जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ




बाराबंकी। गुरुवार 24 अगस्त को यूआरसी नगर क्षेत्र में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राथमिक स्तर पर एक एआरपी और एक ट्रेनर स. अ. जूनियर स्तर पर दो एआरपी और एक ट्रेनर स. अ. कुल 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन के सम्बन्ध में एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पांडे ने बच्चों के विशेष प्रशिक्षण पर चर्चा की। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित लक्ष्मी सिंह, पवन कुमार, सीमा सालवानी, राघवेन्द्र सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को पी. पी. टी. के माध्यम से विस्तृत रूप से चर्चा की। स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा, राज नारायण, सलीमुददीन, मुकेश बाजपाई, निर्मल कुमार ने समर्थ ऐप एवं शारदा ऐप के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन