जीजीआईसी देवा की छात्राओं ने किया थाने का विजिट
जीजीआईसी देवा की छात्राओं ने किया थाने का विजिट
बाराबंकी। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी की छात्राओं को प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देवा का भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने थाने की कार्यप्रणाली और थाने को देखा, थाना इंचार्ज पंकज सिंह ने छात्राओं को थाने की गतिविधियों को बताया इस अवसर पर रचना सान्याल, कंचन दुबे, सरोज सहायक अध्यापक सहित विद्यालय की छात्राएं रही मौजूद और थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।
Comments