खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र के निर्देशन में विकास खंड त्रिवेदीगंज गढ़ रहा है नित नई सफलता

 खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र के निर्देशन में विकास खंड त्रिवेदीगंज गढ़ रहा है नित नई सफलता 



बाराबंकी। रविवार को आयोजित जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में विकास खंड त्रिवेदीगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। नवाचारी खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज जैनेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व और प्रेरणास्रोत से विकास खंड त्रिवेदीगंज को एक और नई उपलब्धि प्राप्त कर उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ के प्रधानाध्यापक विजय कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्यरत रसोइया राजू गिरी ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय और विकास खंड का मान बढ़ाया है।बताते चले की रविवार को जनपद के समस्त विकास खंड से रसोइयों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया किया था जिसमें त्रिवेदीगंज से रसोइया राजू गिरी ने भी हिस्सा लिया था। जिन्हें जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और साथ ही पच्चीस सौ रुपए की धनराशि और सम्मान पत्र से नवाजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पी एम पोषण का कार्य देख रहे कार्यालय सहायक अनुपम अवस्थी विकास खंड के प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत समस्त रसोइयों का इस तरह के आयोजन में हौसला बढ़ाते रहते है। नोडल शिक्षक हेमन्त कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप गुप्ता आदि शिक्षको ने रसोइया राजू गिरी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन