ग्राम पंचायत विमावल में 19 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
ग्राम पंचायत विमावल में 19 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
सचिव गिरीश चौधरी ने कार्ड धारकों को किया जागरूक
पंचायत सहायक को तत्काल सभी लोगों के कार्ड बनाने के दिए गए निर्देश
आलापुर अंबेडकर नगर।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार रामनगर विकासखंड के विमावल गांव में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान श्याम जी तिवारी ने बताया कि गांव में छूटे हुए लोगों के कार्ड बनाने के लिए घर-घर जाकर गोल्डन कार्ड के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वह पंचायत भवन पर पहुंचकर गोल्डन कार्ड बनवा ले।
पंचायत सहायक द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गांव के सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि गांव के लोग आयुष्मान कार्ड के लाभ से ठीक से परिचित नहीं है इसलिए मैंने लोगों को जानकारी दी और पंचायत भवन पर बैठकर उनका गोल्डन कार्ड बनवाया।अश्विनी, महेंद्र, अरविंद, सुधा, अभिषेक, सभा नारायण, राकेश, रामजतन, गुंजन, शिवराम, नीतीश कुमार, मुन्नी देवी, सुशीला देवी, सरस्वती देवी, नंदलाल, इस्रावती देवी समेत कुल 19 लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड आज बनाया गया।
आयुष्मान कार्ड : क्या है पूरी योजना
आपको बता दैं कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर
आई है जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड
सरकरी अथ्वा प्राइवेट, किसी भी अस्पताल में जाकर पांच लाख
तक का इलाज़ मुफ्त में करवा सकता है। इस योजना में 10 करोड़
लोगों को 1350 तरह की बीमारियों का इलाज़ मुफ्त में दिया जा
रहा है।
कौन ले सकता योजना का लाभ
आयुष्मान भारत योजना के
तहत पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके
अंतर्गत वह परिवार सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का
मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
Comments