खंड विकास अधिकारी ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण
खंड विकास अधिकारी ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण
कटेहरी, अम्बेडकर नगर।
खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने पियारे पुर माडल शाप का निरीक्षण किया। छत स्तर तक निर्माण कार्य हो चुका है। कार्य प्रगति पर है। खंड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि समय से कार्य पूरा कर लिया जाए। इसके बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रतापपुर चमुरखा गौशाला का निरीक्षण किया गया। गौशाला में कुल 117 गोवंश संरक्षित पाये गये। जिसमें से 02 गोवंश बीमार पाये गये, जिसका इलाज पशु डाक्टर द्वारा किया गया है। भूषा, हरा चारा एवं पोषाहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
Comments