डायट गनेशपुर में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण संपन्न

 डायट गनेशपुर में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण संपन्न




बाराबंकी(सरला यादव)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर में परिषदीय अध्यापकों को 5 दिवसीय जीवन कौशल स्वजागरूकता कौशल, पारस्परिक संबंध कौशल, भावना प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, समानुभूति, संप्रेषण कौशल को गतिविधियों के माध्यम से इस प्रकार सिखाया गया कि अपने विद्यालय के बच्चों में भी कौशलों से संबंधित गुण विकसित कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान डायट प्राचार्य हरिकेश यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वाहन करने में यह सभी कौशल योगदान देंगे। प्रभावी संप्रेषण, पारस्परिक संबंध कौशल, से हम अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को न केवल निपुण बनाएंगे बल्कि भाषा और गणित के ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक जीवन का पाठ इन कौशलों के माध्यम से पढ़ाएंगे। तनाव प्रबंधन के द्वारा जितना हम तनाव से दूर रहेंगे उतने बेहतर तरीके से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में मदद कर पाएंगे। प्रशिक्षण समन्वयक नवीन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, ने प्रशिक्षण को सभी के लिए उपयोगी व व्यावहारिक बताया। सैद्धांतिक विषयों से अलग यह प्रशिक्षण व्यक्ति के अंदर समानुभूति, भावना प्रबंधन, सीखना है जो विभिन्न परिस्थितियों में समन्वय करने में हमारी मदद करते हैं। प्रशिक्षण प्रभारी कीर्ति अवस्थी (डायट प्रवक्ता) द्वारा पूरे प्रशिक्षण का संचालन किया गया, संदर्भदाता अचला सिंह,  महेंद्र यादव, अमित राय  (डायट प्रवक्ता),  प्रीति वर्मा कंपोजिट विद्यालय टिकरिया देवा, लक्ष्मी सिंह कंपोजिट विद्यालय मनेरा बंकी, महिमा सिंह ज्ञानमती खेरा त्रिवेदीगंज, धर्मराज प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद सिरौली गौसपुर, ने  विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल की समझ विकसित करने में मदद की।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन