राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने टांडा नगर मनाया रक्षाबंधन उत्सव
राष्ट्र में समाज की रक्षा के लिए संकल्प का उत्सव है_जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ जी
प्रवीण तिवारी,अम्बेडकर नगर।
सरस्वती शिशु मंदिर टांडा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके विचार परिवार के सामाजिक संगठनों ने मिलकर समरसता के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन उत्सव को बड़े हर्ष के साथ मनाया,
इस मौके पर मुख्य वक्ता दशरथ कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा संघ द्वारा मनाए जाने वाले छह उत्सवों मे रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में 6 उत्सवों के क्रम में चतुर्थ स्थान पर आता है यह उत्सव रक्षा का संकल्प दिलाता है रक्षाबंधन सिर्फ भाई - बहन का ही उत्सव नहीं है अपितु राष्ट्र व समाज की रक्षा का भी संकल्प लिया जाता है इसलिए परम पवित्र भगवान ध्वज को रक्षा सूत्र बांधते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशाल हिंदू समाज को जागृत करने के लिए रक्षाबंधन जैसे उत्सव को प्रतिवर्ष मानता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू समाज के इस गौरवशाली एवं भावना प्रधान पर्व को व्यक्तिगत स्तर के स्थान पर सामाजिक स्तर पर मनाने की परंपरा डाली है कार्यक्रम की अध्यक्षता टांडा नगर के समाजसेवी विषु सलूजा ने किया । इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शैलेंद्र, जिला कार्यवाह अखिलेश, सह जिलाकार्यवाह हेमंत, नगर व खण्ड प्रचारक शनि, शिशु मन्दिर प्रधानाचार्य राम सुंदर, सक्षम जिलाध्यक्ष मानस वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता,प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता, घिसियावन मौर्य, अनुराग जयस्वाल आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
Comments