संयुक्त खंड विकास अधिकारी ने किया पंचायत भवन का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,आलापुर अंबेडकर नगर।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के निर्देश के क्रम में संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव द्वारा विकासखंड रामनगर के रामनगर महुअर पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पंचायत सहायक उपस्थित मिली। VLE की सुविधा सुचारू रूप से चलती मिली। मौके पर समूह सखी भी उपस्थित रही। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन पर 10:00 से 5:00 तक अनिवार्य रूप से पंचायत सहायक उपस्थित रहे तथा आम जनमानस को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कमी ना रखी जाए।
Comments