंचायत में चलाया जा रहा है। उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधि गणों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने माटी को नमन, वीरों का वन्दन एवं अमर वीर बलिदानियों की याद में मिट्टी एवं अक्षत को एकट्ठा कर देश भक्ति की भावना के साथ इस पवित्र कार्यक्रम में सहभागी बन रहे है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त ब्लाक प्रमुख सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन