ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में लगाई गई ग्राम चौपाल

 ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में  लगाई गई ग्राम चौपाल 

ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता रहे मौजूद




रामनगर अंबेडकर नगर। 

25 अगस्त दिन शुक्रवार को विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा मदुवाना मे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने सर्वप्रथम सरकार की योजनाओं की जानकारी  ग्राम वासियों के साथ साझा की। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विकास विभाग सहित समूह एवं आंगनबाड़ी, एएनएम के द्वारा सरकार के योजनाओं की जानकारी चौपाल में गांव वासियों को दी गई। सचिन ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक का लाभ बीमार होने पर आयुष्मान कार्ड धारक को मिलता है। इसलिए  जिनका नाम आयुष्मान कार्ड की सूची में है वह जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा ले। गांव के लोगों ने आवास व शौचालय की मांग की जिसे सचिव द्वारा बताया गया कि शौचालय हेतु आवेदन ऑनलाइन करवाना होगा  एवं आवास के लिए भी संबंधित फार्म भरकर प्रधान के माध्यम से  विकासखंड में जमा करवा दिया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन