एक्शन एड और यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना किशोरी समूह और बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा

 एक्शन एड और यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना किशोरी समूह और बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा 



बाराबंकी। शनिवार  28 अक्टूबर 2023 को विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत मंजीठा में, यूनिसेफ द्वारा संचालित एक्शन एड नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यालय महिला प्रवेश से बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी प्रियंका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, अभिभावक, एसएमसी, किशोरी के साथ फोकस ग्रुप डिस्कशन के संदर्भ में गांव के हितधारकों के साथ समूह केंद्रित वार्ता शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकार के विषय पर बैठक का आयोजन जिसका उद्देश्य है कि सभी प्रतिभागी यह संकल्प लें कि उनके घर या पड़ोस में बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चों पर किसी भी तरह कि हिंसा न हो।

जिला समन्वयक मीना पाल द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी के दुष्परिणाम पर चर्चा की गई एवं बच्चों पर हो रही हिंसा को लेकर उन्हें जागरूक किया गया तथा उन्हें ग्रामीण स्तरीय बाल संरक्षण समिति के बारे में जानकारी दी गयी तथा उसके गठन का उद्देश्य के बारे में बताया गया उसके पश्चात उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं बाल श्रमिक विद्या योजना, बाल सेवा योजना एवं संत रविदास सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गयी तथा महिला किशोरियों और बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के विषय में चर्चा की गयी। वहीं किशोरी समूह बनाने के उद्देश्य एवं उनके दायित्व को बताया गया। उसके पश्चात निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई।

1. शिक्षा अधिकार

2. बाल अधिकार

3. सामाजिक सुरक्षा योजना

4. विद्यालय प्रबंधन समिति की चुनाव जिम्मेदारी भूमिका जवाबदेही

5. विद्यालय विकास योजना

6. बाल मैत्रिक विद्यालय

7. लिंग भेदभाव 

8. मिशन शक्ति मिशन वात्सल 

9. हेल्पलाइन नम्बर 

इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी तथा ग्राम पंचायत मजीठा के ग्राम प्रधान से बाल संरक्षण समिति तथा बताया गया कि किशोरी समूह विद्यालय प्रबंधन समिति वार्ड सदस्य आशा आंगनबाड़ी तथा अध्यापक का एक ग्रुप बनाया जाए जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पोषण बाल मजदूरी बाल विवाह घरेलू हिंसा मानव तस्करी बाल तस्करी इत्यादि मुद्दों गम्भीरता से चर्चा हो। उन्होंने आश्वासन तथा भरोसा दिया कि सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम अपने तथा गांव के आस पड़ोस के गांव में बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चों पर किसी भी तरह की हिंसा ना हो बच्चों और किशोरियों के लिए गांव में सुरक्षित वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे और प्रियंका मैम के द्वारा मिशन शक्ति के तहत सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

ज्वैलरी की दुकान से चोरी के मामले में बसखारी पुलिस ने ज्वैलरी सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार, भरत लाल की दुकान से हुई थी चोरी

भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, भीम आर्मी के जिला सचिव रजत आर्य ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा देने की मांग की

आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार कब्जे से लूट के 42,150 रु0 नकद बरामद, अंकित यादव उर्फ टोनी पुत्र हरिशचन्द नि0ग्राम मधुबाना थाना जहागीरगंज तथा संतोष प्रजापति पुत्र स्व0 झिनकू प्रजापति नि0 लखनडीह थाना जहागीरगंज मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार