निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 बच्चों के नेत्र का हुआ परीक्षण
निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 बच्चों के नेत्र का हुआ परीक्षण
लखनऊ। रायबरेली जिले में, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी आई हॉस्पिटल एवं रायन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों के लिए एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। शिविर में कुल 450 बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया। इस मौके पर वरिष्ट चिकित्सक डॉ. रश्मि रंजन ने बच्चों में होने वाली नेत्र समस्याओ के बारे में जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल मिस सदफ खान ने आगे भी इस तरह के नेत्र शिविर करने का अनुरोध किया। इन्दिरा गांधी आई हॉस्पिटल के मैनेजर सचिन कुमार ने हॉस्पिटल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। यह शिविर यतींद्र, रुबीना, लक्ष्मी सिंह एवं आलम खान के सहयोग से आयोजित किया गया।
Comments