बेसिक के अध्यापक नीरज अग्निहोत्री माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को दे रहे हैं आईसीटी की ट्रेनिंग

 बेसिक के अध्यापक नीरज अग्निहोत्री माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को दे रहे हैं आईसीटी की ट्रेनिंग 



लखनऊ(उमेश यादव)। विकास खंड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय जौरास के सहायक अध्यापक नीरज अग्निहोत्री ने माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को आईसीटी की ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहें है। इसके तहत, कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य द्वारा नीरज अग्निहोत्री को एक विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही, इस पहल को सफल बनाने के लिए तीन अन्य विशेषज्ञ डॉ विनय पाठक, श्रीमती निशा सिंह एवं अनुपम चौधरी भी नियुक्त किए गए हैं। इस पहल के अंतर्गत, विभिन्न जिलों के माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को नवीनतम आईसीटी, शैक्षणिक उपकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट, डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को एक नई और प्रभावी शिक्षा पद्धति के लिए तैयार करने का उद्देश्य रखता है, जिससे वे विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर सकें। आईसीटी और शैक्षणिक उपकरणों का प्रयोग शिक्षा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को आधुनिक और इंटरैक्टिव पाठ्यक्रम वितरित करने, छात्रों के सामरिक और नवाचारी रूप से सोचने को प्रोत्साहित करने, और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का माध्यम बनाता है। इसके अलावा, आईसीटी की ज्ञान और कौशल का संचार करने से शिक्षकों को छात्रों के साथ तुलनात्मक और सहज संवाद स्थापित करने में भी मदद मिलती है। छात्रों को इंटरैक्टिव शिक्षा साधनों के माध्यम से विद्यार्थी केंद्रित और सहयोगी शिक्षा प्रदान की जा सकती है, जो उनकी सृजनात्मक और विचारशीलता को संवार्धित करने में मदद कर सकती है। कॉलेज ऑफ एजुकेशन, प्रयागराज ने इस पहल के लिए नीरज अग्निहोत्री को विशेषज्ञ के रूप में चुना है, जिन्हें आईटी और अद्यतन शिक्षा के क्षेत्र में विस्तृत ज्ञान है। वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करेंगे और शिक्षकों को नवीनतम तकनीकी और विशेषज्ञता को अद्यतित रखने में मदद करेंगे।नीरज अग्निहोत्री ने बताया कि आईटी और डिजिटल तकनीकी उपकरणों का उपयोग शिक्षा क्षेत्र में भूमिका बदल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन