श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सीओ के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सीओ के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाराबंकी(उमेश यादव)। बुद्धवार को देवा रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सीओ डॉक्टर बीनू सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के महत्व के बारे में समझाते हुए सड़क के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने कामना की और उन्हें लाभकारी महत्वपूर्ण बातें बताई। सीओ ने बताया कि जो विद्यार्थी अपने साधन से आते हैं जैसे कोई मोटरसाइकिल, से तो कोई कार से आता है उन विद्यार्थियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है, अगर ट्रैफिक जाम है या काफी भीड़ के कारण साधन नहीं निकल पा रहे हैं तो कोई जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है थोड़ी देर में ही सही लेकिन सुरक्षित वह सलामत अपने गंतव्य तक पहुँचे। जो रोड पर फोन और एयर फोन का इस्तेमाल करके चलते हैं उनका ध्यान भटक जाता है और इसी के कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसीलिए सभी विद्यार्थियों को और सभी आम जनता के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है उनकी सुरक्षा स्वयं के ही हाथ में है। इसी क्रम में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के अध्यापकों द्वारा सीओ डॉक्टर बीनू सिंह को पौध देकर सम्मानित किया गया। इस पर क्षेत्राधिकरी ने कहा इसी पौधे की भाति सभी का जीवन हरा भरा रहे, गदिया कोतवाली नगर में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहां और पुलिस कर्मियों को भी हेलमेट पहनने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नियम कानून सभी के लिए हैं, और उनका पालन करना सभी का कर्तव्य है।
Comments