माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न




बाराबंकी(उमेश यादव)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का विज्ञान और अंग्रेजी विषय आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 26 से 29 अगस्त 2023 को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ओ पी त्रिपाठी  जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रयोग आधारित एवं बच्चों के आसपास के परिवेश से विषय वस्तु को जोड़ते हुए शिक्षण कार्य करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य हरिकेश यादव द्वारा गतिविधि आधारित एवं टी. एल. एम. के प्रयोग द्वारा शिक्षक शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार, प्रवक्ता आनंद कुमार यादव, जहीर अहमद, राहुल सिंह सूर्यवंशी, महेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे।विज्ञान विषय हेतु  संदर्भदाता कुमार नंदन प्रधान एवं अभय प्रताप एवं अंग्रेजी विषय हेतु श्रीमती नीलम देवी, श्रीमती अंजुम फरहीन  एवं अतुल प्रकाश  वर्मा  के द्वारा कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन