मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल- 102 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल धारकों को सूचित किया गया





अम्बेडकरनगर

          


जनपद अम्बेडकरनगर के  विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय पर गठित  मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से *कुल-102 अदद मोबाइल ( कीमत करीब 20 लाख 40 हजार रूपये ) को बरामद* कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया ।     

                                


Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन