विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिये मेजरमेंट कैम्प आयोजित

 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिये मेजरमेंट कैम्प आयोजित




बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत आज दिनांक 22 अगस्त को बीआरसी फतेहपुर में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण हेतु मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशानुसार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में तहसील फतेहपुर के 3 विकास खंड  फतेहपुर, सूरतगंज व निन्दूरा से आये 210 बच्चों का एल्मिको कानपुर से आई टीम राकेश कुमार पीएंडओ अशोक प्रताप सिंह आडियोलाजिसट वैभव शुक्ला डाटा मैन द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें से 20 बच्चों को कान की मशीन, 35 बच्चों को एम आर किट  40 बच्चों को ट्राई साइकिल 20 बच्चों को ब्रेल किट, 30 बच्चों को व्हील चेयर, 20 बच्चों को रोलेटर, 20 बच्चों को बैशाखी 10 बच्चों को कैलीपर के लिए कुल 175 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इन बच्चों को 9 नवंबर को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसी क्रम में 23 अगस्त को तहसील हैदरगढ़ में मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा, राज नारायण, निर्मल कुमार, अरविंद मिश्रा, सलीमुददीन, शिवम वर्मा, सविता नंद मिश्रा,  मुकेश बाजपाई, शंभू दयाल, शैलेंद्र सिंह, रितु पटेल ने कैम्प को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन