कांवड़ियों के द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने किया स्वागत
अंबेडकरनगर।
नागपंचमी के पर्व के अवसर पर कांवड़ में भरकर लायें गये पवित्र गंगाजल से कांवड़ियों ने अपने अपने क्षेत्र में स्थित शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए पुजा आराधना कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। इससे पूर्व रविवार की शाम तक अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचे कांवड़ियों दल के लोगो ने भक्तिमय धुनों व बोल-बम के गगनभेदी नारों के बीच ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाल कर बाजार व कस्बों में भ्रमण किया।भ्रमण करते हुए हज़ारों की संख्या में कांवड़ियों दल जब नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी बाजार में पहुंचा तो कांवड़ियों के द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभा यात्रा पर चेयरमैन ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। कांवड़ियों के स्वागत एवं पुष्पवर्षा के लिए क्षेत्र में कई मंच बनाए गए थे। जिस पर पुष्प वर्षा के साथ जलपान व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। पुष्प वर्षा के दौरान मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के साथ नगर पंचायत के सभासद एवं काफी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद थे। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान रात दिन सड़कों पर गस्त करते नजर आए।वहीं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, उपजिलाधिकारी टांडा विनय कुमार, क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर थाना बसखारी जेपी सिंह यादव निगरानी करते रहे।ऐतिहासिक कावड़ यात्रा की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने व्यवस्था में लगे प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियो, सभासदों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं,सहयोगियों एवं कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments