रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट, बाजारो ओर सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस बल की तैनाती




प्रवीण तिवारी, अम्बेडकरनगर । 


जनपद में सुरक्षा के मद्देनजर अंबेडकर नगर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। ताकि भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन में कोई किसी भी प्रकार से भंग न डाल सके इसके लिए बकायदा अलग अलग इलाकों में सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है।

भाई बहन के अटूट रिश्ते व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को लेकर एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता व कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।


रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर समस्त जिला पुलिस जहां सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है, वहीं असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने तथा उन पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस ने बाजारों में अपनी गश्त भी तेज़ कर दी है। सीओ सिटी सुरेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में लेडी सिंघम प्रियंका मिश्रा,कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय मय पुलिस फोर्स सहित थाना अकबरपुर क्षेत्र के बाज़ारों व अन्य मार्गो पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चला कर नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विशेष सावधानी व चौकसी रख कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई हैं.

एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि अपराधिक, शरारती एवं उपद्रवियों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनके किसी भी मंसूबे को अम्बेडकरनगर पुलिस सफल नहीं होने देगी। पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद व सदैव तत्पर है। अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील भी की गई है कि रक्षाबंधन के त्योहार को शांति पूर्वक मनाते हुये अम्बेडकरनगर पुलिस का सहयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन