संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर ने परखी पंचायत भवन की हकीकत
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, आलापुर अंबेडकर नगर।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के निर्देश के क्रम में संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार यादव ने मसेना मिर्जापुर पंचायत भवन पर शाम 4 बजे पहुंच कर जायजा लिया। पंचायत भवन में पंचायत सहायक प्रतिभा जायसवाल मौजूद रही। शौचालय केयरटेकर उर्मिला भी उपस्थित पाई गई। पंचायत सहायक द्वारा आज कोई भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया है इस हेतु संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। वही सामुदायिक शौचालय में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम पाई गई। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक सुचारू ढंग से पहुंचाया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि छम्य नहीं है।
Comments