रक्षा बंधन त्योहार पर अहिरौली थाने के पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया





अम्बेडकर नगर।

जनपद में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटेहरी स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा रक्षा बंधन पर कार्यक्रम अहिरौली थाने पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ मनाया। बी के साधना राखी के आध्यात्मिक भाव का स्पष्टीकरण किया। ईश्वरीय संदेश सुनाया और बताया कि सच्ची राखी एक परमात्मा ही सबको बांधता है और वही हमारी सबकी रक्षा करता है और रक्षा बंधन पवित्र बंधन है, जो भाई बहन का बंधन प्यार रक्षा और पवित्रता का संदेश देता है। बी के सुमन दीदी ने बताया आज के समय में सभी रिश्ते कैसे पवित्र हो रहे हैं और परमात्मा ज्ञान सबको पावन बनाता है। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।


बी के सुमन ने अपने केंद्र संचालक के साथ महिलाओं और बालिकाओं समाजसेवियों सहित गणमान्य लोगों के कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन। इस बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।


उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए हैं, लेकिन ब्रह्मा कुमारी आश्रम की बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बदले में महंगे उपहार न लेकर केवल मात्र भाइयों की आने जीवन से बुरी आदतें छोड़ने का वचन लेती हैं। इस उत्सव में कटेहरी केंद्र की माताएं बहनें और भाई मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन