बीईओ की कलाई पर बच्चों ने बांधा रक्षासूत्र, मिला आशीर्वचन
बीईओ की कलाई पर बच्चों ने बांधा रक्षासूत्र, मिला आशीर्वचन
सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चें स्टार ऑफ द मंथ से हुए सम्मानित
मसौली, बाराबंकी(राम सरन मौर्या)। विकास खण्ड मसौली के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। बुद्धवार को विकास खण्ड मसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज, करपिया, बडगांव, इचौलिया, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर सरैया, सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों ने शून्य निवेश आधारित राखियों को शिक्षकों की मदद से तैयार कर रक्षाबंधन पर्व मनाया। तो उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज के बच्चों द्वारा तैयार राखियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने अपनी कलाई में बंधवाई। भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को जन्मदिन के अवसर पर बर्थ डे चाइल्ड व अगस्त माह में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया और बच्चों को आशीर्वचन देकर उपहार भी भेंट किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments