आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित
बाराबंकी। शनिवार 26 अगस्त को यूआरसी नगर क्षेत्र में चल रहे आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने बड़े मनोयोग से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर पर एक एआरपी और एक ट्रेनर स. अ. जूनियर स्तर पर दो ए. आर. पी. और एक ट्रेनर स. अ. कुल 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पांडे ने भी प्रमाण पत्र वितरित किया और अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों से विकास खंड स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से कराने और जो भी यहां सिखाया गया है। वैसे ही सभी नोडल टीचर्स शारदा आउट ऑफ स्कूल को विस्तार रूप से बताने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षक लक्ष्मी सिंह, पवन कुमार, सीमा सालवानी, राघवेन्द्र सिंह स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा, राज नारायण, सलीमुददीन, निर्मल कुमार उपस्थित रहे।
Comments