रूचिपूर्ण पद्धति अपनाए जिससे बच्चे ज्यादा सीख सके : जैनेन्द्र कुमार

 रूचिपूर्ण पद्धति अपनाए जिससे बच्चे ज्यादा सीख सके :  जैनेन्द्र कुमार



बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज की  न्याय पंचायत दहिला की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पट्टिय्याकू्ब में खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई  सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया उसके बाद बच्चो के द्वारा स्वागत गीत प्रतुस्त किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षको में हौसला अफजाई करते हुए कहा की बच्चो में सीखने की चाहत ज्यादा होती है इसलिए रूचिपूर्ण पद्धति अपनाए जिससे बच्चे ज्यादा सीख सके। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर द्वारा गतिविधि पर चर्चा की। प्राथमिक विद्यालय दहिला की शिक्षिका दीप्ति सिंह का टी एल एम प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय रहा। नोडल शिक्षक संकुल हेमन्त कुमार द्वारा बच्चों की उपस्थिति के बारे में बताया गया कि बच्चो से अगर आत्मीय संबंध नहीं है तो बच्चा स्कूल में ज्यादा नहीं रुकता है। इसके विपरीत अगर बच्चा शिक्षक से जुड़ाव से महसूस कर रहा है तो वह नियमित स्कूल पढ़ने आएगा। अन्त में कंपोजिट विद्यालय धौरहरा के शिक्षक हरेराम पटेल ने विज्ञान विषय पर छोटे छोटे पहलुओं पर फोकस किया और शिक्षको को जागरूक किया। इस मौके पर एआरपी अंग्रेजी डॉ अनीता गुप्ता, संकुल शिक्षक जूली, इसरार अहमद, नीलम दीक्षित, राजेश कुमार वर्मा, सरिता रावत, अर्चना द्विवेदी, गोपाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे शिक्षक संकुल बैठक की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय पट्टियाकूब की प्रधानाध्यापक ऊषा सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन