कौशल प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सबल व सशक्त बने महिलाएं : सहरिश सिद्दीकी
कौशल प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सबल व सशक्त बने महिलाएं : सहरिश सिद्दीकी
रक्षाबंधन पर्व पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल का महिलाओं हेतु स्वावलंबन की दिशा में बढ़ते कदम
लखनऊ। रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) तृतीय वाहिनी लखनऊ द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती, नगर लखनऊ व देवी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वाहिनी परिसर में निवास करने वाले सुरक्षा कर्मियों के महिला परिवारीजनों हेतु कौशल प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर सहरिश सिद्दीकी ने महिला स्वावलंबन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि वे कौशल प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से और अधिक सबल व सशक्त बन अपनी एक विशेष पहचान बनाएं। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया प्रारम्भ में 40 महिलाओं को 105 दिवसीय असिटेंट ड्रेस मेकर व ब्यूटी केयर असिस्टेंट का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि महिलाएं कौशल प्रशिक्षण के साथ ही इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से उच्च शिक्षा प्राप्त करें क्योंकि शिक्षा और कौशल दोनो एक दूसरे के पूरक हैं। देवी फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक अविनाश मिश्रा ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यकम का मुख्य रूप से समन्वयन, संचालन आभार आरपीएसएफ के एडज्यूटेंट मोहम्मद असलम ने किया। कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर और महिलाओं ने सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों को राखी बांध कर देश की सुरक्षा हेतु पुनः संकल्पित किया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नलाल सहित लगभग 100 लोग उपस्थित रहे।
Comments