न्याय पंचायत बेलहरा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित
न्याय पंचायत बेलहरा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित
बाराबंकी। विकास खंड फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय भटुवामऊ में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार और एआरपी कमलेश कुमार द्वारा मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ करते हुए राज्य परियोजना द्वारा निर्धारित एजेंडे के क्रम में सभी विद्यालयों से समस्याएं और सुझाव लिये गये। तथा प्रा. वि. बिहुरी की शिक्षिका श्रीमती स्नेहा बैसवार द्वारा और कम्पोजिट विद्यालय सिंघहा के शिक्षक विमल द्वारा शैक्षिक प्रस्तुतीकरण किया गया, टीएलएम निर्माण पर कार्य, प्रेरणा पोर्टल, डीबीटी ऐप, समर्थ एप निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप पर सूचना अपडेट तथा एप पर कार्य करने की स्थिति पर चर्चा, निपुण मिशन को सफल बनाने के लिए संकुल शिक्षकों द्वारा नवीन टी एल एम और विचारों का आदान प्रदान किया गया। बैठक में न्याय पंचायत बेलहरा के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments