पूर्व मंत्री अजय राय को मिली उ.प्र की कमान, जश्न में डूबे सुल्तानपुर के कांग्रेसी मिठाई खिलाकर दी एक दूसरे को बधाई



अजय राय के नेतृत्व में यूपी में लहराएगा कांग्रेस का परचम : अभिषेक सिंह राणा



रिपोर्ट बृजेश तिवारी, सुल्तानपुर। 


सुल्तानपुर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नवनियुक्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर शुक्रवार को सुल्तानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर  दर्ज़नों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं ने जश्न मनाया गया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए खुशी का इजहार करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित किया। ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री अजय राय को उत्तर प्रदेश काग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, वह दो बार वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर उनको उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा पूर्व मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक क्रांतिकारी तेवर का संघर्षशील एवं जुझारू प्रदेश अध्यक्ष मिला है,जो अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाहन करते हैं। वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री अजय राय को संगठन चलाने का अच्छा खासा अनुभव है। निश्चित रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री अजय राय बेहतर परिणाम देंगे। अजय राय राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मलिकार्जुन खरगे की अपेक्षा के रूप उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र लक्ष्मीकांत मिश्र विनोद तिवारी तेज बहादुर पाठक ,सुब्रत सिंह (सनी), सुनील सिंह चौहान ओम प्रकाश त्रिपाठी कुमारी निकले सरोज मानिकचंद श्रीवास्तव, मानस तिवारी रामचंद्र मिश्रा महेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन